नोएडा: Thuk Lagakar Bech Raha tha Fal होली से पहले वायरल वीडियोज ने सोशल मीडिया पर बवाल काट रखा है। पहले दिल्ली मेट्रो में युवतियों की अश्लील होली, फिर मुस्लिम महिलाओें के साथ होली खेलने के नाम पर बदसलूकी और अब फलों में थूक लगाकर बेचने का वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो नोएडा के ऐच्छर का बताया जा रहा है। हालांकि अभी तक इस वीडियो की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन भाजपा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने इस वीडियो को शेयर किया है।
Thuk Lagakar Bech Raha tha Fal मिली जानकारी के अनुसार ये वीडियो ग्रेटर नोएडा के ऐच्छर गांव के पास का है। जहां गांव के पास सब्जी और फूल मंडी लगती है, वहां पर छोटा-मोटा बाजार भी लगता है। वहीं पर एक व्यक्ति फल पर थूक लगाकर बेचता हुआ नजर आ रहा है।
वीडियो में आप देख सकते हैं एक युवक ठेला लगाकर फल बेच रहा है। वहीं दूसरा युवक फलों को जमा रहा है। लेकिन अगर आप गौर से देखेंगे तो पहला युवक जो कुर्सी पर बैठा हुआ है वो फलों को चाटता हुआ दिखाई दे रहा है। इतना ही नहीं कुछ समय बाद वो फलों पर थूंक भी लगाते हुए दिखाई दे रहा है।
“मोहम्मद इरफान” थूक लगाकर फल बेच रहा था 😳 (वीडियो नोएडा का बताया जा रहा है) @Uppolice
क्या ऐसे समाजिक तत्वों से ख़रीदारी करनी चाहिए ??
इनका बॉयकॉट किया जाना चाहिए ???
— Dr. Sudhanshu Trivedi Satire (@Sudanshutrivedi) March 23, 2024
लुक्सर जेल में बंद किसानों से मिलने जा रहे सपा…
36 mins agoशरद पवार 84 साल के हुए, अजित पवार भी जश्न…
42 mins ago