Home » Breaking-news » : PM Modi honored with 'The Order of Mubarak the Great' in Kuwait
नई दिल्लीः चलिए अब नजर डालते हैं आज की बड़ी खबरों पर
Today News and Live Updates 22 December 2024 : कुवैत ने पीएम मोदी को अपना सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ से नवाजा है। बता दें कि, यह सम्मान कुवैत का प्रतिष्ठित नाइटहुड ऑर्डर है, जो मित्रता और सहयोग के प्रतीक के तौर पर राष्ट्राध्यक्षों और विदेशी नेताओं को दिया जाता है।इससे पहले यह सम्मान अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन, प्रिंस चार्ल्स और जॉर्ज बुश जैसे विश्व नेताओं को प्रदान किया जा चुका है। प्रधानमंत्री मोदी को यह सम्मान भारत और कुवैत के बीच ऐतिहासिक संबंधों को नई ऊंचाई देने और वैश्विक मंच पर भारत की बढ़ती साख के लिए दिया गया है। यह प्रधानमंत्री मोदी का 20वां अंतरराष्ट्रीय सम्मान है, जो उनकी प्रभावी नेतृत्व क्षमता को दर्शाता है।
#WATCH कुवैत: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कुवैत के अमीर शेख मेशल अल-अहमद अल-जबर अल सबा से सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक द ग्रेट’ प्राप्त हुआ।
(सोर्स: डीडी न्यूज) pic.twitter.com/TuYYPsz4hB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 22, 2024
Today News and Live Updates 22 December 2024 : आगामी दिनों में दिल्ली में विधानसभा चुनाव होना है, जिसके लिए सत्ताधारी पार्टी ‘आप’ ने अभ से ही तैयारी शुरू कर दी है। सत्ता में वापसी का रास्ता देख रहे पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल जनता को रिझाने के लिए एक के बाद एक कई सौगातें देने में लगे हुए हैं। महिला सम्मान योजना, संजीवनी योजना के बाद अब केजरीवाल ने दलित छात्रों की विदेश में पढ़ाई का खर्च उठाने का ऐलान किया है। लेकिन गौर करने वाली बात ये है कि छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, झारखंड और महाराष्ट्र की तरह केजरीवाल भी महिलाओं की मदद से सत्ता में वापसी की तैयारी कर रहे हैं। महिलाओं की मदद से सत्ता में वापसी का रास्ता तलाशने वाले अरविंद केजरीवाल ने महिला सम्मान योजना के तहत महिलाओं 2100 रुपए प्रति माह देने का वादा किया है। इस योजना के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। शुक्रवार से महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना के लिए आवेदन कल से शुरू जाएगा। इस योजना के लिए घर-घर जाकर महिलाओं का पंजीयन कराया जाएगा।
महाराष्ट्र में विभागों का बंटवाराः महाराष्ट्र में कैबिनेट के शपथ ग्रहण के 6 दिन बाद सीएम देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार को मंत्रिमंडल का बंटवारा कर दिया। मुख्यमंत्री ने गृह मंत्रालय समेत पांच विभाग अपने पास रखे हैं। डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे को शहरी विकास विभाग समेत तीन विभाग मिले हैं। डिप्टी सीएम अजित पवार को फाइनेंस और फाइनेंस एंड प्लानिंग और स्टेट एक्साइज की जिम्मेदारी दी गई है। 15 दिसंबर को नागपुर में मंत्रिमंडल विस्तार हुआ था। 33 कैबिनेट और 6 राज्य मंत्रियों ने शपथ ली थी।
चोटिल हुए रोहित शर्माः इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया 5 मैच की बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला मेलबर्न में 26 दिसंबर में खेला जाना है। हालांकि इस मैच से पहले टीम इंडिया की मुश्किलें लगातार बढ़ रही है। शनिवार को केएल राहुल चोटिल हुए तो अब रविवार को प्रक्टिस सेशन के दौरान कप्तान रोहित शर्मा के चोटिल होने की खबर आ रही है। पता चला है कि प्रैक्टिस के दौरान रोहित के बाएं घुटने में चोट लगी है। उन्हें अपनी चोट पर आईसपैक भी लगाते हुए देखा गया। हिटमैन इस दौरान दर्द से कहराते हुए नजर आए।
मौसम का हालः Today News and Live Updates देश के उत्तरी राज्यों में तेज सर्दी का दौर जारी है। जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में में तापमान 0 डिग्री के नीचे बना हुआ है। हिमाचल में आज बर्फबारी का भी अलर्ट जारी किया गया है। इससे तापमान में और भी ज्यादा गिरावट हो सकती है। पंजाब-हरियाणा में भी शीतलहर के कारण तापमान में गिरावट दर्ज हुई। चंडीगढ़ में तापमान 0.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। वहीं, पंजाब के आदमपुर इलाके में पारा 1.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। पंजाब में घना कोहरा भी देखने को मिला। अमृतसर, तरनतारन, बठिंडा, लुधियाना और बरनाला में विजिबिलिटी 100 मीटर दर्ज की गई। बर्फबारी और तेज सर्दी के साथ मौसम विभाग ने कुछ राज्यों में बारिश का भी अलर्ट जारी किया है। उत्तर प्रदेश के 6 जिलों आज बारिश का भी अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, मध्य प्रदेश राजस्थान में कल से बारिश होने की संभावना जताई गई है।
38 की मौत से दहला ब्राजीलः ब्राजील के मिनास गेरैस राज्य से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां शनिवार सुबह एक यात्री बस और ट्रक की जोरदार टक्कर में 38 लोगों की मौत हो गई। वहीं कई अन्य के लोगों के घायल होने की खबर सामने आ रही है। अधिकारियों के मुताबिक दुर्घटना के बाद 13 अन्य घायलों को पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। बता दें कि बस साओ पाउलो से रवाना हुई थी और उसमें 45 यात्री के सवार होने की बात बताई जा रही है।
सुकमा
नव स्थापित गोमगुड़ा कैंप पर नक्सलियों ने की फायरिंग
कैंप के आउटर कार्डन में नक्सलियों ने फायरिंग की
जवानों ने दिया नक्सलियों के फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब
नक्सलियों के BGL से 2 जवानों को आई चोट
नक्सलियों के मुख्य इलाके में जवानों ने लगाया है कैंप
दमोह
अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर
हादसे में 1 युवक की मौत, 2 घायल
घायलों को जबलपुर किया रेफर
मौके पर पहुंची पुलिस, जांच में जुटी
देहात थाना क्षेत्र की घटना
कटनी
3 युवक पर चाकू से हमला
1 युवक की मौत, 1 घायल
मामूली विवाद पर 2 बदमाशों ने किया हमला
आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
एनकेजे थाना क्षेत्र की घटना
बिलासपुर
अवैध धान संग्रहण पर बड़ी कार्रवाई
483 क्विंटल अवैध धान किया जब्त
एक गोदाम को भी किया गया सील
खाद्य, राजस्व और मंडी अधिकारियों की संयुक्त कार्रवाई
बिलासपुर-
शासकीय कार्य में बाधा डालने वाला आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने आरोपी रंजित काटले को किया गिरफ्तार
मस्तूरी के खनिज जांच चौकी में की थी तोड़फोड़
कर्मचारियों को गाली गलौच कर धमकी भी दी थी
मस्तूरी थाना पुलिस की कार्रवाई
बिलासपुर-
खनिज के अवैध उत्खनन और परिवहन पर कार्रवाई
पुलिस ने 4 हाइवा और 5 ट्रैक्टर किया जब्त
खनिज, राजस्व और पुलिस की टीम की संयुक्त कार्रवाई
मुंबई-
फिल्म निर्माता श्याम बेनेगल का निधन
90 वर्ष की उम्र में हुआ निधन
लंबे समय से बीमार चल रहे थे
पद्मश्री, पद्म भूषण से सम्मानित थे बेनेगल
रायपुर ब्रेकिंग ,
भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष शिवरतन शर्मा ने राज्यसभा सदस्य रंजीत रंजन से पूछे पांच सवाल ,
पूछा कि अपने प्रथम प्रवास पर आपने कहा था कि "नक्सली बुरे नहीं होते" क्या आज भी आप अपने बयान पर कायम हैं ? क्या यह संयोग है कि नक्सल मोर्चे पर सरकार को जब भी कोई बड़ी सफलता मिलती हैं, उसी समय वे उन्हें कवर देने आ जाती हैं ?
पूछा कि छत्तीसगढ़ के लोगों का हक मारकर उन्हें जो राज्यसभा की सदस्यता मिली है, उसके साथ उन्होंने कितना न्याय किया?
पूछा कि आपके दो साथी राज्यसभा सदस्य राजीव शुक्ला व के टी तुलसी जी छत्तीसगढ़ क्यों नहीं आते ?
पूछा कि छत्तीसगढ़ में जब उनकी पार्टी सत्ता में रहकर लूट, भय और भ्रष्टाचार के सारे कीर्तिमान ध्वस्त कर रही थी, तब तीन करोड़ छत्तीसगढ़ियों के हित में उन्होंने बघेल सरकार के खिलाफ आवाज क्यों नहीं उठाई?
पूछा कि आप महिला हैं और आपके राज्यसभा सदस्य रहते आपके कांग्रेस नेत्री राधिका खेड़ा और अर्चना गौतम के साथ आपके ही कांग्रेस के साथियों ने दुर्व्यवहार किया तो आपने आवाज क्यों नहीं उठाई?
जबलपुर-
पिकअप ने बाइक को मारी टक्कर
हादसे में बाइक सवार युवक की मौत
पिकअप चालक मौके से फरार
विजय नगर थाना क्षेत्र के दीनदयाल चौक की घटना
छतरपुर-
कपल का फिल्मी स्टाइल में स्टंटबाजी
स्टंटबाजी करते हुए इश्क फरमा रहा कपल
NH-39 का बताया जा रहा वीडियो
वीडियो के आधार पर पुलिस कार्रवाई में जुटी
दिल्ली- कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया का क्रिसमस समारोह
PM नरेन्द्र मोदी ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा
"यह अवसर, यह दिन हम सबके लिए यादगार रहने वाला है
यह अवसर खास है क्योंकि इसी वर्ष CBCI की स्थापना के 80 वर्ष पूरे हो रहे
मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे हमेशा आपसे स्नेह मिला है: PM मोदी
पोप फ्रांसिस से भी मुझे वही स्नेह मिलता है: PM मोदी
इटली में G7 की बैठक के दौरान मैं पोप फ्रांसिस से मिला: PM मोदी
3 साल में दूसरी मुलाकात थी, उन्हें भारत आने का निमंत्रण दिया
हम अफगानिस्तान से फादर एलेक्सिस प्रेम कुमार को सुरक्षित वापस लाए थे
8 महीने तक वहां बड़ी विपत्ती में फंसे हुए थे, बंधक बने हुए थे
हमारी सरकार ने उन्हें वहां से निकालने के लिए हर संभव प्रयास किया
हमारे लिए ये सभी मिशन महज कूटनीतिक मिशन नहीं हैं: PM मोदी
बल्कि परिवार के सदस्यों को वापस लाने की भावनात्मक प्रतिबद्धता है
भिलाई-
SP ने 2 घंटे तक ली मैराथन मीटिंग
दुर्ग पुलिस की न्यू इयर सेलिब्रेशन पर खास तैयारी
लेट नाइट घूमते मिलने पर होगी कड़ी कार्रवाई
नशेड़ियों और हुडदंगियों पर नजर रखने विजिबल पुलिसिंग
SP ने शाम को पेट्रोलिंग बढ़ाने के दिए निर्देश
रायपुर ब्रेकिंग ,
महापौर , नगर पालिका और नगर पंचायत के अध्यक्ष पदों के लिए आरक्षण 27 को ,
पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में सुबह 10:30 बजे से 12:30 बजे तक होगा आरक्षण ,
सागर-
गौरव दिवस के कार्यक्रम में पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह की नाराजगी
मध्यप्रदेश और उत्तराखंड के CM के सामने संबोधन में गरजे भूपेंद्र
निगम आयुक्त के हाथों नहीं लिया गुलदस्ता
भूपेंद्र सिंह ने कहा,फोटो लगे ना लगे
हमेशा सागर के लिए काम करता रहूंगा
इंदौर : दो गुटों में मारपीट, जमकर चली कुर्सियां
कैफे संचालक और जिम संचालक के बीच हुई मारपीट
पहले जिम संचालक ने कैफे संचालक को पीटा
बाद में कैफे संचालक ने साथियों के साथ मिलकर जिम संचालक को पीटा
कैफे में लाउड म्यूजिक चलाने को लेकर हुआ था विवाद
लसुड़िया थाना क्षेत्र के स्कीम नंबर 78 स्थित भाऊ साहब का ठिया कैफे का मामला
हटा
ट्रैक्टर चलाकर जल खंडेश्वर धाम पहुंचे राज्य मंत्री लखन पटेल
व्यारमा नदी के बीच भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना की
राज्यमंत्री का ट्रैक्टर चलाने का वीडियो हुआ वायरल
कवर्धा
तेज रफ्तार का कहर
हाइवा ने बाइक को मारी टक्कर
हादसे में बाइक सवार 2 युवक की मौत
मौके पर पहुंची जांच में जुटी
सिटी कोतवाली के घुघरी कला का मामला
महतारी वंदन योजना में सनी लियोन का नाम
मामले में गिरफ्तारी,बर्खास्तगी और निलंबन की कार्रवाई
आरोपी वीरेन्द्र कुमार जोशी गिरफ्तार किया गया
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता वेदमती जोशी बर्खास्त
परियोजन अधिकारी ज्योति मथरानी व आंगनबाड़ी पर्यवेक्षक प्रभा नेताम निलंबित
तत्कालीन जिला कार्यक्रम अधिकारी को स्पष्टीकरण
जगदलपुर
नक्सलियों के 50 फीट ऊंचे स्मारक को जवानों ने तोड़ा
अति नक्सल संवेदनशील क्षेत्र में लंबे समय से था मौजूद
पहली बार देखिए एक विशालकाय स्मारक को टूतटे हुए
IED के जरिए ब्लास्ट कर स्मारक को गिराया
STF और DRG के जवानों ने तोड़ा स्मारक
नक्सलियों के सीनियर लीडर राजू उर्फ हरगोपाल के नाम से बना था स्मारक
2021 में हुई थी सीनियर लीडर राजू की मौत
टर्रेम थाना के कोमटपल्ली में बना था स्मारक
अंबिकापुर
IBC24 की खबर का बड़ा असर
फर्जी आदेश जारी कर सरकारी जमीन पर कब्जा करने का मामला
आरोपी फारुख को पुलिस ने किया गिरफ्तार
IBC24 ने प्रमुखता से उठाया था मामला
खबर दिखाए जाने के बाद पुलिस ने की कार्रवाई
सारंगढ़
नगर अध्यक्ष समेत पार्षदों का प्रदर्शन
CMO कार्यालय का किया घेराव
रुके हुए विकास कार्यों के फाइल आगे बढ़ाने की मांग
कलेक्टर के पास एक माह से अटकी पड़ी है फाइल
मौके पर तहसीलदार और पुलिस बल मौजूद
अध्यक्ष समेत पार्षदों को दे रहे समझाइश
दिल्ली
छत्तीसगढ़ सरकार का इन्वेस्टर मीट प्रोग्राम
CM विष्णुदेव साय ने उद्योगपतियों और निवेशकों से की चर्चा
छग को 15 हजार करोड़ रु से ज्यादा का निवेश प्रस्ताव मिला
छग निवेश के लिए असीम संभावनाओं वाला राज्य: CM
उद्योगों के लिए विशेष सब्सिडी और प्रोत्साहन देंगे: CM
रायपुर ,
अनुपम खेर पहुंचे एनएच गोयल वर्ल्ड स्कूल,
स्कूली बच्चों ने बैंड के साथ मार्च पास्ट करते हुए किया स्वागत ,
अनुपम खेर बच्चों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन कर रहे हैं ,
रायपुर ब्रेकिंग ,
NH गोयल वर्ल्ड स्कूल का वार्षिकोत्सव ,
फिल्म अभिनेता पद्मश्री अनुपम खेर मुख्य अतिथि होंगे ,
अभिव्यक्ति 2024 नृत्यांजन के इस कार्यक्रम में अलग-अलग प्रांत पर प्रदर्शनी के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम की भी प्रस्तुती होगी ,
इस मौके पर मुख्यातिथि अनुपम खेर बच्चों के द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे ,
प्रदर्शनी में विभिन्न कक्षाओं को अलग-अलग प्रांत के नृत्य के विषय दिए गए थे जिसमें विद्यार्थियों ने चार्ट पेपर और मॉडल द्वारा अलग-अलग नृत्य को दर्शाया गया है ,
कार्यक्रम में गोयल ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज के चैयरमैन सुरेश गोयल विशेष रूप से मौजूद रहेंगे ,
भोपाल
पूर्व कांस्टेबल सौरभ शर्मा के घर लोकायुक्त छापा मामला
DG लोकायुक्त जयदीप प्रसाद का बयान
लोकायुक्त ने सौरभ शर्मा, चेतन गौर को आरोपी तय किया
सौरभ शर्मा और चेतन सिंह गौर को सम्मन जारी..
लोकायुक्त को अभी भी जानकारी नहीं कि सौरभ है कहाँ, तलाश करेगी...
दस्तावेज सील है, टीम बनाई गई है विवेचना की जा रही है...
हवाला के एंगल से जांच की जा सकती है...
कैश से भरी गाड़ी की जांच की जा रही है..
कैश और गोल्ड से भरी कार के बारे में लोकल पुलिस ने लोकायुक्त को जानकारी नही दी गई इसके बारे में लोकायुक्त कुछ नही बता सकता है..
बेतिया, पश्चिम चंपारण: बिहार सरकार के मंत्री और JDU नेता विजय कुमार चौधरी ने कहा, "आज से मुख्यमंत्री ने पश्चिम चंपारण से अपनी 'प्रगति यात्रा' की शुरूआत की है… 'प्रगति यात्रा' का पहला दिन बहुत ही संतोषजनक रहा है।" 'प्रगति यात्रा' को राजद द्वारा 'अलविदा यात्रा' कहे जाने पर उन्होंने कहा, "राजद से इससे ज्यादा उम्मीद भी क्या कर सकते हैं... जो खुद अलविदा की हालत में रह रहा हो उसको अलविदा के अलावा याद क्या रहेगा।"
#WATCH बेतिया, पश्चिम चंपारण: बिहार सरकार के मंत्री और JDU नेता विजय कुमार चौधरी ने कहा, "आज से मुख्यमंत्री ने पश्चिम चंपारण से अपनी 'प्रगति यात्रा' की शुरूआत की है… 'प्रगति यात्रा' का पहला दिन बहुत ही संतोषजनक रहा है।"
'प्रगति यात्रा' को राजद द्वारा 'अलविदा यात्रा' कहे जाने पर… pic.twitter.com/66ejVCCF8A
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 23, 2024
जगतसिंहपुर, ओडिशा: केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, "पारादीप देश की प्रगति का बहुत बड़ा केंद्र है... पारादीप विकसित होने से ही ओडिशा राज्य का विकास होगा... पारादीप पिछले कई वर्षों से देश के नंबर वन कार्गो हैंडलिंग पोर्ट के रूप में परिचित हुआ है। भारत सरकार की संस्था भारतीय तेल निगम अब तक 65,000 करोड़ रुपया यहां पर कई प्लांटों पर खर्च कर चुकी है... 61,000 करोड़ के बजट से अधिक के बजट में पारादीप में एक बड़ा मेगा पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स बनाया जाएगा। पिछली सरकार ने मोदी सरकार की मदद नहीं थी। लेकिन मैं ओडिशा के मुख्यमंत्री का धन्यवाद करना चाहता हूं जिन्होंने सत्ता में आते ही इस काम को मंजूरी दी... डबल इंजन की सरकार ओडिशा को और ऊंचाई तक ले जाने के लिए कटिबद्ध है।"
#WATCH जगतसिंहपुर, ओडिशा: केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, "पारादीप देश की प्रगति का बहुत बड़ा केंद्र है... पारादीप विकसित होने से ही ओडिशा राज्य का विकास होगा... पारादीप पिछले कई वर्षों से देश के नंबर वन कार्गो हैंडलिंग पोर्ट के रूप में परिचित हुआ है। भारत सरकार की… pic.twitter.com/51ThMLdJF0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 23, 2024
रायपुर: छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा, "छत्तीसगढ़ सरकार की विफलताओं, बड़े मुद्दों को लेकर आज युवा कांग्रेस मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने जा रही है... छत्तीसगढ़ के युवाओं के साथ भाजपा सरकार खिलवाड़ कर रही है।"
#WATCH रायपुर: छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा, "छत्तीसगढ़ सरकार की विफलताओं, बड़े मुद्दों को लेकर आज युवा कांग्रेस मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने जा रही है... छत्तीसगढ़ के युवाओं के साथ भाजपा सरकार खिलवाड़ कर रही है।" pic.twitter.com/cSqyikkleG
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 23, 2024
रायपुर: कांग्रेस नेता और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, "... चुनाव आयोग को बचाने के लिए रातों-रात नियम बदले जा रहे हैं। नक्सलवाद के नाम पर आदिवासियों और बच्चों की हत्या की जा रही है..."
#WATCH | रायपुर: कांग्रेस नेता और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, "... चुनाव आयोग को बचाने के लिए रातों-रात नियम बदले जा रहे हैं। नक्सलवाद के नाम पर आदिवासियों और बच्चों की हत्या की जा रही है..." pic.twitter.com/FBIuy5iMjh
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 23, 2024
परभणी, महाराष्ट्र: कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने परभणी घटना पर कहा, "मुख्यमंत्री ने विधानसभा में झूठी कहानी बताकर उसका जवाब दिया... यह घटना सरकार प्रायोजित थी। परभणी में आने के बाद हमें इस घटना की वास्तविकता पता चली है... हम महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के विरोध में विधानसभा में विशेषाधिकार प्रस्ताव लाएंगे।"
#WATCH परभणी, महाराष्ट्र: कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने परभणी घटना पर कहा, "मुख्यमंत्री ने विधानसभा में झूठी कहानी बताकर उसका जवाब दिया... यह घटना सरकार प्रायोजित थी। परभणी में आने के बाद हमें इस घटना की वास्तविकता पता चली है... हम महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के विरोध… pic.twitter.com/J1JdSeARPV
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 23, 2024
जम्मू-कश्मीर: कांग्रेस नेता रविंद्र शर्मा ने कहा, "देश के गृहमंत्री अमित शाह ने जो आपत्तिजनक शब्द संविधान के निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर के खिलाफ इस्तेमाल किए हैं उनसे सारा देश आहत है। कांग्रेस पार्टी ही नहीं देशभर से लोगों ने इसकी निंदा की है और मांग की है कि अमित शाह माफी मांगे और अपने पद से इस्तीफा दें..."
#WATCH जम्मू-कश्मीर: कांग्रेस नेता रविंद्र शर्मा ने कहा, "देश के गृहमंत्री अमित शाह ने जो आपत्तिजनक शब्द संविधान के निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर के खिलाफ इस्तेमाल किए हैं उनसे सारा देश आहत है। कांग्रेस पार्टी ही नहीं देशभर से लोगों ने इसकी निंदा की है और मांग की है कि अमित शाह… pic.twitter.com/xhqpapH4pe
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 23, 2024
#WATCH करनाल: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा, "...मैं आज विधानसभाओं में जाकर जनता का तीसरी बार हम पर भरोसा करने के लिए धन्यवाद कर रहा हूं। हमने कल एक अधिसूचना जारी कर कहा है कि हम हरियाणा प्रदेश के किसानों की 100% फसलें MSP पर खरीदेंगे। पंजाब सरकार भी ये कहे,… pic.twitter.com/aPHvSJnPPz
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 23, 2024
मुरैना -
कोचिंग पढ़ने जा रहे छात्र से मारपीट
लाठी डंडों से की मारपीट, छात्र की हालत गंभीर
12 से अधिक छात्रों पर मारपीट पर का आरोप
कोतवाली थाना क्षेत्र के जीवाजी गंज की घटना
पुलिस ने आरोपियों पर किया मामला दर्ज
कोरबा
कोसम बीज खाने से मासूम की मौत
अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत
तेल निकालने के लिए घर में रखा था बीज
मामले की जांच में जुटी पुलिस
बालको थाना क्षेत्र के दैहान पारा की घटना
दिल्ली: भाजपा सांसद कमलजीत सेहरावत ने कहा, "पिछले 10 सालों में आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के जो हालात बना दिए हैं उससे हमसे ज्यादा जनता चुनाव के लिए आतुर है...आज की स्थिति में दिल्ली की जनता अपने को ठगा हुआ महसूस कर रही है, वे चुनाव में अपना जवाब देंगे..." AAP की महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना पर उन्होंने कहा, "पंजाब में ढाई साल पहले इन्हीं वादों पर इनकी सरकार बनी थी, आज तक कोई राशि नहीं दी गई... केजरीवाल सरकार झूठ बोलने वाली सरकार है... जो महिला सम्मान की बात करते हैं, जब अपने घर में राज्यसभा सांसद अपनी पार्टी की कार्यकर्ता का सम्मान नहीं कर पाए तो दिल्ली की बहनों का क्या सम्मान करेंगे।"
#WATCH दिल्ली: भाजपा सांसद कमलजीत सेहरावत ने कहा, "पिछले 10 सालों में आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के जो हालात बना दिए हैं उससे हमसे ज्यादा जनता चुनाव के लिए आतुर है...आज की स्थिति में दिल्ली की जनता अपने को ठगा हुआ महसूस कर रही है, वे चुनाव में अपना जवाब देंगे..."
AAP की महिला… pic.twitter.com/ViQQOAsTSg
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 23, 2024
जशपुर
NH 43 में अनियंत्रित होकर पलटा ट्रक
हादसे में ट्रक के उड़े परखच्चे
ड्राइवर और क्लीनर को आई गंभीर चोटे
दोनों का अस्पताल में इलाज जारी
रांची से रायपुर के लिए रवाना हुई थी ट्रक
मौके पर पहुंची पुलिस
NH 43 के लौरो घाटी में हुआ हादसा
भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, "हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि प्रधानमंत्री मोदी केन बेतवा लिंक परियोजना की नई सौगात देने मध्य प्रदेश आ रहे हैं, यह नदी जोड़ो अभियान का नया स्वरूप बनेगा... मैं जन अभियान पखवाड़े के तहत सागर जा रहा हूं, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी वहां आए हैं, हम उनके साथ मिलकर सागर को नई सौगात देने जा रहे हैं।"
#WATCH भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, "हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि प्रधानमंत्री मोदी केन बेतवा लिंक परियोजना की नई सौगात देने मध्य प्रदेश आ रहे हैं, यह नदी जोड़ो अभियान का नया स्वरूप बनेगा... मैं जन अभियान पखवाड़े के तहत सागर जा रहा हूं, उत्तराखंड के… pic.twitter.com/40y2aMkT6O
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 23, 2024
बिलासपुर
नागरिक सुरक्षा मंच ने किया बिजली ऑफिस का घेराव
विद्युत विभाग की मनमानी को लेकर किया प्रदर्शन
बिजली बिल की अनियमितता सहित स्मार्ट मीटर लगाने का विरोध
व्यवस्था में सुधार नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी
बेमेतरा-
फेसबुक पर MLA ईश्वर साहू के खिलाफ अभद्र टिप्पणी
भाजपा कार्यकर्ताओं ने की अंजोर यदु के खिलाफ शिकायत
फेसबुक में टिप्पणी को लेकर भाजपा में आक्रोश
साजा पुलिस ने अंजोर यदु को किया गिरफ्तार
पहले भी बिरनपुर मामले में हुआ था अंजोर यदु पर शिकायत दर्ज
बेमेतरा के साजा थाना का मामला
कांकेर- प्रभाकर की गिरफ्तारी की हुई पुष्टि
कांकेर पुलिस ने जारी किया प्रेस नोट
प्रभाकर उर्फ बालमुरी नारायण राव SZCM रैंक का है नक्सली
25 लाख का इनामी नक्सली गिरफ्तार
40 साल से नक्सल संगठन में था सक्रिय
छत्तीसगढ़ सहित 4 राज्यों की पुलिस को थी तलाश
CCMसचिव गणपति का चचेरा भाई है प्रभाकर
युवा कांग्रेस का CM निवास घेराव कार्यक्रम
निगम मुख्यालय के सामने युवा कांग्रेस की सभा शुरू
युकां अध्यक्ष उदयभानु चिब कर रहे हैं सभा को संबोधित
CM निवास घेराव कार्यक्रम में पहुंचे सैकड़ों युवा कांग्रेसी
सुकमा-
नक्सल संगठन के सबसे बड़े शहीद स्मारक को किया गया ध्वस्त
बीजापुर जिले के कोमटपल्ली गांव में नक्सलियों ने बनाया था स्मारक
नक्सलियों ने छत्तीसगढ़ में सबसे बड़ा स्मारक बनाया गया था
नक्सलियों ने करीब 100 फीट ऊंचा बनाया था स्मारक
ज़िला पुलिस बल, कोबरा बटालियन, CRPF ने संयुक्त रूप से ध्वस्त किया
मेंडोरी के जंगल में इनोवा कार में मिले 52 किलो गोल्ड और करीब 11 करोड़ कैश के मामले में ED के बाद अब DRI की एंट्री
केंद्रीय राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने आयकर विभाग की पैरेलल जांच शुरू की....
डीआरआई को गोल्ड आयातित होने की आशंका
लोकायुक्त पुलिस की छापेमारी के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सौरभ शर्मा और उसके सहयोगी चेतन सिंह गौर के खिलाफ मामला दर्ज किया
ईडी ने धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत केस दर्ज किया
रायपुर
दिल्ली में हो रही इन्वेस्टर मीट पर पीसीसी चीफ दीपक बैज का तंज
कहा कि छत्तीसगढ़ में भाजपा की पिछले 15 साल की सरकार देखी और 1 साल की साय सरकार भी देख रहे हैं
उस समय के मुख्यमंत्री ने भी इन्वेस्टर मीट किया था , विदेश में भी मीटिंग की थी कोई फायदा नहीं हुआ
भाजपा की सरकार के समय कोई छत्तीसगढ़ आना नहीं चाहता
उन्होंने कहा कि इन्वेस्टर मीट के पहले मुख्यमंत्री राइस मिलर्स से तो मीटिंग कर लेते उनकी समस्या का समाधान कर लेते
मुख्यमंत्री उद्योगपतियों की वाजिब मांगे तो पर तो ध्यान दीजिए
भाजपा की नीति और नियत साफ नहीं है इसलिए कोई भी इन्वेस्टर छत्तीसगढ़ आने को तैयार नहीं है
भोपाल
संगठन चुनाव को लेकर बीजेपी की बैठक
जिला अध्यक्षों के चुनाव को लेकर बैठक
बैठक में राष्ट्रीय सहसंगठन महामंत्री शिवप्रकाश और चुनाव की ऑब्जर्वर सरोज पांडे भी रहेगी मौजूद
प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद, प्रभारी महेंद्र सिंह और सतीश उपाध्याय भी रहेंगे मौजूद
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए आरक्षण कार्यवाही की तिथि जारी
28, 29, 30 दिसंबर को आरक्षण की कार्यवाही होगी
जिपं सदस्य, जपं सदस्य- अध्यक्ष के लिए 29 को आरक्षण होगा
सरपंच और पंच के लिए 29 को आरक्षण कार्यवाही होगी
जिपं अध्यक्ष के लिए आरक्षण कार्यवाही 30 दिसंबर को होगी
कोरबा-
निहारिका इलाके के डेयरी में चाकूबाजी
डेयरी के कर्मचारी ने दूध व्यापारी पर किया हमला
घटना के बाद बड़ी संख्या में मौके पर पहुंचे व्यवसायी
आरोपियों ने छत किया पथराव, 2 लोगों ने दिया घटना को अंजाम
घायल और आरोपी को लेकर पहुंची सिविल लाइन थाना
पुलिस ने आरोपी और साथी को लिया हिरासत में
सिविल लाइन थाना इलाके का मामला
प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती की।
#WATCH प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती की। pic.twitter.com/SP2JobZiYc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 23, 2024
रायपुर
महापौर चुनाव में कांग्रेस में दावेदारों की होड़ पर कैबिनेट मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल का तंज
कांग्रेस में केवल पद और कुर्सी की लड़ाई होती है
कांग्रेस में कोई संविधान नहीं होता
चुनाव है तो दावेदारी होगी लेकिन अभी से खींचतान इनकी शुरू है
रायपुर
कांग्रेस की संगठन विस्तार की अटकलों पर कैबिनेट मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल का तंज
खरगोश की चाल में चलकर मंजिल पाना चाहती है कांग्रेस
भाजपा कछुए की चाल में चलती है
भाजपा में निर्धारित समय में कार्यक्रम होते हैं
बूथ अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष का चुनाव हो गया है
कुछ दिनों में जिला अध्यक्ष के चुनाव हो जाएंगे
वहीं प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव भी हो जाएगा
भूपेंद्र सिंह और गोविंद सिंह के बीच हो रही बयानबाजी
बीजेपी अध्यक्ष बीडी शर्मा का बयान
संगठन अपनी पद्धति के अनुसार कार्रवाई कर रहा है
भोपाल
रानी कमलापति से डीपीआई तक वेटिंग शिक्षक कर रहे प्रदर्शन
2023 में वर्ग 1 की भर्ती के सेकंड काउंसिंलिंग में 20 हज़ार पदवृद्धि की माँग को लेकर होगा प्रदर्शन
प्रदर्शन में शामिल वेटिंग शिक्षक हुए शामिल
मांग पूरी नहीं होने पर मुंडन करवाएंगी वेटिंग शिक्षक
पहले भी कर चुके हैं प्रदर्शन, आश्वासन के बाद किया था विरोध खत्म
दंडवत प्रणाम करते हुए कर रहे प्रदर्शन
भोपाल
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का बयान
कांग्रेस के आरोप पर बोले वीडी शर्मा
कांग्रेस देश मे नकरात्मक माहौल बनाने की कोशिश कर रही है
पीएम मोदी के नेतृव्य मे देश हम सब मिलकर काम कर रहे है
दिग्विजय सिंह कर रहे है की गाँधी जी ने कहा था बाबा साहब को संविधान सभा का अध्यक्ष बनाना चाहिए
दिग्विजय सिंह कह रहे है बाबा साहब का कई बार अपमान किया गया
मैं पूछना चाहता हू की किसने बाबा साहब का अपमान किया है
दिग्विजय सिंह इस बात को साफ करे
बाबा साहब संसद न पहुँचे इसके पीछे साजिश किसने की थी
कांग्रेस मे बाबा साहब को भारत रत्न क्यों नहीं दिया
बाबा साहब का भारत रत्न बीजेपी ने दिया
इंदौर-
MPPSC के प्रदर्शनकारियों पर FIR
दो थानों में अभ्यर्थियों के खिलाफ FIR हुई है दर्ज
बिना अनुमति के भीड़ इक्कठा करने का लगा है आरोप
कोचिंग संचालकों को भी बनाया गया है आरोपी
राधे जाट, रंजीत किशन, प्रशांत राजावत, गोपाल प्रजापति सहित अन्य पर FIR दर्ज
संयोगितागंज और भंवरकुआं थाना में दर्ज हुई है FIR
जालौन-
जालौन में हमीरपुर के मौरंग माफियाओ पर कसा गया शिकंजा,
जालौन से अवैध रास्ता बनाकर मौरंग निकाल रहा था हमीरपुर का खंड संचालक,
हमीरपुर के इछोरा-जिटकिरी 25/21 के खंड संचालक ने जालौन की टीकर मौरंग खदान के पास बनाया था अवैध रास्ता,
नदी की जलधारा अवरुद्ध कर और वन विभाग की जमीन पर अवैध रास्ता बनाकर खनन माफिया NGT नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल , खनन नियमावली की उड़ा रहा था धज्जियां
वन विभाग की जमीन पर बने अवैध रास्ते को विभागीय अधिकारियों ने संज्ञान लेने के बाद लिया एक्शन
प्रशासन और वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर जेसीबी से ध्वस्त कराया अवैध खनन के लिए बनाया गया अवैध रास्ता
हमीरपुर के खंड संचालक को नियमानुसार खनन करने की दी गई कड़ी हिदायत
उरई तहसील क्षेत्र के टीकर मौरंग खदान का मामला।
दिल्ली: भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा, "आप सरकार ने यमुना नदी को इतना प्रदूषित कर दिया है कि यह इतनी बदबूदार, झागदार और जहरीली हो गई है... मुझे याद है, 2022 में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान केजरीवाल ने कहा था कि अगले चुनाव से पहले, वह लोगों के साथ यमुना नदी में डुबकी लगाएंगे, यानी 2025 के चुनाव से पहले। केजरीवाल जी, 10 साल बीत गए हैं और 2025 में जाने के लिए केवल 10 दिन बचे हैं, क्या यमुना की सफाई हुई? क्या यमुना साफ हो गई है?..."
#WATCH | Delhi: BJP MP Anurag Thakur says, " AAP govt polluted Yamuna River so badly, it has become so smelly, foamy and poisonous...I remember, during a press conference in 2022, Kejriwal had said that before the next election, he, along with people would take a dip in the… https://t.co/GvkCDa92Xj pic.twitter.com/pcMOSJn8Hl
— ANI (@ANI) December 23, 2024
हैदराबाद: जुबली हिल्स में अभिनेता अल्लू अर्जुन के घर पर हुई तोड़फोड़ पर तेलंगाना के मंत्री श्रीधर बाबू दुदिल्ला ने कहा, "जो कुछ भी कानून के खिलाफ है उसकी निंदा की जानी चाहिए, हम ऐसी चीजों को कभी प्रोत्साहित नहीं करेंगे। हम इसकी निंदा करना चाहेंगे और कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।"
#WATCH | Hyderabad: On vandalisation at the residence of actor Allu Arjun in Jubilee Hills, Telangana Minister Sridhar Babu Duddilla says, " Anything which is against the law should be condemned, we would never encourage such things. We would like to condemn this and action will… pic.twitter.com/lqyN2lodi5
— ANI (@ANI) December 23, 2024
जशपुर-
पुलिस ने किया मवेशी तस्करों का पीछा
ट्रक में मवेशियों को ले जाया जा रहा था झारखण्ड के कत्लखाने
ट्रक के सामने नुकीली ब्रेकर डालकर पुलिस ने रोका ट्रक
रिंग में ट्रक चलने से ट्रक में लगी भीषण आग
पुलिस ने आग लगने के बाद सुरक्षित 14 मवेशियों को उतारा ट्रक से
ट्रक में दम घुटने से 6 मवेशियों की हुई मौत
पुलिस ने 4 मवेशी तस्करों को किया गिरफ्तार
जशपुर पुलिस की कार्रवाई
भिलाई-
कुरुद वार्ड के लोगों ने किया जोन कार्यालय का घेराव
पिछले 10 दिनों से नहीं आ रहा पानी, तालाबंदी की दी चेतावनी
लगातार शिकायत के बाद भी नहीं सुधरी व्यवस्था
पानी की सप्लाई नहीं होने से 100 से ज्यादा परिवार परेशान
केशकाल-
सैंकड़ो ग्रामीण सड़क पर लगाया जाम
जिला सहकारी बैंक के कर्मचारियों से परेशान होकर लगाया जाम
पैसा निकालने के लिए बैंक कर्मचारी वीड्रॉल फार्म भी नही देते
जितना पैसा जरूर होता है उतना पैसा नही मिल पाता
सड़क के दोनो ओर गाड़ियों की लगी है लम्बी कतार
केशकाल घाटी बंद हो जाने के मार्ग को ही डायवर्ट रूट बनाया गया
मौके पर तहसीलदार और TI ग्रामीणों को कर रहे हैं समझाई
कार्यकर्ता की नाराजगी से डरकर अब दिल्ली में होती है बैठक
कांग्रेस के तंज पर DCM अरुण साव का पलटवार,
कांग्रेसी इतने खाली कि उनके पास कोई काम नहीं बचा
बीजेपी क्या, कहा बैठक कर रही, इसकी चिंता ज्यादा है
अपनी चिंता करे, क्या दुर्गति हो गई है
नेता आपस में लड़ रहे, पार्टी रसातल में जा रही
दिल्ली में छत्तीसगढ़ सरकार का इन्वेस्टर मीट शुरू
इन्वेस्टर मीट में CM विष्णु देव साय शामिल
कई उद्योगपति और निवेशक हुए शामिल
छग में कई क्षेत्रों में निवेश के लिए कर रहे हैं प्रोत्साहित
अंबिकापुर-
प्रसूता की मौत के बाद अस्पताल में हंगामा
मेडिकल कालेज अस्पताल में परिजनों ने किया हंगामा
समय पर खून नहीं मिलने से हुई महिला की मौत
अस्पताल प्रबंधन पर महिला का इलाज नहीं करने का आरोप
मेडिकल कॉलेज अस्पताल प्रबंधन ने लापरवाही से किया इंकार
इंस्टाग्राम रील के लिए 4 साल के बच्चों को पिलाई सिगरेट
फालोवर बढ़ाने बच्चों की जान से खिलवाड़
बच्चों का धूम्रपान करते हुए वीडियो इंस्टाग्राम में किया अपलोड
दलदल सिवनी निवासी युवक के ID से अपलोड किया गया वीडियो
पिछले महीने युवक ने इंस्टाग्राम में अपलोड किया वीडियो
अकाउंट पब्लिक होने पर सामने आई युवक की करतूत
जयपुर: भाजपा नेता वसुंधरा राजे ने जयपुर आग दुर्घटना पर कहा, "...मैं उन लोगों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करना चाहती हूं जो अब हमारे बीच नहीं रहे... यह बहुत दुखद घटना है... सभी ने मदद करने की कोशिश की है। मैं सभी को धन्यवाद देना चाहती हूं... यह कोई राजनीतिक मुद्दा नहीं है... मैं ईश्वर से घायलों के शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना करती हूं..."
#WATCH जयपुर: भाजपा नेता वसुंधरा राजे ने जयपुर आग दुर्घटना पर कहा, "...मैं उन लोगों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करना चाहती हूं जो अब हमारे बीच नहीं रहे... यह बहुत दुखद घटना है... सभी ने मदद करने की कोशिश की है। मैं सभी को धन्यवाद देना चाहती हूं... यह कोई राजनीतिक मुद्दा नहीं… pic.twitter.com/VqvVXk0nfQ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 23, 2024
रायपु-
संगठन चुनाव को लेकर कल दिल्ली में बैठक ,
भाजपा के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश , प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन , दोनों डिप्टी सीएम और प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव होंगे शामिल ,
दिल्ली में मौजूद मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे बैठक में ,
प्रदेश संगठन चुनाव प्रभारी खूबचंद पारख भी जाएंगे दिल्ली
संगठन चुनाव को लेकर होगी चर्चा ,
नगरीय निकाय चुनाव को लेकर भी होगा मंथन ,
मंत्री मंडल विस्तार को लेकर भी होगी चर्चा
पहले रायपुर में होने वाली थी बैठक ,
देवास-
हनुमान अष्टमी के पावन पर्व पर निकली प्रभात फेरी
फेरी के दौरान रोड पर किया विरोध प्रदर्शन
विधायक प्रतिनिधी दुर्गेश अग्रवाल का बयान
प्रथम दृष्टया घोर लापरवाही का है,मामला
फेरी के दौरान रास्त में दिखी गंदगी
दो वार्ड के दरोगाओ को निलंबित करने के दिये निर्देश
PWD और जल प्रदाय के इंजिनियरो को शोकाज नोटिस जारी करने के भी दिए निर्देश
स्वास्थ्य अधिकारी को भी जारी होगा शोकाज नोटिस
उत्तर प्रदेश | संभल के चंदौसी क्षेत्र से दृश्य जहां संभल प्रशासन द्वारा सदियों पुरानी बावड़ी पर खुदाई का काम चल रहा है..
#WATCH | Uttar Pradesh | Visuals from the Chandausi area of Sambhal where excavation work is underway at an age-old Baori by the Sambhal administration pic.twitter.com/tSKzLYwSwL
— ANI (@ANI) December 23, 2024
बीजापुर - अपडेट
अपहरण के बाद आदिवासी युवक की हत्या
युवक मुकेश हेमला की नक्सलियों ने की दी
नक्सलियों के गंगालूर एरिया कमेटी ने ली हत्या की जिम्मेदारी
मुखबिरी का लगाया आरोप
गंगालूर थाना ईलाके का मामला
लखनऊ:
चिनहट इलाके में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़
बदमाशों ने की थी इंडियन ओवरसीज़ बैंक में चोरी
गोली लगने से बदमाश अरविंद कुमार घायल
बिहार के मुंगेर का रहने वाला है बदमाश अरविंद कुमार
2 बदमाश फरार, मौके से 315 बोर का कट्टा और बिना नंबर कार बरामद
चिनहट के किसान पथ के पास हुई मुठभेड़
रीवा-
कोदो की रोटी खाने से पति-पत्नी की मौत
निजी अस्पताल में चल रहा था इलाज
रोटी खाने से दोनों की बिगड़ी थी तबीयत
सेमरिया थाना क्षेत्र के बम्हौरी गांव की घटना
भोपाल
52 किलो सोने और 10 करोड़ कैश से भरी कार का 19 दिसम्बर का EXCLUSIVE VIDEO-- IBC 24 के पास
19 दिसंबर की रात मिली थी मेंडोरा में कार
जिस दिन कार में मिला कैश-उस दिन की एक और लोकेशन आई IBC 24 के पास
सौरभ के ऑफिस में जहां पड़ा था छापा, उससे महज आधे किलोमीटर की दूरी पर दोपहर 1.30 बजे नजर आई कार
19 दिसम्बर को सौरभ के घर पड़ा था छापा, घर में और ऑफिस में चल रही थी लोकायुक्त कार्रवाई, तो फिर कार में कहां से लोड हुआ गोल्ड और कैश....
दिनभर सड़क पर घूमती रही गाड़ी या किसी ठिकाने पर कर दी गई थी खड़ी...
धार-
श्रीकृष्ण नगर में लोकायुक्त की कार्रवाई
सहायक प्रबंधक कनीराम मंडलोई के निवास पर कार्रवाई जारी
सहकारिता आदिम जाति मर्यादित सहकारी संस्था पीथमपुर में है पदस्थ
इंदौर लोकायुक्त की टीम की कार्रवाई
Breking
दिल्ली के होटल ताज में आज इन्वेस्टर मीट कार्यक्रम
सीएम साय करेंगे कई उद्योगपतियों से मुलाकात
नई उद्योग नीति के तहत निवेश के लिए करेंगे आमंत्रित
सेमीकंडक्टर, बेवरेज, आईटी क्षेत्र के कंपनी ने दिखाई रुचि
पावर, बीपीओ, लॉजिस्टिक कंपनी भी निवेश करने को इच्छुक
करीब 4 हजार करोड़ के निवेश का मिला प्रस्ताव
इन कंपनियों के प्रतिनिधियों से होगी बातचीत
द्विपक्षीय निवेश को लेकर भी होगी चर्चा
सीएम,उद्योग मंत्री, मुख्य सचिव समेत सीनियर अधिकारी मौजूद
बीजापुर -
नक्सलियों ने की 2 ग्रामीणों की हत्या
जनअदालत लगाकर की हत्या
परिजनों ने पुलिस को नहीं दी जानकारी
शव का किया अंतिम संस्कार
कोरचोली, रेड्डी इलाके का मामला
गंगालूर ईलाके की घटना
कमल बिहार में निगम अधिकारियों और स्थानीय लोगों के बीच विवाद
सेक्टर 4 में नगर निगम अवैध रूप से डंप कर रहा कचरा
खुली जमीन में निगम जोन 10 डंप कर रहा शहर का कचरा
स्थानीय लोगों का आरोप, बदबू और गंदगी में निगम डंप कर रहा
बदबू और गंदगी के कारण लोगों का रहना हो रहा मुश्किल
स्थानीय लोगों ने नगर निगम की गाड़ियां रोकी
कचरा लाने वाली गाड़ियां में मेडिकल वेस्ट होने का भी आरोप
मुरैना-
जिले में फिर से चली गोली
बदमाश सौरभ पचौरी ने की फायरिंग
आधा दर्जन से अधिक राउंड की फायरिंग
कार सवार युवक बाल-बाल बचा
पुराने विवाद में राजीनामा के लिए बुलाया था युवक को
लालौर फाटक के पास की घटना
स्टेशन रोड थाना पुलिस जांच में जुटी
जबलपुर@ऑनलाइन शेयर ट्रेडिंग के नाम पर युवक से ठगी
आरोपी ने 11 लाख रुपए की ठगी को दिया अंजाम
पीड़ित युवक ने साइबर सेल में की शिकायत
पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की जांच
बड़वानी- 3 मकानों में लगी आग
घर का सामान जलकर खाक
1 बाइक, 40 मुर्गा , नगद समेत सामान जला
हादसे में नहीं हुई कोई जनहानि
देर रात जुलवानिया थाना क्षेत्र की घटना
शिवपुरी-
ट्रैकिफ पुलिस ने युवक से की मारपीट
गाड़ी के चालान को लेकर हुआ था विवाद
गाली-गलौज कर घुटने पर भी बिठाया
बिना हेलमेट के युवक को रोका था
सूबेदार से युवक ने भी किया था दुर्व्यवहार
मारपीट का वीडियो आया सामने
10 दिन पहले का बताया जा रहा वीडियो
पुलिस ने युवक पर किया मामला दर्ज
शिवपुरी यातायात थाने का मामला
राजनांदगांव-
पति ने पत्नी पर किया चाकू से हमला
हमले में महिला की हालत गंभीर
जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती
बसंतपुर थाना क्षेत्र के गौरव पथ की घटना
IBC 24 की खबर का असर
टिकरापारा में चाकूबाजी कर वीडियो बनाने वाले आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार
अश्वनी नगर में चाकूबाजी करने वाला आरोपी भी गिरफ्तार
पुलिस ने जारी किए आरोपियों के वीडियो
IBC 24 ने प्रमुखता से दिखाई थी खबर
चाकूबाजी कर इंस्टाग्राम में धौंस जमाने आरोपियों ने पोस्ट किया था वीडियो
वाड्रफनगर-
स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही आई सामने
वार्ड बॉय के भरोसे चल रहा अस्पताल
अस्पताल में वार्ड बॉय मरीजों का कर इलाज
डॉक्टर और नर्स अस्पताल से नदारद
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पंडरी का मामला
जांजगीर-
धर्मांतरण के लिए पर्चा बांटते 6 लोग गिरफ्तार
आरोपियों में 4 महिला और 2 पुरुष शामिल
गोधना गांव के रहने वाले हैं सभी आरोपी
दुकानों में बांट रहे थे धर्मांतरण करने पर्चा
शिवरीनारायण का मामला
कवर्धा-
सांड पर सरिया से हमला
अज्ञात बदमाशों ने किया हमला
सांड के शरीर में अभी तक घुसा है सरिया
ग्रामीणों ने थाने में किया शिकायत
पांडातराई थाना के सोढ़ा गांव की घटना
मनेन्द्रगढ़-
मवई नदी में फिर शुरू हुआ रेत का उत्खनन
नदी में मशीन लगाकर रेत निकाल रहे रेत माफिया
भरतपुर ब्लाक के हरचौका गांव से हो रहा परिवहन
रेत माफिया UP और MP ले जा रहे है रेत
रामवनगमन क्षेत्र की घटना
राजिम-
राजिम में छाया घना कोहरा
तापमान में आई गिरावट
पारा 6 डिग्री पर पहुंचा
लोग अलाव, गर्म कपड़े का ले रहे सहारा
जबलपुर@किराएदारी छुपाने को लेकर सख्त हुआ नगर निगम
किराएदारों की जांच के लिए वार्डो में जाएगी निगम की टीम
किराएदारों की जानकारी न देने वालों से वसूली जाएगी 5 गुना पेनाल्टी
किराएदारी दर्ज करवाने नगर निगम ने दी थी 30 नवंबर की डेडलाइन
सिंगरौली-
अजगर ने बकरी को निगला
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
विन्धनगर थाना क्षेत्र के डिपो जंगल की घटना
ग्वालियर
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का बड़ा बयान,
पीएम मोदी को कुवैत का सर्वोच्च्य सम्मान मिलने पर सिंधिया ने कहा,
कुवैत सरकार की तरफ से प्रधानमंत्री जी को जो मान सम्मान मिला है,
वह केवल प्रधानमंत्री जी को नहीं,
लेकिन पूरे भारत वर्ष को सम्मान मिला है,
प्रधानमंत्री जी ने सदैव ये माना है,
कि वे भारत के प्रधान सेवक हैं प्रधान रक्षक हैं,
मैं दिल की गहराइयों से कुवैत सरकार को धन्यवाद अर्पण करना चाहता हूं,
और एक भारतीय नागरिक होने के नाते गर्व महसूस करता हूं,
कि हमारे देश के पंत प्रधान को इस अवार्ड से नवाजा गया है,
और ये सभी देशवासियों के लिए गर्व का विषय है,
25 दिसंबर को अटल जी के जन्मदिन पर प्रधानमंत्री जी के खजुराहो आने को लेकर सिंधिया ने कहा...
बहुत बड़ी सौगात है,
42 हजार करोड़ रुपए की सौगात है,
जो उत्तर प्रदेश के नौ जिले और मध्य प्रदेश के आठ जिलों को प्रभावित करेगी,
हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण इसलिए भी है,
क्योंकि शिवपुरी जिला इससे बहुत प्रभावित होगा,
हमारे शिवपुरी जिले में सिंचाई के साधन इस योजना के तहत बहुत बढ़ेंगे,
और वही मैं हमारे प्रधानमंत्री जी को, मुख्यमंत्री जी को, राजस्थान के मुख्यमंत्री जी को भी धन्यवाद देना चाहता हूं,
कि पार्वती लिंक योजना के आधार पर चंबल पार्वती लिंक योजना के भी आधार पर हमारे आठों जिलों को बहुत योजनाएं और बहुत सिंचाई मिलेगी,
और प्रधानमंत्री जी और मुख्यमंत्री जी को दिल की गहराइयों से बहुत बहुत धन्यवाद - ज्योतिरादित्य सिंधिया केंद्रीय मंत्री
रायपुर के सुब्बाराव गली फाफाडीह स्थित कारोबारी के घर डकैती मामले में 02 आरोपी गिरफ्तार... आरोपियों के कब्जे से चोरी की नगदी रकम 10 लाख रूपये, चोरी के पैसो से खरीदी 01 नग आईफोन, 01 नग बुलेट मोटर साईकल समेत गार्ड की चोरी की एक ऐक्टिवा समेत वारदात में शामिल ई रिक्शा किया गया जब्त...शातिर चोर पवन बाघ और शिवा हरपाल गिरफ्तार...गैंग का 1 आरोपी फरार...गंज थाना इलाके का मामला...
सागर-
पिकअप वाहन हुआ अनियंत्रित
तेज रफ्तार बस से बचने के चलते हुआ अनियंत्रित
पिकअप में रखा लोहे का गाटर 2 महिलाओं पर गिरा
हादसे में 1 महिला की मौत, 1 गंभीर, इलाज जारी
गुस्साए रहवासियों की मौके पर पहुंची पुलिस से हुई बहस
बेकाबू भीड़ ने की पिकअप में आग लगाने की कोशिश
मनेन्द्रगढ़-
केल्हारी वन परिक्षेत्र में दिखा तेंदुआ
डाडहसवाही गांव में सड़क पार करते दिखा तेंदुआ
मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम
बलरामपुर-
कार ने युवक को मारी टक्कर
हादसे में युवक की हालत गंभीर
ड्राइवर ने भागने के दौरान पेट्रोलिंग कार को मारी टक्कर
ग्रामीणों ने कार ड्राइवर को पकड़कर किया पुलिस के हवाले
ड्राइवर ने भागने के दौरान पेट्रोलिंग कार को मारी टक्कर
घटना के दौरान नशे में था कार ड्राइवर
मिशन चौक की घटना
नारायणपुर-
नक्सलियों के मंसूबे नाकाम
सुरक्षाबलों ने 15 IED की बरामद
कच्चापाल-तोके मार्ग में पहाड़ी से बरामद
सुरक्षाबलों ने सभी IED को किया डिफ्यूज
कोहकामेटा थाना क्षेत्र की घटना
बीजापुर-
अज्ञात वाहन ने स्कूटी को मारी टक्कर
हादसे में स्कूटी सवार लड़की की मौत, 2 घायल
घायलों को अस्पताल में किया भर्ती, इलाज जारी
घटना को अंजाम देने के बाद ड्राइवर मौके से फरार
गीदम बीजापुर मार्ग की घटना
बलरामपुर-
कार ने युवक को मारी टक्कर
हादसे में युवक की हालत गंभीर
ड्राइवर ने भागने के दौरान पेट्रोलिंग कार को मारी टक्कर
ग्रामीणों ने कार ड्राइवर को पकड़कर किया पुलिस के हवाले
ड्राइवर ने भागने के दौरान पेट्रोलिंग कार को मारी टक्कर
घटना के दौरान नशे में था कार ड्राइवर
मिशन चौक की घटना
नारायणपुर-
नक्सलियों के मंसूबे नाकाम
सुरक्षाबलों ने 15 IED की बरामद
कच्चापाल-तोके मार्ग में पहाड़ी से बरामद
सुरक्षाबलों ने सभी IED को किया डिफ्यूज
कोहकामेटा थाना क्षेत्र की घटना
बीजापुर-
अज्ञात वाहन ने स्कूटी को मारी टक्कर
हादसे में स्कूटी सवार लड़की की मौत, 2 घायल
घायलों को अस्पताल में किया भर्ती, इलाज जारी
घटना को अंजाम देने के बाद ड्राइवर मौके से फरार
गीदम बीजापुर मार्ग की घटना
सीधी: गौवंश पर प्रशासन का अमानवीय वीडियो आया सामने
भीतरी जल प्रपात में तैर रहे 12 से ज्यादा गौवंशो के शव
जल प्रपात के किनारे के पास है गौशाला
रामपुर नैकिन के भीतरी-पन्ना जल प्रपात का मामला
बलौदाबाजार: अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर
हादसे में बाइक सवार दंपति की हुई मौत
दंपति जांजगीर के सलखन के रहने वाले थे
रायपुर से लौटने के दौरान पनगांव के पास हुई घटना
कोतवाली थाना क्षेत्र का मामला
बालाघाट-
बाघिन ने किसान को बनाया अपना शिकार
खेत में मिला किसान का शव
खैरलांजी सिल्लारी गांव की घटना
तिरोड़ी थाना क्षेत्र का मामला
सीधी: गौवंश पर प्रशासन का अमानवीय वीडियो आया सामने
भीतरी जल प्रपात में तैर रहे 12 से ज्यादा गौवंशो के शव
जल प्रपात के किनारे के पास है गौशाला
रामपुर नैकिन के भीतरी-पन्ना जल प्रपात का मामला
बलौदाबाजार: अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर
हादसे में बाइक सवार दंपति की हुई मौत
दंपति जांजगीर के सलखन के रहने वाले थे
रायपुर से लौटने के दौरान पनगांव के पास हुई घटना
कोतवाली थाना क्षेत्र का मामला
बालाघाट-
बाघिन ने किसान को बनाया अपना शिकार
खेत में मिला किसान का शव
खैरलांजी सिल्लारी गांव की घटना
तिरोड़ी थाना क्षेत्र का मामला
रायपुर ब्रेकिंग ,
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम को "अंडर-19 महिला T20 एशिया कप" का खिताब जीतने पर बधाई दी ,
ट्वीट किया कि देश की बेटियों ने रचा इतिहास!
भारतीय अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम ने अपने शानदार प्रदर्शन से 'अंडर-19 महिला टी-20 एशिया कप' का खिताब जीतकर देश का मान बढ़ाया है ,
इस अद्वितीय सफलता के लिए पूरी टीम को बधाई!
आपकी यह ऐतिहासिक जीत भारत के युवाओं के आत्मविश्वास और संकल्प को मजबूत करेगी ,
यह जीत देश-प्रदेश के उभरते खिलाड़ियों को कड़ी मेहनत और समर्पण के साथ अपने सपनों को साकार करने की प्रेरणा देगी ,
आपकी इस उपलब्धि पर पुनः आप सभी को ढेरों शुभकामनाएं!
रीवा-
जूनियर डॉक्टर को मारने की कोशिश
ड्राइवर ने कार चढ़ाकर की मारने की कोशिश
जूनियर डॉक्टर को हमले में आई चोट, इलाज जारी
घटना का CCTV फूटेज आया सामने
घटना के बाद से पीड़ित अभी तक है बेहोश
कार चालक ने पहले बाइक को मारी थी टक्कर
छात्रों के शोर करने पर घटना को दिया अंजाम
श्यामशाह मेडिकल कॉलेज के गेट की घटना
सुकमा-
जवानों ने नक्सलियों का स्मारक किया ध्वस्त
नक्सलियों के गढ़ गोमगुड़ा में बने स्मारक को किया ध्वस्त
2 दिन के अंदर जवानों ने नक्सल स्मारक किया ध्वस्त
कई वर्षों से नक्सलियों का आधार इलाका था गोमगुड़ा
CRPF DIG और SP मौके पर मौजूद
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा, "...मैं एलजी से अनुरोध करती हूं कि पूरी दिल्ली में जो भी समस्या है, उसके बारे में वो हमें बताएं। दिल्ली सरकार हर समस्या का समाधान करेगी... दिल्ली के लोगों को भरोसा है कि अगर उनकी समस्याओं का समाधान कोई कर सकता है तो वो सिर्फ अरविंद केजरीवाल हैं..."
