G20 Summit 2023:

G20 Summit 2023: जी-20 की बैठक के दौरान दिल्ली पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट हुई हैक, आतंकवादी साजिश की आशंका, यहां पढ़ें पूरा मामला 

Edited By :  
Modified Date: September 12, 2023 / 06:01 PM IST
,
Published Date: September 12, 2023 6:01 pm IST

G20 Summit 2023:नई दिल्ली। खुफिया एजेंसियो को जानकारी मिली थी दिल्ली पुलिस की वेबसाइट हैक हो सकती है। इसकी भनक लगते ही ही चंद सेकेंड के भीतर उसकी 50 से ज्यादा प्रमुख वेबसाइट को हैक कर उनका सारा का सारा डाटा ही गायब कर दिया गया। वहीं पुलिस का कहना है कि जी 20 सम्मेलन के दौरान मुंबई पुलिस समेत अन्य सरकारी वेबसाइटों पर भी साइबर हमला हुआ। जिसको रोकने के लिए और वेबसाइटों के कार्यों को बहाल करने के लिए शुक्रवार शाम को गृह मंत्रालय स्तर की एक टीम सक्रिय कर दी गई है ।

यह भी पढेंः Shah Rukh Khan: किंग खान की इस एक्ट्रेस ने प्यार की खातिर कुर्बान किया अपना फिल्मी करियर, अब है 2800 करोड़ की मालकिन , पढ़े ये पूरी स्टोरी 

G20 Summit 2023: वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने कहा कि ये हैकर्स पाकिस्तान बेस्ड हैं और दो तरीकों से वेबसाइटों को निशाना बना रहे हैं – डिस्ट्रीब्यूटेड डिनायल ऑफ सर्विसेज (डीडीओएस) हमले, जिसमें स्रोत वेबसाइट को डाउन करने के लिए कई सर्वरों का उपयोग किया जाता है और दूसरा विध्वंसक हमले होते हैं। पुलिस ने बताया कि हैकरों ने पहले तरीके का इस्तेमाल कर दिल्ली पुलिस की साइट पर हमला किया। इस दौरान साइट पर “यह सेवा उपलब्ध नहीं है” का संदेश दिखाई दिया। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।

यह भी पढ़ेंः iND vs PAK: पाकिस्तान की हार पर फूट- फूट कर रोया ये क्रिकेट फैन, आप भी देखें वीडियो नहीं रोक पाएंगे अपनी हंसी 

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers