राजस्थान। लॉकडाउन के बाद से ऑनलाइन क्लास का चलन काफी ज्यादा बढ़ गया है। इसी बीच राजस्थान के जोधपुर में ऑनलाइन क्लास के दौरान कुछ ऐसा हुआ कि चार छात्रों को सस्पेंड किया गया है। मामला राजस्थान के जोधपुर का है, जहां ऑनलाइन क्लास के दौरान अश्लील वीडियो चलने लगी। इतना ही नहीं इसके अलावा कुछ आपत्तिजनक मैसेज भी किए गए। ये सिलसिला बढ़ता रहा। ऑनलाइन क्लास का प्लेटफार्म बदला, लेकिन सिलसिला नहीं रुका।
दरअसल, सर्दी की छुट्टियां 14 जनवरी तक किए जाने के बाद स्कूल प्रबंधन ने ऑनलाइन क्लास शुरू की थीं। 10 जनवरी को ऑनलाइन क्लास के दौरान अचानक अश्लील फिल्म और कुछ आपत्तिजनक मैसेज चलनवे लगे। 14 जनवरी तक यह सिलसिला बढ़ता गया। ऑनलाइन क्लास का प्लेटफार्म बदलने के बाद भी ये सिलसिला नहीं रुका, जिसके बाद स्कूल प्रबंधन को कुछ छात्रों पर शक हुआ। फिर 15 जनवरी को छात्रों को स्कूल बुलाकर मोबाइल चेक किया गया तब पता चला की चार स्टूडेंट्स ने एक ग्रुप बना रखा था, जिसमें टीचर्स को लेकर भद्दे कमेंट के मैसेज भी भेजे गए थे।
बता दें कि छात्रों ने ऑनलाइन क्लास का लिंक टेलीग्राम के एक ग्रुप में शेयर कर दिया था, जिसके बाद ग्रुप के अन्य लोगों ने मैसेज और वीडियो डालने शुरू कर दिए। मामले की जानकारी स्कूल प्रबंधन ने जब अभिभावकों को दी तो उन्हें भी यकीन नहीं हुआ। स्कूल की प्रिंसिपल का कहना है कि नियमानुसार चार छात्रों को सस्पेंड कर दिया है। साथ ही अभिभावकों से भी कहा गया है कि वे बच्चों के डिवाइस पर नजर रखें कि वे क्या करते हैं, जिससे इस तरह की परेशानी न हो।