Game of converting in BJP leader's college?

भाजपा नेता के कॉलेज में चल रहा छात्रों को मुस्लिम बनाने का खेल? प्रिंसिपल के खिलाफ FIR दर्ज

Game of converting in BJP leader's college : देशभर में पिछले कुछ समय से धर्मांतरण के मुद्दा चर्चा का विषय बना हुआ है। देश में धर्मातरण के कई

Edited By :   Modified Date:  June 13, 2023 / 11:04 AM IST, Published Date : June 13, 2023/11:04 am IST

मुंबई : Game of converting in BJP leader’s college : देशभर में पिछले कुछ समय से धर्मांतरण के मुद्दा चर्चा का विषय बना हुआ है। देश में धर्मातरण के कई मामले सामने आ चुके हैं। एक बार फिर ऐसा ही मामला समाने आया है। यहां महाराष्ट्र के मालेगांव के एक कॉलेज में छात्रों को इस्लाम के प्रति आकर्षित करने का आरोप लगाया गया है। इस मामले में कॉलेज के प्रिंसिपल के खिलाफ FIR दर्ज की गई है और उसे सस्पेंड कर दिया गया है। कॉलेज के प्रिंसिपल पर कॉलेज में करियर गाइडेंस सेमिनार की आड़ में छात्रों को इस्लाम के प्रति आकर्षित करने का प्रपंच रचने का आरोप है। इतना ही नहीं ये भी बताया गया है कि इस सेमिनार की शुरुआत इस्लामिक प्रार्थना से हुई थी।

यह भी पढ़ें : नवविवाहिता ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, परिजनों ने ससुराल पक्ष पर लगाया हत्या का आरोप 

भाजपा नेता का है कॉलेज

Game of converting in BJP leader’s college :  बता दें कि, शिवसेना (यूबीटी) के नेता और बीजेपी के पूर्व एमएलसी डॉ.अपूर्व हिरे महाराजा सयाजीराव गायकवाड़ आर्ट्स, साइंस एंड कॉमर्स कॉलेज का संचालन कर रहे हैं। हिरे परिवार द्वारा संचालित इस कॉलेज में रक्षा क्षेत्र में अवसरों पर एक करियर गाइडेंस काउंसिलिंग प्रोग्राम का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम स्थानीय संगठन – सत्य मलिक लोक सेवा समूह के सहयोग से आयोजित किया गया था। जिसने पुणे में अनीस डिफेंस करियर इंस्टीट्यूट के अतिथि अनीस कुट्टी को कॉलेज में आमंत्रित किया था।

यह भी पढ़ें : ‘Jack Dorsey के आरोप गलत, कांग्रेस नेता झूठे आरोपों से उत्साहित क्यों हैं? Twitter के पूर्व CEO के आरोपों पर केंद्रीय मंत्री और भाजपा का जवाब

मंत्री दादा भुसे ने भी की कार्रवाई की मांग

Game of converting in BJP leader’s college :  FIR तब दर्ज की गई, जब दक्षिणपंथी सदस्यों ने इस आयोजन का विरोध किया और आरोप लगाया कि छात्रों को इस्लाम की ओर आकर्षित किया जा रहा है। महाराष्ट्र के बंदरगाह विकास और खनन विभाग के मंत्री दादा भुसे ने भी इस आयोजन के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

यह भी पढ़ें : CSK के तेज गेंदबाज ने रचाई शादी, सोशल मीडिया पर पहली तस्वीर आई सामने

निलंबित प्राचार्य ने कही ये बात

Game of converting in BJP leader’s college :  निलंबित प्राचार्य डॉ सुभाष निकम ने कहा, “कार्यक्रम की शुरुआत एक छोटी इस्लामिक प्रार्थना के साथ हुई, जिसके बाद वक्ता ने छात्रों को संबोधित किया। कार्यक्रम के समापन पर बड़ी संख्या में लोग हॉल में घुस आए और दावा किया कि कार्यक्रम इस्लाम के प्रचार का एक प्रयास था।” निकम ने कहा कि कार्यक्रम की शुरुआत छोटे अरबी मंत्र के साथ हुई थी, क्योंकि संगठन ने अपने अधिकांश कार्यक्रमों की शुरुआत इसी तरह की थी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें