बार-बार चुनाव प्रगति में बाधा डालते हैं, ‘एक देश, एक चुनाव’ पर प्रधानमंत्री का समर्थन करें : शिवराज |

बार-बार चुनाव प्रगति में बाधा डालते हैं, ‘एक देश, एक चुनाव’ पर प्रधानमंत्री का समर्थन करें : शिवराज

बार-बार चुनाव प्रगति में बाधा डालते हैं, ‘एक देश, एक चुनाव’ पर प्रधानमंत्री का समर्थन करें : शिवराज

Edited By :  
Modified Date: January 10, 2025 / 06:29 PM IST
,
Published Date: January 10, 2025 6:29 pm IST

दुर्ग, 10 जनवरी (भाषा) केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के लोगों से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘एक देश, एक चुनाव’ दृष्टिकोण का समर्थन करने की अपील की। उन्होंने कहा कि बार-बार चुनाव देश की तरक्की में बाधा डालते हैं।

शिवराज ने दुर्ग जिले के नागपुरा गांव में छत्तीसगढ़ सरकार के ‘मोर आवास मोर अधिकार’ कार्यक्रम में दिए संबोधन में यह टिप्पणी की। यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को घर आवंटित करने के लिए आयोजित किया गया था।

शिवराज ने कहा, “हमारे देश में और कुछ हो या न हो, लेकिन चुनाव की तैयारी पांच साल, 12 महीने और 365 दिन तक चलती रहती है। सालभर पहले छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान में विधानसभा चुनाव हुए। उसके बाद लोकसभा चुनाव और फिर हरियाणा, महाराष्ट्र, जम्मू-कश्मीर तथा झारखंड में विधानसभा चुनाव हुए। अब दिल्ली का ‘दंगल’ शुरू हो गया है और फिर उसके बाद बिहार में चुनाव होगा। बार-बार होने वाले चुनाव देश की तरक्की में बाधा डालते हैं।”

उन्होंने इस बात को रेखांकित किया कि चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद सभी विकास कार्य रुक जाते हैं।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता शिवराज ने कहा, “सरकार और राजनीतिक दलों का पैसा बेवजह खर्च होता है। यहां तक ​​कि नेता भी चुनाव संबंधी कार्यों में उलझ जाते हैं। बार-बार चुनाव होने के कारण नेता वोट गंवाने के डर से ऐसे फैसले लेने से डरते हैं, जिनसे लंबी अवधि में लाभ मिल सकता है।”

उन्होंने कहा कि लोकसभा और विधानसभा चुनाव हर पांच साल में एक बार एक साथ होने चाहिए, ताकि सरकारें बिना किसी व्यवधान के साढ़े चार साल तक लोगों की सेवा कर सकें।

हाल में संपन्न संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान संविधान (129वां संशोधन) विधेयक और केंद्र-शासित प्रदेश कानून (संशोधन) विधेयक लोकसभा में पेश किया गया था। दोनों विधेयक को संसद की 39 सदस्यीय संयुक्त समिति के पास भेज दिया गया है, जिसमें सभी प्रमुख दलों के नेता शामिल हैं।

एक साथ चुनाव से जुड़े दोनों विधेयकों पर विचार के लिए गठित संसदीय समिति ने इस हफ्ते की शुरुआत में अपनी पहली बैठक की थी।

बैठक का जिक्र करते हुए शिवराज ने कहा, “क्या आपको लगता है ऐसा होना चाहिए? क्या आप प्रधानमंत्री मोदी के प्रस्ताव का समर्थन करते हैं? आज छत्तीसगढ़ संकल्प लेगा कि लोकसभा और विधानसभा चुनाव पांच साल में एक बार एक साथ होंगे।”

केंद्रीय मंत्री ने छत्तीसगढ़ की पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर भी निशाना साधा और उस पर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीबों के घर छीनने का आरोप लगाया।

शिवराज ने कहा, “पिछली (कांग्रेस) सरकार ने गरीबों का घर छीनकर सबसे बड़ा पाप किया। मोदी जी ने (छत्तीसगढ़ में हुए पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान) लोगों को मकान का अधिकार देने का वादा किया था। मोदी की गारंटी पूरा होने की गारंटी है। उसी को पूरा करने के लिए मैं यहां आया हूं। विष्णुदेव साई नीत सरकार ने अपनी पहली कैबिनेट बैठक में इस योजना के तहत 18 लाख से अधिक घरों को मंजूरी दी।”

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय भी मौजूद थे।

भाषा पारुल दिलीप

दिलीप

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers