‘मुफ्त की रेवड़ी’ अमेरिका पहुंची: केजरीवाल ने बिजली दर पर ट्रंप के वादे का हवाला देते हुए कहा |

‘मुफ्त की रेवड़ी’ अमेरिका पहुंची: केजरीवाल ने बिजली दर पर ट्रंप के वादे का हवाला देते हुए कहा

‘मुफ्त की रेवड़ी’ अमेरिका पहुंची: केजरीवाल ने बिजली दर पर ट्रंप के वादे का हवाला देते हुए कहा

:   Modified Date:  October 11, 2024 / 06:12 PM IST, Published Date : October 11, 2024/6:12 pm IST

नयी दिल्ली, 11 अक्टूबर (भाषा)अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप द्वारा बिजली की दरें आधी करने के किए गए वादे का हवाला देते हुए दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को अपने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों पर कटाक्ष किया और कहा कि ‘मुफ्त की रेवड़ी’ अब अमेरिका तक पहुंच गई है।

ट्रंप ने ‘डेट्रॉइट इकोनॉमिक क्लब’ को बृहस्पतिवार को संबोधित करते हुए वादा किया कि अगर वह राष्ट्रपति निर्वाचित होते हैं तो बिजली की दरों में कमी करेंगे और पर्यावरणीय मंजूरी में तेजी लाएंगे तकि ऊर्जा क्षमता को बढ़ाया जा सके।

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘मैं 12 महीनों के भीतर ऊर्जा और बिजली की कीमत आधी कर दूंगा। हम गंभीरता से पर्यावरणीय मंजूरी देने में तेजी लाएंगे और अपनी बिजली क्षमता को तेजी से दोगुना करेंगे। इससे मुद्रास्फीति में कमी आएगी और अमेरिका और मिशिगन कारखाने स्थापित करने के लिए पृथ्वी पर सबसे अच्छी जगह बन जाएंगे।’’

सोशल मीडिया मंच पर इस संदेश को ‘रीपोस्ट’ करते हुए आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा, ‘‘ट्रंप ने घोषणा की है कि वह बिजली की दरें आधी कर देंगे। ‘मुफ्त की रेवड़ी’ अमेरिका तक पहुंच गई।’’

केजरीवाल पर उनके राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी दिल्ली में सब्सिडी युक्त बिजली और जल आपूर्ति को लेकर अक्सर हमला करते रहते हैं और आरोप लगाते हैं कि वह वोट हासिल करने के लिए ‘मुफ्त की रेवड़ी’ का इस्तेमाल करते हैं जिससे सरकार के खजाने पर अनुचित दबाव पड़ता है।

भाषा संतोष धीरज

धीरज

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)