अमृतसर: Gangster Amritpal Encounter पंजाब के अमृतसर में एक बार फिर पुलिस और आतंकियों के बाद मुठभेड़ हुई है। इस दौरान पंजाब पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने गोलीबारी में एक गैंगस्टर मारा गिराया है। गैंगस्टर की पहचान अमृतपाल सिंह उर्फ अमरी उर्फ लैंबरी निवासी भंगवा जंडियाला गुरू के रूप में हुई है। इस दौरान पंजाब पुलिस का एक कर्मचारी घायल हुआ है। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि आरोपी चार हत्या व हत्याओं के प्रयास के मामलों में शामिल था।
Gangster Amritpal Encounter अधिकारियों ने बताया कि अमृतपाल सिंह को दो किलो हेरोइन की बरामदगी के लिए जंडियाला गुरु ले जाया गया था, तभी उसने वहां छिपाई गई पिस्तौल से पुलिस पर गोली चला दी और भागने की कोशिश की। सिंह को मंगलवार को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने कहा कि जवाबी कार्रवाई में आरोपी की मौत हो गई और घटना में एक अधिकारी घायल हो गया। पुलिस ने बताया कि अमृतपाल पर हत्या, हत्या के प्रयास सहित अन्य आरोप थे।
Police Encounter in Jandiala Guru, Amritsar, where the gangster Amritpal Amri was killed. pic.twitter.com/xiLVXActiU
— Abhishek Thakur (@Abhisheklive4u) December 20, 2023
गहलोत ने विधायकों को खुश करने के लिए बनाए थे…
2 hours agoतेलंगाना के दो पुलिसकर्मियों ने की आत्महत्या
2 hours ago