शाहजहांपुर। UP Road Accident: उत्तरप्रदेश के शाहजहांपुर से एक खबर सामने आई है जहां एक भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। इस घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। बताया गया कि, कार सवार छह में से चार युवकों की अस्पताल ले जाते वक्त मौत हाे गई, जबकि दो लोगों को गंभीर हालत में मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है।
पुलिस के क्षेत्राधिकारी अमित कुमार चौरसिया ने बताया कि जनपद शाहजहांपुर के थाना अल्हागंज क्षेत्र के पास एक कंटेनर और कार के भिड़ंत हो गई। कार सवार चार लोगों की अस्पताल ले जाते वक्त मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं। बताया गया कि, सभी के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
UP Road Accident: पुलिस ने बताया कि, ट्रक ने स्विफ्ट डिजायर कार में टक्कर मारी। कार में छह युवक सवार थे। घटना एपी गुजरात ढाबा ग्राम कटीयुली के समीप जलालाबाद में घटी। बताया गया कि, टक्कर इतनी भीषण थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गया और कार सवार चार लोगों की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनकी हालत नाजुक बनी हुई है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। कार सवार सभी लोग एक शादी समारोह से वापस लौट रहे थे।
Follow us on your favorite platform: