नई दिल्लीः Free ration not be available after Diwali कोरोना महामारी के समय देश के नागरिकों को राहत पहुंचाने के लिए केंद्र सरकार ने ”प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना” की शुरूआत की थी। इसके तहत देश के करीब 80 करोड़ राशनकार्ड धारक को प्रति महीना, प्रति सदस्य 5 किलो अधिक अनाज (गेहूं-चावल) दिया जाता है। दीपावली के बाद से यह योजना बंद हो जाएगी। दरअसल, केंद्र सरकार ने इस योजना को इस साल दीपावली तक के लिए ही लागू की थी। इस दिन से यह योजना समाप्त हो जाएगी।
Free ration not be available after Diwali गौरतलब है कि इस योजना की शुरुआत पिछले साल हुई थी, जिसे पिछले साल दीपावली और छठ पूजा तक चलाया गया था। इसके बाद फिर इस साल जब देशभर में कोरोना वायरस की दूसरी लहर आई तो एक बार फिर देशभर में लॉकडाउन लगा दिया गया था और इसी के साथ PMGKY 2.0 की शुरुआत हुई। योजना के दूसरा चरण भी दीपावली तक यानी 4 नवंबर तक जारी रहेगा और फिर बंद कर दिया जाएगा।
read more : प.बंगाल उपचुनाव: तृणमूल ने गोसाबा, दिनहाटा और खरदाह विस सीटें जीतीं, शांतिपुर में बड़ी बढ़त
बता दें कि सरकार की इस योजन के तहत देश के करीब 80 करोड़ राशनकार्ड धारक को प्रति महीना, प्रति सदस्य 5 किलो अधिक अनाज (गेहूं-चावल) दिया गया। बताते चलें कि देश के जिस नागरिक के पास भी राशन कार्ड उपलब्ध है, वह अपने कोटे के राशन के साथ-साथ इस योजना के तहत हर महीने 5 किलो अतिरिक्त राशन प्राप्त कर रहा है।
Jharkhand New CM: नतीजों के बाद अब सरकार गठन की…
3 hours agoकार ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराई, तीन लोगों की मौत
4 hours ago