Brilliant jingle of a shopkeeper selling lemons

Viral Video: नींबू बेचने वाले का ये शानदार जिंगल सुनकर आप नहीं रोक पाएंगे हंसी

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:29 PM IST
,
Published Date: April 11, 2022 7:05 pm IST

भुबन बड्याकर का ‘Kacha Badam जिंगल दुनियाभर में वायरल होने के बाद अब छोटे दुकानदारों के भी ऐसे ही वीडियो सामने आ रहे हैं. जिसे सुनकर देखकर आप लोटपोट हो जाएंगे. अब एक नींबू पानी बेचने वाले का वीडियो सामने आया है. पानी बेचने का उसका देसी अंदाज लोगों को खूब लुभा रहा है.

Viral Video: उसका ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में वो छोटे-छोटे स्टंट करके नींबू पानी बनाते दिख रहा है और अपने ग्राहकों का मनोरंजन करने के लिए एक मजेदार जिंगल गाता है. वो पंजाबी भाषा में कहता है, ‘बाकी निंबु बाद विच पौंगा’ और फिर सोडा की बोतलों को नाटकीय ढंग से खोलता है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Gourav Sagar (@13_gouravsagar05)

Read more : धमतरी में हाथी के हमले में 5 लोगों की मौत, तीन दिन तीसरी घटना से दहशत में ग्रामीण 

इसके बाद वो कहता है, ‘एक बार पियोगे, तो बार-बार मांगोगे.. नींबू पानी. दो दिन प्यास नहीं लगेगी.’ उसके वीडियो को 9 लाख से अधिक लाइक और कई कमेंट्स मिल चुके हैं. लोग उसके नीबू बचने के तरीके की जमकर तारीफ कर रहे हैं.

,

 
Flowers