( तस्वीरों के साथ )
नयी दिल्ली, 10 सितंबर (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में रविवार को जी20 के नेताओं ने भारत मंडपम में प्रतीकात्मक पौधरोपण किया। दो दिवसीय जी20 शिखर सम्मेलन के उपलक्ष्य में यह पौधरोपण किया गया।
इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो और उनके ब्राजीलियाई समकक्ष लुइज़ इनासियो लूला डी सिल्वा ने शिखर सम्मेलन के तीसरे सत्र ‘एक भविष्य’ की शुरुआत में अपने देशों के मूल वृक्षों के ‘कलम’ प्रधानमंत्री मोदी को भेंट किए।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने बताया, ‘‘जी20 शिष्टमंडलों के प्रमुखों ने भारत मंडपम में एक प्रतीकात्मक पौधरोपण समारोह में भाग लिया। जी20 भारत में यह पर्यावरण चेतना को बढ़ावा देने का एक सामूहिक प्रयास है।’’
इससे पहले, एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया था कि जी20 देशों के राष्ट्रीय या वहां के देशी वृक्षों की ये ‘कलम’ भारत मंडपम में लगाई जाएंगी, जहां एक जी20 उद्यान बनाया जाएगा।
भाषा अर्पणा पवनेश
पवनेश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)