मेले से लौट रही 5 बच्चियों से गैंगरेप, रास्ता रोककर की गई घिनौनी हरकत | Gang rape of 5 girls returning from the fair

मेले से लौट रही 5 बच्चियों से गैंगरेप, रास्ता रोककर की गई घिनौनी हरकत

मेले से लौट रही 5 बच्चियों से गैंगरेप, रास्ता रोककर की गई घिनौनी हरकत

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:51 PM IST
,
Published Date: January 16, 2020 8:47 am IST

रांची, झारखंड। खूंटी इलाके के काला माटी के पास पांच बच्चियों के साथ दुष्‍कर्म की शर्मनाक घटना हुई है। पांच बच्चियां रंग रोड़ी मेला से अपने गांव वापस लौट रही थी। तभी रास्ते में उनके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया।

पढ़ें- गीजर की गैस ने ले ली 15 साल की लड़की की जान, बाथरुम में ऑक्सीजन की ..

मेला से लौट रही छह किशोरियों में से दो बच्चियों से सामूहिक दुष्‍कर्म की बात सामने आई है। जबकि चार ने छेड़छाड़ के बाद किसी तरह भागकर अपनी अस्‍मत बचाई। सामूहिक दुष्‍कर्म यही घटना बुधवार रात की है। घटना के बाद पूरे गांव में आक्रोश है।

पढ़ें- मालगाड़ी से भिड़ंत के बाद लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस के 7 डिब्बे पटरी …

एम्पायर ग्रुप में आयकर छापा