Gangster arrested for running online body trade den

ऑनलाइन सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 5-10 हजार में होती थीं बुक.. 4 युवतियों के साथ सरगना गिरफ्तार

Gangster arrested for running online body trade den देह व्यापार का ऑनलाइन अड्डा चलाने वाला सरगना गिरफ्तार

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:49 PM IST
,
Published Date: October 13, 2021 3:49 pm IST

नोएडा, 13 अक्टूबर (भाषा) थाना सेक्टर 24 पुलिस और गौतम बुद्ध नगर की मानव तस्करी पर नजर रखने वाली टीम ने ऑनलाइन देह व्यापार का अड्डा चलाने वाले एक व्यक्ति और चार लड़कियों को हिरासत में लिया है।

पढ़ें- बाघों के बाड़े में दाखिल हो गया डॉगी, सामने एक साथ 5 बाघ आने के बाद भी नहीं भागा.. वीडियो वायरल

पुलिस उपायुक्त (महिला सुरक्षा) वृंदा शुक्ला ने बताया कि उन्हें काफी दिनों से सूचना मिल रही थी कि कुछ लोग गौतम बुद्ध नगर में ऑनलाइन देह व्यापार का अड्डा चला रहे हैं।

पढ़ें- सीएम बघेल ने रतनपुर के मां महामाया मंदिर में की पूजा, प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की 

उन्होंने बताया कि एक सूचना के आधार पर मानव तस्करी निगरानी टीम के प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह और थाना सेक्टर 24 पुलिस ने सेक्टर 52 के पास से आरोपी सलमान को गिरफ्तार किया।

पढ़ें- बाघों के बाड़े में दाखिल हो गया डॉगी, सामने एक साथ 5 बाघ आने के बाद भी नहीं भागा.. वीडियो वायरल

उन्होंने बताया कि इसके पास से देह व्यापार में संलिप्त चार लड़कियों का भी पता चला है। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार सलमान ने पुलिस को बताया कि देह व्यापार के लिए वह ऑनलाइन बुकिंग करता है तथा लड़कियों को ग्राहकों के साथ भेजता है।

पढ़ें- बाल्टी-मग्गा लेकर घूम रहीं करीना कपूर, क्या खरीददारी करने हैं निकलीं? तस्वीरें सोशल मीडिया में हो रही वायरल 

उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि वह एक लड़की का सौदा पांच से 10 हजार रुपये में करता था। उसके पास से मोबाइल फोन और एक लग्जरी कार बरामद हुई है।

 

 

 
Flowers