कांग्रेस को तोड़ने का प्रयास कर रहे हैं ‘जी 23’ के नेता : खड़गे

कांग्रेस को तोड़ने का प्रयास कर रहे हैं ‘जी 23’ के नेता, वरिष्ठ नेता खड़गे का बड़ा आरोप

कांग्रेस को तोड़ने का प्रयास कर रहे हैं ‘जी 23’ के नेता : खड़गे

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:06 PM IST
,
Published Date: March 16, 2022 4:04 pm IST

नई दिल्ली, 16 मार्च (भाषा) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार को आरोप लगाया कि कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक के बाद भी ‘जी 23’ समूह के नेता बार-बार बैठकें करके पार्टी को तोड़ने का प्रयास कर रहे हैं।

हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.

उन्होंने यह भी कहा कि पूरी कांग्रेस में कोई भी पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को कमजोर नहीं कर सकता तथा पार्टी के सभी लोग उनके साथ हैं।

पढ़ें- कल्लूरी को मिली क्लीन चिट.. स्वामी अग्निवेश के विरोध के लिए SRP कल्लूरी ने किसी को नहीं उकसाया था- जांच आयोग 

राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष खड़गे ने ‘जी 23’ समूह के नेताओं पर उस वक्त निशाना साधा है जब इस समूह के नेता आज शाम बैठक कर आगे की रणनीति तय करने वाले हैं।

पढ़ें- घर का सपना होगा पूरा.. पीएम आवास योजना के तहत 5 लाख से ज्यादा महिलाओं को 28 मार्च को मिलेगा मकान 

खड़गे ने कहा, ‘‘उन्हें 100 बैठकें करने दीजिए। सोनिया गांधी जी को कोई कमजोर नहीं कर सकता। कांग्रेस पार्टी पूरी तरह उनके साथ है। ये लोग बैठकें करते रहेंगे और भाषण देते रहेंगे।’’

पढ़ें- आतंकियों के 9 राज्यों से जुड़े हैं तार.. 4 राज्यों की ATS ने भोपाल में डाला डेरा

खड़गे ने कहा, ‘‘सोनिया गांधी वो सभी कदम उठा रही हैं जिन पर सीडब्ल्यूसी में चर्चा हुई थी। अगर वे (जी 23) इस तरह से बोलेंगे तो इसका यह मतलब यह होगा कि वे बार-बार बैठकें करके पार्टी को तोड़ने का प्रयास कर रहे हैं।’’

 

 
Flowers