इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर के साथ नकली पुलिस ऑफिसर ने किया ऐसा काम, सुनकर उड़ जाएंगे आपके भी होश |Fraud Call Alert

इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर के साथ नकली पुलिस ऑफिसर ने किया ऐसा काम, सुनकर उड़ जाएंगे आपके भी होश

इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर के साथ नकली पुलिस ऑफिसर ने किया ऐसा काम, सुनकर उड़ जाएंगे आपके भी होश Fraud Call Alert

Edited By :  
Modified Date: April 2, 2024 / 07:16 PM IST
,
Published Date: April 2, 2024 7:16 pm IST

Fraud Call Alert: नई दिल्ली। देश में बढ़ते साइबर और ऑनलाइन स्कैम की जाल में आजकल इंसान कितनी भी कोशिश कर ले कभी न कभी फंस ही जाता है। स्कैमर्स लूट के ऐसे तरीके आजमा रहे हैं कि पढ़ा लिखा भी उनके इस जाल में फंस जाता है। ऐसा ही कुछ हुआ चरनजीत नाम की महिला के साथ, जिसने फेक कॉल को वीडियो में रिकॉर्ड कर लिया।

Read more: Shooting in Viertola School: 12 साल के नाबालिग छात्र ने स्कूल में की ताबड़तोड़ फायरिंग, तीन बच्चे घायल 

इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए एक वीडियो में दिख रही महिला खुद को दिल्ली पुलिस का इंस्पेक्टर बताने वाले एक कॉलर से बात करती नजर आ रही हैं। कॉल करने वाले का आरोप है कि उसकी ‘बहन’, जिसका नाम चरनजीत कौर है, को एक मंत्री के बेटे को ब्लैकमेल करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है और दिल्ली के सदर थाने ले जाया जा रहा है। हालांकि महिला ये सुनकर समझ जाती है की कोई उसे ठगी का शिकार बनाने की कोशिश कर रहा है। कुछ देर के लिए वो घबराने का नाटक करती है। इसी बीच नकली पुलिस ऑफिसर उससे 20-30 हजार में कंप्रोमाइज करने की बात करता है।

Read more: मीन राशि में प्रवेश करने जा रहे ग्रहों के सेनापति मंगल, इन तीन राशि वालों को होगा जबरदस्त लाभ 

महिला पुलिस वाले से आगे कहती है कि आप एक बार मेरी चरनजीत से बात तो कराओ। इस पर वो कहते हैं कि वह बात नहीं करना चाह रही। आप पैसे ट्रांसफर करों नहीं तो हम चरनजीत को थाने ले जाएंगे। इसी बीच महिला का गुस्सा फुटता है और वो भड़ककर नकसी पुलिस वाले को कहती है- क थप्पड़ मारूंगी न…मैं ही हूं चरनजीत। फिर क्या था स्कैमर का भांड़ा फूटने पर फोन रख देता है। इस वीडियो में गौर करने वाली बात ये थी की कॉल पर दिख रही फोटो एक पुलिसकर्मी की है, जिससे कि किसी को बेवकूफ बनाने में आसानी हो।

Read more: AAP MP Sanjay Singh Mother Reaction: मेरा बेटा निर्दोष, सच्चा और ईमानदार है… आप सांसद संजय सिंह को बेल मिलने पर मां ने कही ये बातें 

Fraud Call Alert: इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर चरनजीत ने इंस्टाग्राम पर इसका पूरा वीडियो शेयर किया है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है- ‘देखिए कैसे ये स्कैमर्स ऐसी डरावनी स्थिति पैदा करके लोगों को लूटते हैं। फोन नंबर पर पुलिस की डीपी देखकर लोग बहुत डर जाते हैं और जल्दबाजी में पैसा ट्रांसफर कर देते हैं और फ्रॉड का शिकार हो जाते है। मुझे इस स्कैम के बारे में पहले से पता था इसलिए मैं बच गई। इसे दोस्तों और परिवार को शेयर करें ताकि वे ऐसे स्कैम से बच सकें।’ सोशल मीडिया पर अब चरनजीत का ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है। लोग उसपर ढेरों कमेंट कर रहे है। वहीं, कई लोगों ने बताया कि ऐसा ही कुछ उनके साथ भी हुआ था।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Charanjeet Kaur (@charannshernii)

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp