Ram Mandir Ganesh Pandal: देशभर में गणेश चतुर्थी का धमाल जारी है। हर जगह भक्तों की भीड़ एकत्रित हो रही है और भक्त विघ्नहर्ता भगवान गणेश की पूजा अर्चना करते नजर आ रहे हैं। देश में अलग-अलग जगहों पर गणेश पंडाल बना है। सब अलग थीम पर बने हुए पंडाल है। हर साल की तरह इस साल भी अलग जगहों पर भव्य मूर्तियां और पंडालों की स्थापना की गई है। इसमें से एक गुजरात के सूरत के भटलाई गांव में बना पंडाल चर्चा में है।
#WATCH | Gujarat: A Ganesh pandal themed on Ayodhya’s Ram Temple was prepared for Ganesh Chaturthi in Surat’s Bhatlai village.#GaneshChaturthi2023 pic.twitter.com/7NDelKVtSM
— ANI (@ANI) September 25, 2023
सूरत के भटलाई गांव में अयोध्या के राम मंदिर की थीम पर गणेश पंडाल बनाया गया है। दूर-दूर से लोग इस पंडाल में बप्पा के दर्शन और अयोध्या की झलक देखने पहुंच रहे हैं। इन्हें देखने के बाद कोई भी निश्चित रूप से मंत्रमुग्ध हो सकता है और कह सकता है कि इनमें इस्तेमाल की गई रचनात्मकता अपने सर्वश्रेष्ठ स्तर पर है।
बता दें कि इस वर्ष भाद्रपद माह में शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि 19 सितंबर 2023 को शुरू हुआ है। उदया तिथि के अनुसार, दस दिन चलने वाला यह उत्सव 28 सितंबर गुरुवार को अनंत चतुर्दशी के दिन समाप्त होगा। गणेश पंडाल की बात की जाए तो शहर में सभी ने काफी श्रद्धा भाव से अनोखे पंडाल बना गणेश प्रतिमा स्थापित की है। सभी को कई तरह के गणेश पंडाल देखने को मिल रहे है।
बदरीनाथ में ठंड से ठिठुर रही गायों को नीचे लाया…
7 hours ago