केरल में निपाह वायरस से संक्रमित चार मरीज स्वस्थ हुए : मंत्री

केरल में निपाह वायरस से संक्रमित चार मरीज स्वस्थ हुए : मंत्री

  •  
  • Publish Date - September 29, 2023 / 12:51 PM IST,
    Updated On - September 29, 2023 / 12:51 PM IST

कोझिकोड (केरल), 29 सितंबर (भाषा) केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने शुक्रवार को कहा कि कोझिकोड जिले में निपाह वायरस के संक्रमण का इलाज करा रहे नौ वर्षीय लड़के सहित अन्य चार लोग संक्रमण मुक्त हो गए हैं।

‘अच्छी खबर’ साझा करते हुए जॉर्ज ने एक बयान में कहा कि मरीजों का दो बार परीक्षण किया गया और दोनों बार परिणाम नकारात्मक निकला।

कोझिकोड जिले में कुल छह लोग निपाह वायरस से संक्रमित हुए थे, जिनमें से दो लोगों की मौत हो गई थी। पहले व्यक्ति की मौत 30 अगस्त को हुई थी, जिससे अन्य लोग संक्रमित हुए थे।

इससे पहले, केरल सरकार ने कोझिकोड में लगाए गए सभी प्रतिबंधों को वापस ले लिया था, क्योंकि 16 सितंबर के बाद से जिले में संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया। हालांकि, जिला अधिकारियों ने लोगों से संक्रमण के खिलाफ सर्तक रहने, सामाजिक दूरी बनाए रखने तथा मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग सुनिश्चित करने का आग्रह किया।

निपाह वायरस संक्रमण के मामले आने के बाद 14 सितंबर से जिले के सभी संस्थान बंद कर दिए गए थे और 12 सितंबर को राज्य में वायरस का प्रकोप घोषित होने के बाद ऑनलाइन कक्षाएं आयोजित की जा रही थीं।

भाषा साजन मनीषा

मनीषा