जयपुर: Four people died due to storm and rain राजस्थान में शनिवार रात भारी बारिश एवं आंधी तूफान के कारण एक बच्चे सहित चार लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य लोग घायल हो गए। राजस्थान पिछले 24 घंटे में पूर्वी हिस्सों के कुछ भागों में भारी बारिश और पश्चिमी भाग के कुछ हिस्सों में आंधी और ओलावृष्टि के साथ हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की गई।
Four people died due to storm and rain मौसम विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि रविवार सुबह साढ़े आठ बजे तक सवाई माधोपुर के बोली में छह सेंटीमीटर बारिश, पाली के सुमेरपुर में पांच सेंटीमीटर, श्रीगंगानगर के घडसाना में पांच सेंटीमीटर, जोधपुर के शेरगढ़ में पांच सेंटीमीटर, जैसलमेर के पोकरण में चार सेंटीमीटर, चित्तौडगढ़ में चार सेंटीमीटर, उदयपुर के मावली में चार सेंटीमीटर, राजसमंद के कुंभलगढ़ में चार सेंटीमीटर और अन्य कई स्थानों पर तीन सेंटीमीटर से एक सेंटीमीटर तक बारिश दर्ज की गई।
मौसम विभाग के अनुसार, इस दौरान बीकानेर, गंगानगर, जोधपुर और जयपुर समेत कई जगहों पर धूलभरी हवा चली। अजमेर के विजयनगर थाना क्षेत्र में शनिवार रात आंधी-तूफान के कारण एक घर की दीवार ढह गई, जिसके नीचे दबने से एक महिला और उसके दो बेटों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि खूटियां गांव में तेज आंधी से एक मकान की दीवार ढह जाने से एक महिला (50) और उसके दो बेटो सुरेश गुर्जर (22) एवं ज्ञानचंद गुर्जर (18) की मौत हो गई जबकि दो अन्य लोग घायल हो गये।
Read More: Kate Sharma ने बेडरूम से शेयर की दी ऐसी फोटो, देखकर फैंस का हो रहा है बुरा हाल
उसने बताया कि जैसलमेर जिले के फलसूंड थाना क्षेत्र में शनिवार रात बिजली गिरने से एक बच्चे की मौत हो गई और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस के अनुसार, घायल को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है। मौसम विभाग ने रविवार को भी राज्य के कई इलाकों में तेज बारिश होने के साथ आंधी चलने का अलर्ट जारी किया है। विभाग ने रविवार को जैसलमेर, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा और प्रतापगढ़ जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जबकि जोधपुर, सिरोही, टोंक, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ और राजसमंद जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
Follow us on your favorite platform:
पाला बदलने वाले नेता तय कर सकते हैं कि दिल्ली…
26 mins ago