नई दिल्ली: Modi Cabinet Ministers 2024 नरेंद्र मोदी आज तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री के तौर पर पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह शाम 7.15 बजे राष्ट्रपति भवन में आयोजित किया गया है, जिसके कई देश के खास मेहमान भी शामिल होंगे। लेकिन शपथ ग्रहण से पहले अब मोदी कैबिनेट में शामिल किए जाने वाले मंत्रियों को फोन आना शुरू हो गया है। बताया जा रहा है कि जीतन राम मांझी, चिराग पासवान और ललन सिंह सहित करीब 40 सांसदों को फोन किया गया है।
Modi Cabinet Ministers 2024 दूसरी ओर सूत्रों के हवाले खबर ये भी आ रही है कि एनडीए के सहयोगी दलों के बीच मंत्रिमंडल के बड़े विभागों को लेकर अभी भी मंथन लगातार जारी है। भाजपा सहयोगी दलों को बड़े और छोटे विभाग देकर मैनेज करने की कवायद में लगी हुई है। कहीं 4 सांसद पर एक मंत्री पद की डिमांड हो रही है तो कहीं 5 सांसद पर एक मंत्री बनाए जाने की मांग की चर्चा है। इस बीच सूत्रों के हवाले से पार्टियों के पसंद के विभागों के बंटवारे की चर्चा भी तेज है। हालांकि, अभी तक किसी भी सहयोगी दलों की तरफ से औपचारिक रूप से किसी प्रकार की कोई घोषणा नहीं की गई है।
शपथ ग्रहण से पहले पूरा देश ये जानने की कोशिश में लगा है कि बिहार और आंध्र प्रदेश के सांसदों को इस बार किन-किन विभागों की जिम्मेदारी मिलेगी। हालांकि सूत्रों के हवाले ये भी खबर है कि नीतीश कुमार को दो और टीडीपी को 4 मंत्री मिल सकते हैं। नीतीश के अलावा चिराग पासवान ने एक बार फिर से 100% स्ट्राइक रेट के साथ वापसी की है, तो मंत्रालय में उनकी एंट्री भी तय मानी जा रही है। वहीं, जीतन राम मांझी भी इस रेस में हैं।