Gang selling ice cream mixed with alcohol busted

आइसक्रीम खाते ही अजीब-अजीब हरकतें कर रहे थे बच्चे और बूढ़े, अधिकारी ने की जांच तो रह गए हैरान, पार्लर में हो रहा था ऐसा काम

आइसक्रीम खाते ही अजीब-अजीब हरकतें कर रहे थे बच्चे और बूढ़े, Gang selling ice cream mixed with alcohol busted

Edited By :   Modified Date:  September 7, 2024 / 08:21 AM IST, Published Date : September 7, 2024/8:15 am IST

हैदराबादः ice cream mixed with alcohol तेलंगाना के हैदराबाद में आइसक्रीम में व्हिस्की मिलाकर बेचने वाले गिरोह का शुक्रवार को भंडाफोड़ हुआ है। साथ ही रैकेट में शामिल दो लोगों को गिरफ्तार किया है।  हैरानी की बात तो यह है कि यह आइसक्रीम बच्चों को बेची जा रही थी। छापेमारी का नेतृत्व करने वाले अधिकारी प्रदीप राव ने बताया कि अल्कोहल युक्त ऐसे 23 आइसक्रीम के डब्बों को जब्त किया गया है जो शख्स बेच रहा था। अधिकारियों ने इस मामले में दयाकर रेड्डी, शोभन और व्हिस्की युक्त आइसक्रीम के उत्पादन और बिक्री में शामिल अन्य लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि आइसक्रीम पार्लर का संचालन शरथ चंद्र रेड्डी द्वारा किया जा रहा था।

Read More : Petrol Diesel Price Today: महंगाई के मोर्चे पर एक और झटका, पेट्रोल-डीजल की कीमतों में ताबड़तोड़ बढ़ोतरी, बिजली पर सब्सिडी भी हुई बंद

ice cream mixed with alcohol अधिकारियों को जांच में ये भी पता चला कि नशे वाले इस आइक्रीम का विज्ञापन बच्चों और युवाओं सहित ग्राहकों को लुभाने के लिए फेसबुक पर किया जा रहा था। इस आइसक्रीम का सेवन करने वाले ज्यादातर लोगों को इसकी जानकारी नहीं थी कि इसमें शराब मिली हुई हैं। उत्पाद शुल्क विभाग ने ऐसे उत्पादों के निर्माण और वितरण में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है।

Read More : 100 साल बाद आज बन रहा है ऐसा शुभ संयोग, इन राशियों की बदलेगी किस्मत, पैसों से भर जाएगी तिजोरी

नहीं थम रहे ऐसे मामले

बता दें कि इसी साल जून के महीने में मुंबई के मलाड इलाके में एक आइसक्रीम कोन में उंगली मिली थी। इस उंगली के हिस्से के मामले में जांच के दौरान अहम खुलासा हुआ था। ‘डीएनए’ परीक्षण से पता चला था कि अंगुली का वह हिस्सा पुणे के इंदापुर में एक आइसक्रीम फैक्टरी के कर्मचारी का था। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दिन में मिली फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला की रिपोर्ट में कहा गया कि अंगुली के हिस्से का डीएनए और आइसक्रीम फैक्टरी के कर्मचारी ओमकार पोटे का डीएनए एक ही है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp