नयी दिल्ली, 12 अक्टूबर (भाषा) बॉलीवुड फिल्म ‘गदर 2’ के निर्देशक अनिल शर्मा की अगली फिल्म ‘वनवास’ होगी। फिल्म के निर्माताओं ने शनिवार को इसकी घोषणा की।
शर्मा 2001 में आई ‘गदर: एक प्रेम कथा’ और उसकी सीक्वल ‘गदर 2’ की शानदार सफलता के बाद ‘वनवास’ फिल्म बना रहे हैं।
निर्माताओं ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें ‘वनवास’ की पहली झलक दिखाई गई है।
इसमें नाना पाटेकर और शर्मा के बेटे उत्कर्ष शर्मा नजर आ रहे हैं। यह फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
जी स्टूडियोज ने सोशल मीडिया मंच ‘इंस्टाग्राम’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘कहानी जिंदगी की…कहानी जज्बात की। कहानी अपनों के विश्वास की! पूरे परिवार के संग देखिए परिवार की फिल्म, वनवास, जल्द ही आपके नजदीकी सिनेमाघरों में आ रही है।’’
भाषा
शुभम धीरज
धीरज
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)