नई दिल्ली : Rules Change From 1 November : 1 नवंबर से देश में कई बड़े और महत्वपूर्ण नियमों में बदलाव होने जा रहा है, जिनका प्रभाव आम जनता की जेब पर पड़ सकता है। आइए जानते हैं कि ये नए नियम क्या हैं और उनका असर आप पर कैसे पड़ेगा।
हर महीने की पहली तारीख को पेट्रोलियम कंपनियां LPG सिलेंडर की कीमतों में बदलाव करती हैं। इस बार 1 नवंबर को रसोई गैस सिलेंडर (14 किलोग्राम) की कीमतें घटने की उम्मीद की जा रही है, जो लंबे समय से स्थिर हैं। वहीं, कॉमर्शियल गैस सिलेंडर (19 किलोग्राम) की कीमतों में पिछले कुछ महीनों से वृद्धि हो रही है।
Rules Change From 1 November : इस महीने के पहले दिन, ऑयल मार्केटिंग कंपनियां CNG और PNG के दामों में भी संशोधन करेंगी। हवाई ईंधन (ATF) के दामों में कटौती की उम्मीद जताई जा रही है। पिछले कुछ महीनों में, हवाई ईंधन की कीमतें कम हुई हैं, जिससे यात्रियों को राहत मिल सकती है।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की सब्सिडियरी एसबीआई कार्ड 1 नवंबर से कुछ महत्वपूर्ण बदलाव लागू करने जा रही है। इसके तहत, अन-सिक्यॉर्ड SBI क्रेडिट कार्ड पर हर महीने 3.75% फाइनेंस चार्ज लगेगा। इसके अलावा, 50,000 रुपये से अधिक के यूटिलिटी बिल पेमेंट्स पर 1% अतिरिक्त चार्ज भी लगाया जाएगा।
Rules Change From 1 November : भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने घरेलू मनी ट्रांसफर के लिए नए नियम लागू करने की घोषणा की है, जो 1 नवंबर से प्रभावी होंगे। इन नियमों का उद्देश्य बैंकिंग चैनलों के दुरुपयोग को रोकना है, जिससे धोखाधड़ी के मामलों में कमी आएगी।
भारतीय रेलवे ने ट्रेन टिकट के एडवांस रिजर्वेशन पीरियड को 120 दिनों से घटाकर 60 दिन कर दिया है। इसका उद्देश्य यात्रियों की सुविधा को बढ़ाना और टिकट खरीदने की प्रक्रिया को सरल बनाना है।
यह भी पढ़ें : Diwali On LAC : LAC पर भारत-चीन के सैनिकों ने एक-दूसरे को बांटी मिठाई, नजारा देख हर कोई हुआ खुश https://www.ibc24.in/country/indian-and-chinese-soldiers-distributed-sweets-to-each-other-on-lac-everyone-was-happy-to-see-the-sight-2778107.html
Rules Change From 1 November : नवंबर में त्योहारों और विधानसभा चुनावों के कारण बैंकों में कई दिन कामकाज नहीं होगा। इस महीने कुल 13 दिन बैंकों की छुट्टियां रहेंगी। हालांकि, आप इन छुट्टियों के दौरान बैंकों की ऑनलाइन सेवाओं का उपयोग कर सकते हैं, जो 24X7 उपलब्ध रहेंगी।
1 नवंबर से लागू होने वाले ये नियम न केवल आपके खर्चों को प्रभावित करेंगे, बल्कि आपके दैनिक जीवन में भी बदलाव लाएंगे। इन बदलावों के प्रति जागरूक रहना आवश्यक है ताकि आप बेहतर वित्तीय निर्णय ले सकें।
दिल्ली के बवाना में छत से धक्का दे दिए जाने…
45 mins agoDiwali On LAC : LAC पर भारत-चीन के सैनिकों ने…
58 mins ago