#WATCH दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा, "...मैं एलजी से अनुरोध करती हूं कि पूरी दिल्ली में जो भी समस्या है, उसके बारे में वो हमें बताएं। दिल्ली सरकार हर समस्या का समाधान करेगी... दिल्ली के लोगों को भरोसा है कि अगर उनकी समस्याओं का समाधान कोई कर सकता है तो वो सिर्फ अरविंद… pic.twitter.com/G612v72ey6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 22, 2024
पत्थलगांव-
तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दंपति को मारी टक्कर
हादसे में पती की मौत, पत्नी गंभीर, इलाज जारी
पत्थलगांव- अंबिकापुर मार्ग की घटना
राजनांदगांव-
आरक्षक अनिल कुमार रत्नाकर सुसाइड मामला
IG राजनांदगांव ने SIT का किया गठन
10 दिनों में पेश करेगी जांच रिपोर्ट
भिंड-
बाइक सवार 2 लोगों ने युवक को मारी गोली
अज्ञात कारणों के चलते मारी गोली
युवक की हालत गंभीर, ग्वालियर रेफर
देहात थाना क्षेत्र के सीतानगर की घटना
पुलिस मामले की जांच में जुटी
बीजापुर-
नक्सलियों के कोर क्षेत्र में नए सुरक्षा कैंप की स्थापना
नए सुरक्षा कैंप "वाटेवागु" की स्थापना
नियद नेल्ला नार योजना के तहत स्थापित किया गया कैंप
नक्सलियों की PLGA बटालियन के क्षेत्र में आता है इलाका
अंबिकापुर-
तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर
हादसे में पति, पत्नी समेत मासूम बच्चे की मौत
NH 43 पर रघुनाथपुर के पास की घटना
रघुनाथपुर पुलिस जांच में जुटी
खरगोन-
अवैध हथियारों की तस्करी करते 1 आरोपी गिरफ्तार
आरोपी से 4 देसी कट्टे और 7 पिस्टल जब्त
मौके से 1 आरोपी हुआ फरार
गोगांवा थाना पुलिस की कार्रवाई
फ़िरोज़ाबाद, उत्तर प्रदेश: सपा प्रमुख अखिलेश यादव का कहना है, "खुदाई से रास्ता नहीं निकलेगा। ये खोदने वाले भारत के सौहार्द को खोदेंगे... भाजपा जानबूझ कर इन मसलों को उठा रही है क्योंकि किसान के सवाल पर वे बात नहीं करना चाहते हैं। भाजपा से किसान पूछेगा कि किसान की आय दोगुनी करने की बात की लेकिन किसान आज भी तकलीफ और परेशानी में है। जिस समय उसे DAP, खाद चाहिए वो उपलब्ध नहीं था, तमाम इंतजाम करने में सरकार नाकाम रही है। फसलों की कीमत के लिए कोई इंतजाम नहीं है। इस सरकार ने बेरोजगारी बढ़ाई है, ना नौकरी है ना रोजगार है। इन सवालों से ध्यान हटाने के लिए सरकार ये खुदाई कर रही है।"
#WATCH फ़िरोज़ाबाद, उत्तर प्रदेश: सपा प्रमुख अखिलेश यादव का कहना है, "खुदाई से रास्ता नहीं निकलेगा। ये खोदने वाले भारत के सौहार्द को खोदेंगे... भाजपा जानबूझ कर इन मसलों को उठा रही है क्योंकि किसान के सवाल पर वे बात नहीं करना चाहते हैं। भाजपा से किसान पूछेगा कि किसान की आय दोगुनी… pic.twitter.com/1uJPTCI11y
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 22, 2024
कुरुक्षेत्र: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा, "कांग्रेस कभी नहीं चाहती कि देश का विकास हो क्योंकि वे ज्यादातर समय सत्ता में रहे हैं। जब से पीएम मोदी सत्ता में आए हैं, वे देश को आगे बढ़ाने के लिए काम कर रहे हैं... हर चीज का विरोध करना उनके (कांग्रेस) डीएनए में है। उन्हें अब समझ आ गया है कि वे 2029 में भी नहीं आने वाले हैं।"
#WATCH कुरुक्षेत्र: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा, "कांग्रेस कभी नहीं चाहती कि देश का विकास हो क्योंकि वे ज्यादातर समय सत्ता में रहे हैं। जब से पीएम मोदी सत्ता में आए हैं, वे देश को आगे बढ़ाने के लिए काम कर रहे हैं... हर चीज का विरोध करना उनके (कांग्रेस) डीएनए में… pic.twitter.com/g4Su4vhTLe
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 22, 2024
दरभा अपडेट -
सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत
सांसद महेश कश्यप पंहुचे चांदामेटा गांव
विधायक विनायक गोयल भी पंहुचे
मृतकों के परिजनों से की मुलाकात
मृतकों के अंतिम संस्कार में हुए शामिल
जांजगीर-
मवेशी तस्करी करने वाले 6 आरोपी गिरफ्तार
ट्रक से 69 मवेशी भी बरामद
कार और बाइक भी जब्त
पामगढ़ पुलिस की कार्रवाई
देवास-
जवाहर नगर में जर्जर सरकारी क्वार्टर में लगी आग
मौके पर निगम अमले ने आग पर काबू पाया
कोतवाली थाना क्षेत्र की घटना
मुंबई: केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, "नरेंद्र मोदी की LIC बीमा सखी योजना 2025 हमें महिलाओं को सशक्त बनाने में मदद करेगी... हम महिलाओं की शक्ति के साथ इस देश को विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।"
#WATCH मुंबई: केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, "नरेंद्र मोदी की LIC बीमा सखी योजना 2025 हमें महिलाओं को सशक्त बनाने में मदद करेगी... हम महिलाओं की शक्ति के साथ इस देश को विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।" pic.twitter.com/jGI8IG497D
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 22, 2024
भोपाल
राजधानी में फर्जी तरीके से बैंक खाते खरीदने-बेचने वाले गिरोह का खुलासा...
मामले में कोलार पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार, आरोपियों में एक महिला भी शामिल...
3 माह में दो बैंक खातों से किया 5.56 करोड़ से ज्यादा का ट्रांजैक्शन...
आरोपियों से 8 लाख कैश, 3 कार्ड स्वाइप मशीन, 7 मोबाइल, 34 क्रेडिट/डेबिट कार्ड, 24 चेक बुक, 77 सिम, एक लैपटॉप, दो वाईफाई राउटर जब्त...
कोलार रोड स्थित बैंक ऑफ महाराष्ट्र से ईमेल से मिली सूचना पर की कार्यवाही...
जलगांव, महाराष्ट्र: केंद्रीय मंत्री रक्षा खडसे ने कहा, "... संसद के प्रवेश द्वार पर राहुल गांधी और कांग्रेस नेताओं का व्यवहार गलत था। पार्टी और विचारधारा अलग-अलग हो सकती है, लेकिन हमें सांसदों के प्रति सम्मान रखना चाहिए... राहुल गांधी को अपनी गलती के कारण एक सांसद के घायल होने के बाद कुछ शिष्टाचार दिखाना चाहिए था..."
#WATCH जलगांव, महाराष्ट्र: केंद्रीय मंत्री रक्षा खडसे ने कहा, "... संसद के प्रवेश द्वार पर राहुल गांधी और कांग्रेस नेताओं का व्यवहार गलत था। पार्टी और विचारधारा अलग-अलग हो सकती है, लेकिन हमें सांसदों के प्रति सम्मान रखना चाहिए... राहुल गांधी को अपनी गलती के कारण एक सांसद के घायल… pic.twitter.com/SXaBwkruup
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 22, 2024
भिलाई-
डिप्टी सीएम अरूण साव का बयान
कांग्रेस की अंबेडकर के अपमान पर संविधान यात्रा पर कहा
बाबा साहेब अंबेडकर का अपमान करने वाली कांग्रेस पार्टी
कांग्रेस दिखावा करना बंद करें
दिल्ली पुलिस ने करोल बाग के एक सुनार समेत 10 लोगों को गिरफ्तार कर अवैध क्रिकेट सट्टेबाज़ी के एक मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। वे अलग-अलग राज्यों में सक्रिय थे। आरोपियों ने ऑनलाइन सट्टा लगाने के लिए एक वेबसाइट पर मास्टर आईडी बनाई थी: संजय कुमार सैन, DCP क्राइम ब्रांच।
#WATCH दिल्ली पुलिस ने करोल बाग के एक सुनार समेत 10 लोगों को गिरफ्तार कर अवैध क्रिकेट सट्टेबाज़ी के एक मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। वे अलग-अलग राज्यों में सक्रिय थे। आरोपियों ने ऑनलाइन सट्टा लगाने के लिए एक वेबसाइट पर मास्टर आईडी बनाई थी: संजय कुमार सैन, DCP क्राइम ब्रांच।… pic.twitter.com/fNoeRyGrvV
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 22, 2024
देहरादून: उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "पीएम नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से हमारी सरकार ने पूरे देश में पहली बार राज्य में सकल पर्यावरण उत्पाद को मापने की शुरुआत की है और आज हमने जिस चार्जिंग स्टेशन का उद्घाटन किया है, वह भी उसी का एक हिस्सा है। इससे पर्यावरण संरक्षण में मदद मिलेगी। हम धीरे-धीरे इस काम को तेज गति से पूरे राज्य में ले जाएंगे...इसके अलावा आज यहां 190 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया गया है। ये योजनाएं पूरे देहरादून के विकास में मील का पत्थर साबित होंगी और आने वाले समय में लोगों को और अधिक सुविधा और सरलता प्रदान करेंगी..."
#WATCH | देहरादून: उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "पीएम नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से हमारी सरकार ने पूरे देश में पहली बार राज्य में सकल पर्यावरण उत्पाद को मापने की शुरुआत की है और आज हमने जिस चार्जिंग स्टेशन का उद्घाटन किया है, वह भी उसी का एक हिस्सा है। इससे पर्यावरण… pic.twitter.com/qtKKhsUL2X
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 22, 2024
जबलपुर@सीएम राइज स्कूल की नाबालिग छात्रा का वीडियो वायरल
वायरल वीडियो में 10 वीं की छात्रा नशे में झूमते हुए दे रही दिखाई
शराब के नशे में छात्रा सड़क पर वीडियो बना रहे युवक को कह रही अपशब्द
पनागर तहसील के सिंगोद सीएम राइज स्कूल की है छात्रा
कटनी-
तेज रफ्तार बाइक को हाइवा ने मारी टक्कर
हादसे में बाइक सवार 2 लोगों की मौत, 1 गंभीर
हाइवा चालक मौके से हुआ फरार
बड़वारा थाना क्षेत्र के मझगवां के पास की घटना
दिल्ली: सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा, "देश के गृह मंत्री अमित शाह ने बाबा साहब के खिलाफ जो टिप्पणी की है वो बाबा साहब के सम्मान के खिलाफ है। ये अपमानजनक टिप्पणी है। इससे केवल बाबा साहब का ही अपमान नहीं हुआ इससे संविधान का अपमान हुआ है...."
#WATCH दिल्ली: सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा, "देश के गृह मंत्री अमित शाह ने बाबा साहब के खिलाफ जो टिप्पणी की है वो बाबा साहब के सम्मान के खिलाफ है। ये अपमानजनक टिप्पणी है। इससे केवल बाबा साहब का ही अपमान नहीं हुआ इससे संविधान का अपमान हुआ है...." pic.twitter.com/1WpgJrO7r6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 22, 2024
धार-
युवक की पिटाई से मौत का मामला
परिजन और ग्रामीणों ने लगाया जाम
आरोपी को फांसी और घर तोड़ने की मांग
आरोपी की जल्द गिरफ्तारी भी कर रहे मांग
SDOP,तहसीलदार ,पुलिस मौके पर मौजूद
बड़ी संख्या में वाहन जाम में फंसे
सोनभद्र
-- ट्रक चालक ने बाइक सवार को मारी टक्कर
-- घटना में महिला समेत दोनों कोई आई गंभीर चोटें
-- घायलों को 108 एंबुलेंस की सहायता से CHC चोपन से कराया गया भर्ती
-- प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को जिला अस्पताल लोढ़ी किया रेफर
-- इलाज़ के लिए डाला से रॉबर्ट्सगंज जा रहे थे बाइक सवार
-- चोपन थाना क्षेत्र के वैष्णो मंदिर के पास ओवर ब्रिज की घटना
कासगंज - संदिग्ध परिस्थितियों में खेत में पड़ा मिला युवक का शव,
परिजनों ने जताई हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका ,
युवक का शव मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी,
युवक के परिवार में मचा कोहराम,
मृतक युवक के परिजनों का रो रो कर हुआ बुरा हाल,
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस व फोरिंसिक टीम,
पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा,
सहावर कोतवाली क्षेत्र के गांव नौपती गांव का पूरा मामला।
बालोद-
दुध वाहन की चपेट में आए 2 युवक
हादसे में एक की मौत, एक घायल
घायल को अस्पताल में किया गया भर्ती
सड़क पर टहल रहे थे दोनों युवक
गुरुर थाना कंवर चौकी क्षेत्र के पेरपार गांव की घटना
बैकुंठपुर-
मुआवजा की मांग को लेकर चल रहा प्रदर्शन खत्म
भूमि अधिग्रहण के मुआवजा की कर रहे थे मांग
SECL प्रबंधन के साथ बातचीत के बाद प्रदर्शन खत्म
MLA भैयालाल राजवाड़े की मौजूदगी में प्रदर्शन खत्म
खोंड , टेमरी और सोरगा के ग्रामीण कर रहे थे प्रदर्शन
आगरा-
आगरा का युवक साउथ अफ्रीका में बंधक,
घर से साउथ अफ्रीका काम करने गया था युवक,
साउथ अफ्रीका में टाइल्स गोदाम पर युवक कर रहा था काम
युवक के साथ मारपीट कर साउथ अफ्रीका में बनाया बंधक,
कहा 5 लाख रुपए दो तब छोड़ेंगे युवक को,
परिजनों ने लगाई सीएम और पीएम से मदद की गुहार,
6 माह पहले आगरा ट्रांस यमुना से साउथ अफ्रीका गया था अभिषेक,
धमतरी-
डाक घर में हुए चोरी का खुलासा
2 आरोपी गिरफ्तार, गैस कटर समेत नगदी बरामद
डाक घर से 6 लाख 68 हजार की हुई थी चोरी
पुलिस ने आरोपी को रायपुर बस स्टैंड से किया गिरफ्तार
बिलासपुर–
संडे मार्केट व्यापारी संघ का प्रदर्शन
संडे मार्केट नहीं लगाने देने से नाराज व्यापारी
सिम्स चौक में कर रहे धरना प्रदर्शन
स्थायी रूप से मार्केट चलाने की कर रहे मांग
मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस
रायसेन-
वन विभाग ने 6 शिकारी को किया गिरफ्तार
कच्चे और पके मांस के साथ पकड़ा
कुदबई गांव में समर ख़ान के फार्म हाउस से पकड़ा
भोपाल के रहने वाले है सभी आरोपी
56 जिंदा कारतूस और 2 बंदूक भी जब्त
इंदौर-
MPPSC के अभ्यर्थी और NEYU के पदाधिकारी पहुंचे सीएम ऑफिस
भोपाल में सीएम डॉ मोहन यादव से की मुलाकात
अभ्यर्थियों ने अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा
ज्ञापन के जरिए अपनी परेशानियां बताई
सीएम ने मामले में उचित कार्रवाई करने का दिया है आश्वासन
बुलंदशहर, उत्तर प्रदेश: बुलंदशहर के खुर्जा थाना क्षेत्र में कई साल पुराना मंदिर मिलने की खबरों पर खुर्जा के SDM दुर्गेश सिंह ने बताया, "खुर्जा में सलमा हाकान मोहल्ला है जहां पर एक मंदिर को लेकर खबरें चल रही हैं। पिछले कुछ समय से तरह-तरह की खबरें प्रकाशित हो रही हैं... मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि प्रश्नगत भूमि को लेकर किसी भी समुदाय के बीच कोई विवाद नहीं है... बताया जा रहा है कि लगभग 38 साल पहले वहां पर एक मंदिर था... जाटव समाज उस मंदिर में पूजा करता था जो कुछ साल पहले वहां से स्थानांतरित हो गया और मंदिर की मूर्ति को भी समाज के लोगों ने विसर्जित कर दिया... (स्थान को लेकर)किसी भी प्रकार का कोई विवाद किसी पक्ष के बीच नहीं है।"
#WATCH बुलंदशहर, उत्तर प्रदेश: बुलंदशहर के खुर्जा थाना क्षेत्र में कई साल पुराना मंदिर मिलने की खबरों पर खुर्जा के SDM दुर्गेश सिंह ने बताया, "खुर्जा में सलमा हाकान मोहल्ला है जहां पर एक मंदिर को लेकर खबरें चल रही हैं। पिछले कुछ समय से तरह-तरह की खबरें प्रकाशित हो रही हैं... मैं… pic.twitter.com/UDh5NitvEE
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 22, 2024
25 दिसंबर को छत्तीसगढ़ में सुशासन दिवस का आयोजन
भाजपा सरकार और संगठन मनाएगी सुशासन दिवस
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरणदेव ने कहा
BJP संगठन बूथ से प्रदेश स्तर तक मनाएगी सुशासन दिवस
प्रदेश के सभी अटल चौक में मनाया जाएगा सुशासन दिवस
पूर्व PM अटल बिहारी वाजपेयी के संदेश को पहुंचाएंगे
अटल बिहारी वाजपेयी के सुशासन संदेश को लोगों को बताएंगे
अयोध्या
तीन दिवसीय होगी रामलला के प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ।
11, 12 और 13 जनवरी को पौष शुक्ल द्वादशी पर होगा विविध आयोजन।
हिन्दू पंचांग के अनुसार पौष शुक्ल द्वादशी को मनाई जाएगी राम मंदिर की पहली वर्षगांठ।
कार्यक्रम को दिया गया 'प्रतिष्ठा द्वादशी' का नाम।
तीन दिनों तक होंगे कई अनुष्ठान और बहुरंगी कार्यक्रम।
पांच स्थलों यज्ञ मंडप, दक्षिणी प्रार्थना मंडप, मंदिर प्रांगण, यात्री सुविधा केन्द्र और अंगद टीला पर होंगे कार्यक्रम।
यात्री सुविधा केन्द्र और अंगद टीला के आयोजन में आम भक्त हो सकेगें शामिल।
अयोध्या सहित देश भर के प्रमुख संतों और 50 ग्रहस्थो को किया जाएगा आमंत्रित।
राष्ट्रीय, प्रांतीय और स्थानीय कलाकार कार्यक्रम में करेंगे शिरकत ।
2025 के अंत तक राम मंदिर सहित 18 मंदिर हो जाएंगे बनकर तैयार।
मंदिर परिसर में बनाए जाएंगे 04 प्रवेश द्वार।
12:20 पर होगा भगवान का अभिषेक और आरती।
शहडोल-
कोयले से लोड 3 ट्रेलर वाहन पकड़ाया
124 टन अवैध कोयला जब्त
बंगवार कोयला खदान के पास जंगल में रखा था छिपाकर
ट्रक जब्त कर जांच में जुटी पुलिस
धनपुरी थाना क्षेत्र की घटना
पटना: राजद नेता तेजस्वी यादव के 'अलविदा यात्रा' वाले बयान पर JDU सांसद संजय कुमार झा ने कहा, "...ये जनता तय करेगी कि अलविदा किसे कहना है। जो बोल रहे हैं उनका (राजनीतिक करियर का)शिखर 2020 में आ गया, अब वे नीचे ही जाएंगे। लोकसभा चुनाव के परिणाम सामने हैं, उपचुनाव के परिणाम सामने है। पिछली बार 2020 में कुछ भ्रम के कारण उन्हें(राजद) फायदा मिल गया। उनकी ऊपरी सीमा 20, 25 या 30 सीटों से ज्यादा नहीं है। बिहार की जनता 2025 में इसे साबित करेगी।"
#WATCH पटना: राजद नेता तेजस्वी यादव के 'अलविदा यात्रा' वाले बयान पर JDU सांसद संजय कुमार झा ने कहा, "...ये जनता तय करेगी कि अलविदा किसे कहना है। जो बोल रहे हैं उनका (राजनीतिक करियर का)शिखर 2020 में आ गया, अब वे नीचे ही जाएंगे। लोकसभा चुनाव के परिणाम सामने हैं, उपचुनाव के परिणाम… pic.twitter.com/Eeu72ZzMh9
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 22, 2024
इंदौर: मुंबई से इंदौर आ रही हंस ट्रेवल्स की बस में लगी भीषण आग
मुंबई आगरा नेशनल हाइवे पर बालसमुद चेकिंग पॉइंट से 500 मीटर पहले लगी बस में आग
बस में आग फैलने से पहले सभी यात्रियों को उसे से उतरा
बस में आगजनी में नहीं हुई कोई जनहानि
रविवार सुबह 10 बजे की घटना बताई जा रही है
कई यात्रियों के कीमती सामान का हुआ नुकसान
दिल्ली-
पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल बोले
संजीवनी योजना के तहत 60 साल से अधिक बुजुर्गों का फ्री इलाज
महिला सम्मान योजना के तहत महिलाओं को हर महीने 2100 देंगे
महिला सम्मान योजना का कल से रजिस्ट्रेशन शुरू होगा
संजीवनी योजना का भी कल से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन
हर घर जाकर महिलाओं का पंजीयन करेंगे
सूरजपुर-
अंतर्राज्यीय जुआ के फड़ पर पुलिस का छापा
जुआ खेल रहे 9 जुआरी गिरफ्तार
6 लाख से ज्यादा नगद और 6 बाइक जब्त
रमकोला थाना क्षेत्र के खोड बस्ती इलाके का मामला
मेंडोरा में मिली कार और उसमें से बरामद करोड़ो के गोल्ड और कैश का मामला
पुलिस और आयकर विभाग की टीम को मिले क्लू...
सौरभ शर्मा के अरेरा E 7 में बने दफ्तर के सामने लगे घरों के CCTV चेक करने पहुंची पुलिस
संभावना इसी दफ्तर से निकली थी यह कार....
दिल्ली: बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, "दिल्ली के एक वरिष्ठ नेता दिल्ली की जनता को भ्रमित करने का प्रयास कर रहे हैं। दिल्ली की जनता जानती है कि दिल्ली के विकास के लिए कौन काम कर रहा है और कौन काम नहीं कर रहा है। पीएम मोदी के नेतृत्व में देश और दिल्ली आगे बढ़ रही है... दिल्ली के पूर्व सीएम टूटी सड़कों, सीवेज के मुद्दों पर चुप हैं... दिल्ली के एक नेता भ्रम पैदा कर पूर्वांचल के लोगों को रोहिंग्याओं से जोड़ रहे हैं... केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पूर्वांचल के लोगों के विकास के लिए लगातार काम कर रहे हैं। गठबंधन के नेताओं को दिल्ली के विकास और खुशहाली से कोई लेना-देना नहीं है। पूर्वांचल की जनता को उन्हें करारा जवाब देना चाहिए... वे पिछले 10 सालों से सत्ता में हैं, लेकिन दिल्ली के लोगों के विकास के लिए काम नहीं किया..."
