Good news for farmers: नई दिल्ली। केंद्र सरकार की तरफ से जनता को राहत देने के लिए कई प्रकार की योजनाएं चलाईं जा रही है। इसी कड़ी में किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए केंद्र की मोदी सरकार की तरफ से लगातार कदम उठाए जा रहे हैं। सरकार की सबसे महत्वाकांक्षी योजना पीएम किसान निधि से देश के करोड़ों किसानों को फायदा हो रहा है। इसके अलावा कई राज्यों की तरफ से किसानों की बेहतरी के लिए अलग-अलग योजनाएं चलाई जा रही हैं।
Good news for farmers: किसानों को आर्थिक रूप से और मजबूत करने के लिए कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने केंद्र शासित प्रदेशों से पीएम-किसान सहित सभी केंद्रीय कार्यक्रमों को पूरी तरह लागू करने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि किसानों को सभी कल्याणकारी योजनाओं का फायदा मिलना चाहिए। सरकारी बयान जारी करते हुए कहा गया कि तोमर की अध्यक्षता में एग्रीकल्चर सेक्टर के व्यापक विकास के मकसद से केंद्र शासित प्रदेशों के साथ राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक मीटिंग हुई। तोमर ने कहा कि पीएम मोदी देश के चौतरफा विकास के लिए विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों के माध्यम के पूरी प्रतिबद्धता से काम कर रहे हैं।
Good news for farmers: उन्होंने कहा कि केंद्र शासित प्रदेशों में भी सरकार की इन योजनाओं का 100 फीसदी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाना चाहिए। वहां के सभी किसानों को भी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सभी पात्र किसानों, पशुपालकों और मछुआरों को किसान क्रेडिट कार्ड और प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि सहित अन्य योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए। उन्होंने कहा अन्य राज्यों के साथ इन क्षेत्रों को भी विकास की दौड़ में आगे होना चाहिए। केंद्र शासित प्रदेशों के छोटे किसानों के लाइफस्टाइल में भी बदलाव होना चाहिए। मंत्री ने कहा, ‘केंद्र सरकार के पास योजनाओं और धन की कोई कमी नहीं है, योजनाओं के पूर्ण कार्यान्वयन की जरूरत है।’
ये भी पढ़ें- युवक को खुले में बाथरुम करना पड़ा महंगा, निगम के अधिकारियों ने सड़क पर सिखाया सबक, कराया ऐसा काम
ये भी पढ़ें- अगर आपका भी हो गया है अपने पार्टनर से झगड़ा तो रहे सावधान, ऑनलाइन ज्योतिषी ऐसे ऐठ रहे पैसा
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
कर्नाटक के मांड्या में ट्रक और कार की टक्कर में…
27 mins agoकर्नाटक महिला आयोग ने भाजपा नेता सी टी रवि के…
37 mins ago