modi cabinet minister 2024, Dr. Chandrasekhar Pemmasani (TDP),Kinjarapu Ram Mohan Naidu (TDP),Arjun Ram Meghwal (BJP),Sarbananda Sonowal (BJP),Amit Shah (BJP),Nitin Gadkari (BJP),Rajnath Singh (BJP),H D Kumaraswamy (JDS),Chirag Paswan (LJP-R),Jayant Chaudhary (RLD),Anupriya Patel (Apna Dal),Piyush Goyal (BJP),Ramnath Thakur (JDU),Mohan Naidu (TDP),Jitan Ram Manjhi (HAM),Jyotiraditya Scindia (BJP),

Modi Cabinet Ministers 2024: नितिन गडकरी, ज्योतिरादित्य सिंधिया, चिराग पासवान, अनुप्रिया पटेल सहित इन सांसदों को आया फोन, पीएम मोदी के साथ लेंगे मंत्री पथ की शपथ

Edited By :  
Modified Date: June 9, 2024 / 09:57 AM IST
,
Published Date: June 9, 2024 9:52 am IST

नई दिल्ली: Modi Cabinet Ministers 2024 नरेंद्र मोदी आज तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री के तौर पर पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह शाम 7.15 बजे राष्ट्रपति भवन में आयोजित किया गया है, जिसके कई देश के खास मेहमान भी शामिल होंगे। लेकिन शपथ ग्रहण से पहले अब मोदी कैबिनेट में शामिल किए जाने वाले मंत्रियों को फोन आना शुरू हो गया है। बताया जा रहा है कि जीतन राम मांझी, चिराग पासवान और ललन सिंह सहित करीब 40 सांसदों को फोन किया गया है।

Read More: UP News : रेस्टोरेंट के सीवर टैंक में सफाई के लिए उतरे 3 मजदूरों की मौत, अधिकारियों ने दिए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश

Modi Cabinet Ministers 2024 दूसरी ओर सूत्रों के हवाले खबर ये भी आ रही है कि एनडीए के सहयोगी दलों के बीच मंत्रिमंडल के बड़े विभागों को लेकर अभी भी मंथन लगातार जारी है। भाजपा सहयोगी दलों को बड़े और छोटे विभाग देकर मैनेज करने की कवायद में लगी हुई है। कहीं 4 सांसद पर एक मंत्री पद की डिमांड हो रही है तो कहीं 5 सांसद पर एक मंत्री बनाए जाने की मांग की चर्चा है। इस बीच सूत्रों के हवाले से पार्टियों के पसंद के विभागों के बंटवारे की चर्चा भी तेज है। हालांकि, अभी तक किसी भी सहयोगी दलों की तरफ से औपचारिक रूप से किसी प्रकार की कोई घोषणा नहीं की गई है।

Read More: Girl Murder Live Video : युवक ने युवती को दिन दहाड़े उतारा मौत के घाट, इस बात के लिए इनकार करने पर तलवार से किया हमला

शपथ ग्रहण से पहले पूरा देश ये जानने की कोशिश में लगा है कि बिहार और आंध्र प्रदेश के सांसदों को इस बार किन-किन विभागों की जिम्मेदारी मिलेगी। हालांकि सूत्रों के हवाले ये भी खबर है कि नीतीश कुमार को दो और टीडीपी को 4 मंत्री मिल सकते हैं। नीतीश के अलावा चिराग पासवान ने एक बार फिर से 100% स्ट्राइक रेट के साथ वापसी की है, तो मंत्रालय में उनकी एंट्री भी तय मानी जा रही है। वहीं, जीतन राम मांझी भी इस रेस में हैं।

Read More: शुक्र गोचर खत्म होगी इन राशि वालों पारिवारिक कलह, मां लक्ष्मी की कृपा से घर चलकर आएगी सुख समृद्धि, वापस मिलेगा उधार दिया पैसा

अब तक किन नेताओं को आए फोन?

  1. डॉ. चन्द्रशेखर पेम्मासानी (टीडीपी)
  2. किंजरापु राम मोहन नायडू (टीडीपी)
  3. अर्जुन राम मेघवाल (बीजेपी)
  4. सर्बानंद सोनोवाल (बीजेपी)
  5. अमित शाह (बीजेपी)
  6. नितिन गडकरी (बीजेपी)
  7. राजनाथ सिंह (बीजेपी)
  8. एच डी कुमारस्वामी (जेडीएस)
  9. चिराग पासवान (एलजेपी-आर)
  10. जयंत चौधरी (आरएलडी)
  11. अनुप्रिया पटेल (अपना दल)
  12. पीयूष गोयल (बीजेपी)
  13. रामनाथ ठाकुर (JDU)
  14. मोहन नायडू (TDP)
  15. जीतनराम मांझी (हम)
  16. ज्योतिरादित्य सिंधिया (BJP)

Read More: CG Cabinet Minister: साय कैबिनेट में जल्द होगी नए मंत्री की एंट्री, मंत्री बृजमोहन अग्रवाल देंगे इस्तीफा, दावेदारों के नाम पर शुरू हुई चर्चा

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

 
Flowers