#WATCH | Delhi: Bihar Dy CM Samrat Choudhary says, "A senior leader of Delhi is trying to confuse the people of Delhi. The people of Delhi know who is working for the development of Delhi and who is not working. The nation and Delhi are moving forward under the leadership of PM… pic.twitter.com/81ur8O5axN
— ANI (@ANI) December 22, 2024
धमतरीः तेज रफ्तार कार ट्रक से टकराई
हादसे में 2 सगे भाइयों की मौत
भखारा-कोलियरी मोड के पास की घटना
भखारा थाना क्षेत्र का मामला
रायपुर- केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस लौटे IAS अमित कटारिया
स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा विभाग के सचिव बनाए गए अमित कटारिया
IAS मुकेश कुमार बंसल को मुख्यमंत्री के सचिव का अतिरिक्त प्रभार
इंदौरः केंद्रीय मंत्री राम नायडू सम्बोधन
हम पीएम मोदी का धन्यवाद देते है कि उन्हीं की वजह से आम नागरिक आज फ्लाइट में सफर कर रहा है
उड़ान स्किम के तहत ये फायदा मिल रहा है
इंदौर शहर स्वच्छ शहर है बहुत समय से इक्छा थी इंदौर आऊं
लेकिन जब आना हुआ तो वो भी स्वछता के काम के लिए
इंदौर शहर जीरो वेस्ट एयरपोर्ट बना है उसके लिए खुशी है
2028 के पहले शहर को मिलेगा नया टर्मिनल
नए टर्मिनल के साथ ही नए टर्मिनल को बढ़ाया जाएगा
इंदौर के इंटरनेशनल फ्लाइट को बढ़ाया जाएगा
इंदौर के रन वे को भी बढ़ाया जाएगा
उसके लिए भी राज्य सरकार से सीएम डॉ मोहन यादव से चर्चा हो चुकी है
कुवैत में भारतीय श्रमिकों से मिले PM मोदी
मैं विकसित भारत 2047 की बात इसलिए करता हूं: PM
मेरे देश के मजदूर भाई जो इतनी दूर से काम करने आए
वो सोचते हैं कि उनके गांव में एक एयरपोर्ट कैसे बन सकता है
हमारे मजदूर खेत में कितनी मेहनत करते हैं
अगर वो 11 घंटे काम करते हैं तो मुझे भी 12 घंटे करना चाहिए
मेरे परिवार में 140 करोड़ लोग हैं: PM मोदी
तो मुझे थोड़ा और काम करना पड़ता है: PM मोदी
बड़वानी- यात्री बस में लगी आग
आग लगने से बस जलकर खाक
हादसे में नहीं हुई कोई जनहानि
बालसमुद- AB रोड पर हुआ हादसा
शिवपुरीः झोपड़ी में लगी आग
3 लोग आग में जिंदा जले
बुजुर्ग समेत 2 बच्चों की मौत
आग लगने का कारण अज्ञात
बैराड़ थाना क्षेत्र की घटना
नीमचः अवैध मादक पदार्थ पर पुलिस का एक्शन
11 क्विंटल 20 किलो डोडा चूरा जब्त
नीमच-सिंगोली मार्ग पर 2 आरोपी को पकड़ा
ट्रक में छिपाकर ले जा रहे थे आरोपी
सरवानिया महाराज पुलिस की कार्रवाई
इंदौर के देवी अहिल्या बाई होलकर विमानतल को मिली बड़ी सौगात
केंद्रीय उड्डयन मंत्री मंत्री राम मोहन नायडू पहुंचे इंदौर,
नए एयर ट्रैफिक कंट्रोल का किया उद्घाटन
केंद्रीय मंत्री सावित्री ठाकुर और कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय मौजूद
देश का पहला जीरो वेस्ट एयरपोर्ट बना इंदौर
नए एटीसी, फायर सेफ्टी भवन की सुविधा मिली
इंदौर एयरपोर्ट बना देश का पहला जीरो वेस्ट एयरपोर्
एयरपोर्ट पर 7 मंजिला एटीसी भवन व तकनीकी ब्लॉक की सौगात
पुराने टावर के मुकाबले क्षेत्र में दुगना है नया एटीसी
एयरपोर्ट की विजिबिलिटी काफी बढ़ी
रीसायकल प्लांट का भी लोकार्पण
एयरपोर्ट पर निकलने वाले गीले-सूखे कचरे का प्लांट पर ही होगा निस्तारण
पन्ना- वन विभाग टीम की छापेमार कार्रवाई
वन्यजीवों के अवशेष, दो एयरगन और हथियार जब्त
धाम मोहल्ले में विश्रामगंज रेंज की टीम ने की कार्रवाई
वन्यजीवों की मांस पकाकर खाने की मिली थी सुचना
कोतवाली थाना क्षेत्र की घटना
जबलपुरः नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी
जालसाजो ने फर्जी नियुक्ति पत्र देकर ठगे 5 लाख रुपए
अतिथि शिक्षक के तौर पर भर्ती कराने का जालसाजों ने दिया था झांसा
पीड़ित की शिकायत पर गोराबाजार थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की जांच
रायपुरः भाजपा संगठन चुनाव , प्रदेश के 467 मंडलों में से 30 में अब तक नहीं बन पाई सर्वसम्मति ,
सूची घोषित होने में एक दो दिन और लग सकता है.....
जिला अध्यक्षों के लिए चुनाव प्रभारी हर जिले में 22 और 23 को करेंगे रायशुमारी ....
3 से 5 नामों का पैनल तैयार किया जाएगा ....
रायपुर में पार्टी हाई कमान बैठक लेकर नए साल में करेंगे जिलाध्यक्षों की घोषणा ....
धारः प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी का पीथमपुर दौरा
यूनियन कार्बाइड का जहरीला कचरा जलाए जाने के विरोध
विरोध में कांग्रेस के धरना प्रदर्शन में होंगे शामिल
पत्थलगांवः ट्रक ने युवक को कुचला
कुचलने से युवक की पर मौत
पुलिस मौके पर पहुंची,जांच में जुटी
गाला का बुढ़ाडांड़ गांव की घटना
सूरजपुरः अनियंत्रित होकर कार घर में घुसी
हादसे में महिला की मौत, एक की हालत गंभीर
कार चालक मौके से हुआ फरार
नशे में बताया जा रहा बोलेरो चालक
बिहारपुर थाना क्षेत्र के कुबेरपुर इलाके की घटना
इंदौरः एयरपोर्ट को मिलेगी आज नई सौगात
देश का पहला जीरो बेस्ट एयरपोर्ट बनेगा इंदौर
केंद्रीय उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू करेंगे उद्घाटन
कुछ देर में एयरपोर्ट पहुंचेंगे केंद्रीय मंत्री
नए एयर ट्रैफिक कंट्रोल टावर और और सेफ्टी ब्लॉक का करेंगे उद्घाटन
दरभा अपडेट : अनियंत्रित होकर मिनी ट्रक पलटा
मृतकों की संख्या बढ़कर 6 हुई
5 लोगों की हालत गंभीर
करीब 40 से लोगों का इलाज जारी
चांदामेटा गांव के पास हुआ था हादसा
मुरैना: ग्रामीणों ने की बिजली कर्मचारियों से मारपीट
मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
वीडियो में 3 लोग मारपीट करते दिखाई दे रहे हैं
अवैध बिजली कनेक्शन काटने पहुंचे थे कर्मचारी
पीड़ित सिहोनिया थाने में शिकायत करने पहुंचे
सिहोनिया थाना के महूरी गांव की घटना
खरगोनः पिकअप वाहन ने 3 साल के मासूम को रौंदा
बच्चे की मौके पर हुई मौत
घर के बाहर खेल रहा था मासूम
ड्राइवर मौके से फरार, तलाश जारी
गुस्साए परिजनों ने वाहन में की तोड़फोड़
काटकूट चौकी के बड़ेल गांव की घटना
भोपालः नए साल के जश्न में शराब पीकर उत्पात मचाने वालों की खैर नहीं
होटल, रेस्टोरेंट, क्लब पर रहेगी पुलिस की नजर
सड़कों पर भी लगाए जाएंगे चेक पोस्ट
ओवरस्पीडिंग, ड्रिंक एंड ड्राइव के मामलों में होगा सख्त एक्शन
रात 12 बजे तक ही खुले रहेंगे बार
तय आवाज से हाई वाल्यूम पर डीजे, लाउड स्पीकर बजाने पर होगी कार्रवाई
होटल, रेस्टोरेंट में नहीं परोसी जाएगी शराब
पुलिस के साथ आबकारी विभाग भी रखेगा नजर
दुर्गः बस्तर रेंज में तैनात DSP पर दुष्कर्म का मामला दर्ज
DSP की भाभी ने लगाया दुष्कर्म का आरोप
दुर्ग के मोहन नगर थाने में मामला दर्ज
नारायणपुरः झारा घाटी में नक्सलियों ने ट्रक में लगाई आग
नारायणपुर ओरछा मार्ग पर ट्रक को आग के हवाले किया
छोटेढोंगर लौह खदान से रायपुर जा रही थी ट्रक
ट्रक के ड्राइवर और कंडेक्टर भी गायब
इंदौरः इंदौर में मद्धि ठंड के बीच बारिश का अलर्ट
सोमवार को इंदौर में हो सकती है मावठे की बारिश
इस बारिश से किसानों की फसलों को होता है लाभ
ठंड कम होने के बाद बारिश का सिस्टम हुआ है एक्टिव
मालवा निमाड़ के इंदौर, खंडवा, बुरहानपुर, अलीराजपुर में बारिश के आसार
हटाः जन्मदिन समारोह में चली गोली
गोली लगने से घायल हुई नृत्यांगना
समारोह में डांस करने पहुंची थी डांसर
गंभीर हालत में अस्पताल में किया भर्ती
कार्यक्रम देखने पहुंचे युवक पर गोली मारने का आरोप
हटा थाना क्षेत्र के रोसरा गांव की घटना
इंदौरः इंदौर में MPPSC अभ्यर्थियों का धरना खत्म
दो अभ्यर्थी और NEYU के पदाधिकारी भोपाल के लिए हुए हैं रवाना
भोपाल में सीएम से चर्चा करेंगे पदाधिकारी
अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपेंगे अभ्यर्थी
चार दिनों की लड़ाई के बाद खत्म किया धरना
सीएम से मिलने वाले जवाब के बाद आगे की रणनीति बनाएंगे अभ्यर्थी
भोपाल: परिवहन विभाग के पूर्व कांस्टेबल सौरभ शर्मा के घर लोकायुक्त छापा मामला
सौरभ और उसकी पत्नी दिव्या के दुबई में होने के आयकर विभाग को मिले सबूत..
दुबई से भारतीय दूतावास की मदद से सौरभ को वापस भारत लाने की हो सकती कवायद ..
सौरभ को लोकायुक्त पेश करेगा समन, जारी किया जा सकता है लुकआउट सर्कुलर...
इंदौरः केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापू राममोहन नायडू आएंगे इंदौर
सुबह 10 बजे एयरपोर्ट पर कई सौगातों का करेंगे लोकार्पण
नए ATC टॉवर, फायर स्टेशन और वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट का करेंगे लोकार्पण
आने वाले 50 सालों की जरूरतों को पूरा करेंगी यह सौगात
मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और सांसद शंकर लालवानी भी रहेंगे मौजूद
दरभा अपडेटः अनियंत्रित होकर मिनी ट्रक पलटा
मृतकों की संख्या बढ़कर 5 हुई
29 घायल लोगों का इलाज जारी
चांदामेटा गांव के पास हुआ था हादसा
पंजाबः मोहाली में 3 मंजिला इमारत ढही
मकान ढहने से एक महिला की मौत
15 लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका
मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी
सेना के जवान, NDRF, पुलिस और अग्निशमन की टीम मौके पर
बेसमेंट खुदाई से मल्टीस्टोरी बिल्डिंग गिरी
भिलाईः शहर में फिर से हुई चाकूबाजी
आपसी विवाद में युवती पर किया हमला
नशे में धुत्त आरोपी ने मारा चाकू
घायल युवती का अस्पताल में इलाज जारी
शराब के नशे में धुत्त थे दोनों
देर रात सुपेला थाना क्षेत्र की घटना
कोंडागांवः 7 साल की मासूम से मामा ने किया दुष्कर्म
बच्ची गंभीर हालत में ICU में भर्ती
पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया
मर्दापाल थाना क्षेत्र का मामला
नर्मदापुरम- डबल फाटक इलाके में चली गोली
टिल्लू जाटव नामक युवक को लगी गोली
घायल युवक का अस्पताल में इलाज जारी
देहात थाना क्षेत्र की घटना, जांच जारी
रायपुरः CM विष्णुदेव साय आज दोपहर 2 बजे जाएंगे दिल्ली
CM विष्णुदेव साय कल इन्वेस्टर मीट में होंगे शामिल
CM विष्णु देव साय निवेशकों से करेंगे बातचीत
देश के कई उद्योगपति और निवेशक शामिल होंगे
इन्वेस्टर मीट में राज्य के विकास पर होगी चर्चा
CM छग की नई औद्योगिक नीति के बारे में जानकारी देंगे