श्रीनगर, 22 दिसंबर (भाषा) श्रीनगर की ऐतिहासिक जामिया मस्जिद में लगातार 10 सप्ताह की रोक के बाद शुक्रवार को जुमे की नमाज अदा करने की इजाजत दी गई।
एक अधिकारी ने बताया, ”जुमे की नमाज अदा करने की इजाजत दी गई और बिना किसी रुकावट के लोगों ने नमाज अदा की।”
इस ऐतिहासिक मस्जिद के मौलवी मीरवाइज उमर फारूक को शहर के निगीन इलाके में स्थित उनके आवास से बाहर निकलने के इजाजत नहीं दी गई थी।
गाजा में इजराइली सेना की कार्रवाई के खिलाफ विरोध प्रदर्शन की आशंका के कारण 10 सप्ताह से जामिया मस्जिद में जुमे की नमाज अदा करने पर रोक लगी हुई थी।
भाषा जितेंद्र नरेश
नरेश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)