जयपुर, 14 मई (भाषा) राजस्थान के झुंझुनूं जिले के सिंघाना थाना क्षेत्र में मंगलवार को हरियाणा पुलिस से घिरा देखकर एक ईनामी वांछित बदमाश ने खुद को गोली मार ली जिससे उसकी मौत हो गई।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि हरियाणा पुलिस की विशेष टीम ने एक सूचना के आधार पर चरखी दादरी के कल्याण गांव निवासी बदमाश संजय ऊर्फ भेडिया को पकड़ने के लिये सिंघाना के मेहराणा में दबिश दी थी।
उन्होंने बताया कि पुलिस से खुद को घिरा देखकर बदमाश संजय खेतों में भागने लगा और बचने के लिये उसने हवाई फायर किये, लेकिन चारों तरफ से घिरने पर खुद को गोली मार ली।
उन्होंने बताया कि घटना के बाद उसे अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बदमाश लूट, अपहरण सहित अन्य कई मामलों में वांछित था।
उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। परिजनों को सूचित कर दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
भाषा कुंज संतोष
संतोष
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)