कुशीनगर: जिले के बैरागीपट्टी गांव में दो दिन पहले मस्जिद में हुए बम धमाके को लेकर पुलिस ने मौलाना सहित 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं, तीन आरोपी अभी भी फरार हैं। पुलिस का कहना है कि उनकी तलाश जारी है। बता दें कि शुरुआती जांच के दौरान बताया गया था कि मस्जिद में धमाका इन्वर्टर में ब्लास्ट की वजह से हुई थी।
Read More: राम मंदिर निर्माण के लिए कैसे होगा ट्रस्ट का गठन, कौन-कौन होगा इसका सदस्य? जानिए…
मामले में गिरफ्तार आरोपियों की पहचान इजहार, आशिक और जावेद के रूप में हुई है। वहीं, फरार आरोपियों का नाम कुतुबद्दीन अंसारी, अशफाक और मुन्ना बताया गया है। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपियों ने बम धमाके की बात का स्वीकार किया है।
कुशीनगर के एसपी विनोद कुमार ने बताया मस्जिद में धमाका विस्फोटक पदाथे के चलते हुआ था। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि अंसारी ने मौलाना को एक प्लास्टिक का बैग दिया था। साथ ही यह भी कहा था कि इसे संभाल कर रखना किसी के संपर्क में न आए। बैग में विस्फोटक पदार्थ था, जो गर्मी के कारण इसमें विस्फोट हो गया।
Read More: राफेल पर फैसला ‘सत्यमेव जयते’, कांग्रेस ने फैलाया था झूठ- रविशंकर प्रसाद
पूछताछ के दौरान अजीमुद्दीन ने पुलिस को बताया कि करीब चार महीने पहले एक स्थानीय निवासी कुतुबद्दीन अंसारी उसके पास आया था। अंसारी अपने साथ एक प्लास्टिक का बैग भी लेकर आया था। पूछने पर उसने बताया कि इसमें कुछ पाउडर है। अंसारी ने मौलाना से उस बैग को सुरक्षित रखने को कहा। उसने कहा था कि यह प्लास्टिक बैग किसी अन्य चीज के संपर्क में ना आने पाए। एसपी ने कहा कि पूछताछ के दौरान अंसारी ने अजीमुद्दीन से कहा था कि इस प्लास्टिक बैग का प्रयोग सही मौका आने पर किया जाएगा।
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/V7UUdy1dbLs” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>