उत्तर प्रदेश। देशभर में इन दिनों ठगी के कई मामले सामने आ रहे हैं। ठग हर बार नए-नए तरीके अपनाकर लोगों के अकाउंट खाली कर रहे हैं। ऐसा ही मामला सामने आया है उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से जहां एक महिला से पार्सल के बहाने लगभग 52 हजार रुपए की ठगी की।
दअसल, महिला का पति दुबई में रहता है। रोजाना की तरह उसकी बात अपने पति से होती थी। इसी बीच एक दिन उसे एक दिन फोन किया कि आपके लिए आईफोन और सोने की चेन भेजूंगा। लेकिन कब भेजना था यह तय नहीं। तीन दिन बाद एक व्यक्ति ने महिला को फोन किया और कहा कि आपका कोरियर आया है, 17 हजार रुपए भेज दीजिए। उसने एक डिब्बे की फोटो भेजते हुए कहा कि इसी में सामान है।
महिला ने सोचा कि पति ने सप्राइज दिया है इसलिए उन्होंने उनसे बात करने के बजाय 17 हजार रुपए भेज दिए। वह व्यक्ति तीन घंटे बाद फिर से फोन करके कहता है कि आपका सामान जीएसटी वालों ने पकड़ लिया। उसमें सोने की चेन और आईफोन है। वह 35 हजार रुपए मांग रहे हैं। आप दे दीजिए वरना वह सामान जब्त कर लेंगे। महिला ने किसी तरह से वह भी भेज दिया। कुल मिलाकर यह ठगी थी। 52 हजार रुपए चले गए।
अब महिला की हालत ऐसी है, की न तो वो अपने साथ हुई ठगी के बारे में पति से बता पा रहीं न घर पर। क्योंकि उसे विवाद का डर है। ऐसे में सवाल यह भी है कि पति के फोन कॉल्स को सुन कौन रहा है? ऐसे में हम आपको सलाह देंगे की आप लोग फोन पर बात करते हुए सावधान रहिए। ठगों ने ठगी के इतने सारे तरीके अपना लिए हैं कि आप कभी भी फंस सकते हैं। पैसे के मामले में अतिरिक्त सावधानी ही बचाव है। प्रशासन की साइबर टीम भी लोगों को इसके लिए लगातार जागरूक कर रही है।