अमृतसर में पुलिस की जवाबी कार्रवाई में मारा गया गैंगस्टर |

अमृतसर में पुलिस की जवाबी कार्रवाई में मारा गया गैंगस्टर

अमृतसर में पुलिस की जवाबी कार्रवाई में मारा गया गैंगस्टर

:   Modified Date:  October 30, 2024 / 04:52 PM IST, Published Date : October 30, 2024/4:52 pm IST

अमृतसर, 30 अक्टूबर (भाषा) अमृतसर में पुलिस हिरासत से भागने की कोशिश के दौरान बुधवार को एक गैंगस्टर को गोली मार दी गयी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि यह घटना उस समय हुई, जब गैंगस्टर और एक अन्य आरोपी को हत्या के एक मामले में कुछ बरामदगी करने के लिए यहां एक स्थान पर लाया गया था।

पुलिस ने बताया कि गैंगस्टर गुरशरण और पारस को कुछ वस्तुओं की बरामदगी करने के लिए अमृतसर में एक स्थान पर ले जाया गया था, तभी दोनों गैंगस्टर ने झाड़ियों में छिपाकर रखी बंदूक उठा ली और भागने की कोशिश करते हुए अमृतसर ग्रामीण पुलिस कर्मियों पर गोलियां चलायीं।

पुलिस ने बताया कि पुलिसकर्मियों ने भी आत्मरक्षा में गोलियां चलायीं, जिसमें गुरशरण की मौत हो गयी जबकि पारस नदी में कूद गया और भाग गया।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पारस को पकड़ने के लिए तलाश अभियान चलाया जा रहा है।

पुलिस उप महानिरीक्षक सतेंद्र सिंह ने एक बयान में बताया कि गैंगस्टर को एक स्थान पर ले जाया गया था। पुलिस को दिए उसके बयान के अनुसार, उसने वहां हथियार छिपाकर रखे थे।

उन्होंने बताया कि दोनों गैंगस्टर ने अचानक पुलिस अधिकारियों को धक्का दिया और भागने लगे। उन्होंने पुलिस दल पर गोलियां भी चलायीं। उन्होंने ये हथियार झाड़ियों में छिपाकर रखे थे।

सिंह ने बताया कि आरोपियों को हत्या समेत कई आपराधिक मामलों के सिलसिले में पकड़ा गया था।

भाषा गोला सुभाष

सुभाष

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)