Ganesh Chaturthi Special Train: त्योहारों का सीजन शुरू हो चुका है औरा ऐसे में कुछ दिनों बाद तीज और गणेश चतुर्थी का पर्व है। भारत में अगले कुछ दिनों में त्योहारी सीजन (Festive Season) शुरू हो जाएगा. त्योहारों के समय लोग बड़ी संख्या में अपने शहर जाते हैं. इस कारण ट्रेनों में रिजर्वेशन मिलने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। जिसे देखते हुए रेलवे ने गणेश चतुर्थी के मौके पर स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है। इससे लोगों को कंफर्म टिकट मिलने में आसानी होगी।
बता दें कि, इस साल गणेश चतुर्थी का त्योहार 7 सितंबर से शुरू हो रहा है, जो 18 सितंबर तक चलेगा। इस दौरान बड़ी संख्या में उपनगरीय क्षेत्रों से लोग मुंबई आते हैं, जो विभिन्न मंडलों द्वारा आयोजित होने वाली पूजा का हिस्सा बनते हैं। यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए भारतीय रेलवे ने गणेश चतुर्थी स्पेशल 202 ट्रेनों को चलाने का फैसला लिया है। इनके बारे में आगे जानकारी दी जा रही है।
1. मुंबई CSMT-सावंतवाडी रोड-मुंबई CSMT स्पेशल यह ट्रेन दैनिक चलेगी। ट्रेन में 20 कोच होंगे, जिसमें 2 एसी, 12 शयनयान और 4 जनरल कोच होंगे।
2. मुंबई CSMT-रत्नागिरी-मुंबई CSMT स्पेशल यह ट्रेन रोज चलेगी। ट्रेन में कुल 20 कोच होंगे, जिसमें 2 एसी, 12 शयनयान और 4 जनरल कोच होंगे।
3. लोकमान्य तिलक (T)-कुदल-लोकमान्य तिलक (T) स्पेशल यह ट्रेन रोज चलेगी। ट्रेन में कुल 20 कोच होंगे, जिसमें 2 एसी, 12 शयनयान और 4 जनरल कोच होंगे।
4. लोकमान्य तिलक (T)-सावंतवाडी रोड-लोकमान्य तिलक (T) स्पेशल यह ट्रेन रोज चलेगी। ट्रेन में कुल 20 कोच होंगे, जिसमें 2 एसी, 12 शयनयान और 4 जनरल कोच होंगे।
5. दिवा जंक्शन-चिपलून-दिवा जंक्शन मेमू स्पेशल यह ट्रेन 12 कोच की मेमू ट्रेन होगी।
6. लोकमान्य तिलक (T)-कुदल-लोकमान्य तिलक (T) स्पेशल यह ट्रेन सप्ताह में 3 दिन (सोमवार, बुधवार और शनिवार को) चलेगी। ट्रेन में कुल 20 कोच होंगे, जिसमें 2 एसी, 12 शयनयान और 4 जनरल कोच होंगे।
7. लोकमान्य तिलक (T)-कुदल-लोकमान्य तिलक (T) स्पेशल यह साप्ताहिक ट्रेन होगी। मंगलवार को यह ट्रेन चलेगी। ट्रेन में कुल 21 एलएचबी कोच होंगे, जिसमें 1 फर्स्ट एसी, पांच 2-टीयर एसी, 12 थ्री-टीयर एसी, पैंट्री कार और 2 जनरेटर कार होंगे।
Ganesh Chaturthi Special Train: बता दें कि, इन सभी ट्रेनों की बुकिंग 21 जुलाई से ही शुरू हो चुकी है। इस रूट पर चलने वाली गणेश चतुर्थी स्पेशल बाकी ट्रेनों के विषय में जानकारी प्राप्त करने के लिए NTES ऐप अथवा भारतीय रेलवे इक्वायरी के आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और अपनी बुकिंग करवाएं।