फ्री वैक्सीन की व्यवस्था महंगे पेट्रोल-डीजल से हो रही? सामने आया केंद्रीय मंत्री का बयान

Free vaccine is being arranged with expensive petrol and diesel? Union Minister's statement surfaced

  •  
  • Publish Date - October 12, 2021 / 11:06 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:15 PM IST

Union Minister’s statement on free Vaccine

नई दिल्ली। देश में लगातार बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल के दामों ने आम जनता का बजट बिगाड़ दिया है।  सरकारी तेल कंपनियों ने एक बार फिर से सोमवार को डीजल के दाम में प्रति लीटर 35 पैसे की बढ़ोतरी की है, साथ ही पेट्रोल 30 पैसे प्रति लीटर और महंगा हो गया है।

पढ़ें- शनि की सीधी चाल हो गई शुरू.. आने वाले दिनों में इन राशियों के लिए हो सकता है फायदेमंद

लगातार सातवें दिन की गई मूल्य वृद्धि से ईंधन की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई हैं इस बीच केंद्रीय पेट्रोलियम राज्य मंत्री रामेश्वर तेली का एक बयान सामने आया है।

पढ़ें- सबसे बड़ा ऑफर, Apple iPhone 11 खरीदने पर मिल रहा अब तक का सबसे बड़ा डिस्काउंट.. देखें

केंद्रीय मंत्री का बयान ऐसे समय में आया है जब पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। दिल्ली में सोमवार को पेट्रोल प्रति लीटर 104.44 रुपये पर पहुंच गया वहीं डीजल 93.18 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. बता दें कि इस महीने की पहली तारीख को पेट्रोल 25 पैसे महंगा हुआ था तो वहीं, डीजल 30 पैसे लीटर महंगा हुआ है।

पढ़ें- 10वीं,12वीं विशेष परीक्षा के नतीजे घोषित, 10वीं में 3437 छात्र पास, 1109 फेल

‘वैक्सीन का पैसा कहां से आएगा?’
पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के बीच केंद्रीय पेट्रोलियम राज्य मंत्री रामेश्वर तेली ने कहा, ‘तेल की कीमतें ज्यादा नहीं हैं, इन कीमतों में टैक्स भी शामिल है।

पढ़ें- कबाड़ में खरीदी पुरानी ATM मशीन से मालामाल हो गए लड़के, लग गया जैकपॉट

फ्री वैक्सीन तो आपने ली ही होगी, इसका पैसा कहां से आएगा? आपने वैक्सीन के लिए रुपये नहीं दिए हैं, इस तरह (पेट्रोल-डीजल पर लगे टैक्स से) से रुपये इकट्ठे किए.’ केंद्रीय पेट्रोलियम राज्य मंत्री रामेश्वर तेली का ये बयान 9 अक्टूबर का है, उन्होंने असम में ये बयान दिया था।