अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के चार और नए मामले, संक्रमितों की संख्या 16,757 हुई | Four more new cases of Kovid-19 in Arunachal Pradesh, number of infections 16,757

अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के चार और नए मामले, संक्रमितों की संख्या 16,757 हुई

अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के चार और नए मामले, संक्रमितों की संख्या 16,757 हुई

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:16 PM IST, Published Date : January 8, 2021/7:51 am IST

ईटानगर, आठ जनवरी (भाषा) अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के चार और नए मामले सामने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 16,757 हो गई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि ईस्ट सियांग में दो मामले सामने आए हैं जबकि एक-एक मामला वेस्ट कामेंग और तिरप जिलों से आया है।

कोविड-19 के लिए राज्य निगरानी अधिकारी डॉक्टर लोबसांग जाम्पा ने बताया कि सभी मरीजों में संक्रमण की पहचान रैपिड एंटीजन जांच से हुई है। उन्होंने बताया कि मरीजों में संक्रमण के लक्षण नहीं थे।

उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार को 13 और लोगों के ठीक होने से संक्रमण से उबर चुके लोगों की संख्या बढ़कर 16,622 हो गयी है। वर्तमान में 79 लोगों का उपचार चल रहा है।

अधिकारी ने बताया कि राज्य में संक्रमण से 56 लोगों की मौत हो चुकी है। मृत्यु दर 0.33 फीसदी है और स्वस्थ होने की दर 99.19 फीसदी है।

भाषा सुरभि नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)