Fraud in the name of sending parcel

Cyber Crime: फोन पर बात करने से पहले मिया-बीवी सावधान..! भूलकर भी न करें ऐसी बातें, वरना पड़ सकता है भारी

Cyber Crime: फोन पर बात करने से पहले मिया-बीवी सावधान..! भूलकर भी न करें ऐसी बातें, वरना पड़ सकता है भारी...

Edited By :   Modified Date:  October 26, 2023 / 10:20 AM IST, Published Date : October 26, 2023/10:18 am IST

उत्तर प्रदेश। देशभर में इन दिनों ठगी के कई मामले सामने आ रहे हैं। ठग हर बार नए-नए तरीके अपनाकर लोगों के अकाउंट खाली कर रहे हैं। ऐसा ही मामला सामने आया है उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से जहां एक महिला से पार्सल के बहाने लगभग 52 हजार रुपए की ठगी की।

Read more: Satta Matka: जुए के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 2 लाख नगद रुपये समेत 20 से ज्यादा जुआरियों को दबोचा 

दअसल, महिला का पति दुबई में रहता है। रोजाना की तरह उसकी बात अपने पति से होती थी। इसी बीच एक दिन उसे एक दिन फोन किया कि आपके लिए आईफोन और सोने की चेन भेजूंगा। लेकिन कब भेजना था यह तय नहीं। तीन दिन बाद एक व्यक्ति ने महिला को फोन किया और कहा कि आपका कोरियर आया है, 17 हजार रुपए भेज दीजिए। उसने एक डिब्बे की फोटो भेजते हुए कहा कि इसी में सामान है।

Read more: India Canada Visa: भारत ने कनाडा के लिए फिर शुरू की वीजा सर्विस, सिर्फ इन चार कैटेगरी के लिए कर सकेंगे अप्लाई 

महिला ने सोचा कि पति ने सप्राइज दिया है इसलिए उन्होंने उनसे बात करने के बजाय 17 हजार रुपए भेज दिए। वह व्यक्ति तीन घंटे बाद फिर से फोन करके कहता है कि आपका सामान जीएसटी वालों ने पकड़ लिया। उसमें सोने की चेन और आईफोन है। वह 35 हजार रुपए मांग रहे हैं। आप दे दीजिए वरना वह सामान जब्त कर लेंगे। महिला ने किसी तरह से वह भी भेज दिया। कुल मिलाकर यह ठगी थी। 52 हजार रुपए चले गए।

Read more: ENG vs SL World Cup 2023: आज श्रीलंका और इंग्लैंड के बीच महामुकाबला, दोपहर 2 बजे से देखने मिलेगी करो या मरो वाली भिड़ंत 

अब महिला की हालत ऐसी है, की न तो वो अपने साथ हुई ठगी के बारे में पति से बता पा रहीं न घर पर। क्योंकि उसे विवाद का डर है। ऐसे में सवाल यह भी है कि पति के फोन कॉल्स को सुन कौन रहा है? ऐसे में हम आपको सलाह देंगे की आप लोग फोन पर बात करते हुए सावधान रहिए। ठगों ने ठगी के इतने सारे तरीके अपना लिए हैं कि आप कभी भी फंस सकते हैं। पैसे के मामले में अतिरिक्त सावधानी ही बचाव है। प्रशासन की साइबर टीम भी लोगों को इसके लिए लगातार जागरूक कर रही है।

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें