नयी दिल्ली, तीन जनवरी (भाषा) फ्रांसीसी नौसेना का परमाणु हथियारों से लैस युद्धपोत चार्ल्स डी गॉल और उसका पूरा कैरियर स्ट्राइक ग्रुप (सीटीजी) शनिवार से गोवा और कोच्चि का दौरा करेगा।
कैरियर स्ट्राइक ग्रुप (सीएसजी) एक विशाल नौसैनिक बेड़े को कहते हैं, जिसमें एक विमानवाहक पोत, बड़ी संख्या में विध्वंसक, फ्रिगेट और अन्य जहाज होते हैं।
फिलहाल फ्रांसीसी सीएसजी हिंद महासागर में तैनात है जहां वह भारत समेत अपने क्षेत्रीय भागीदारों और सहयोगियों के साथ संयुक्त प्रशिक्षण सत्र आयोजित कर रहा है।
भारत 1998 से फ्रांस का प्रमुख रणनीतिक साझेदार रहा है।
फ्रांसीसी दूतावास ने कहा कि मिशन ‘क्लेमेंसेयू’ 25 के तहत हिंद महासागर में तैनात फ्रांसीसी कैरियर स्ट्राइक ग्रुप में विमानवाहक चार्ल्स डी गॉल, हवाई बेड़े और एस्कॉर्ट जहाज (फ्रिगेट व आपूर्ति जहाज) शामिल हैं। दूतावास ने कहा कि यह सीएसजी चार जनवरी से गोवा और कोच्चि की यात्रा करेगा।
भाषा जोहेब अविनाश
अविनाश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)