बहराइच में ट्रक ने मोटरसाइकिल को मारी टक्कर, एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत |

बहराइच में ट्रक ने मोटरसाइकिल को मारी टक्कर, एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत

बहराइच में ट्रक ने मोटरसाइकिल को मारी टक्कर, एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत

Edited By :  
Modified Date: November 9, 2024 / 09:29 PM IST
,
Published Date: November 9, 2024 9:29 pm IST

बहराइच (उप्र), नौ नवंबर (भाषा) बहराइच जिले के रिसिया थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह एक ट्रक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिससे उस पर सवार एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गयी। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) रामानंद प्रसाद कुशवाहा ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि घटना नानपारा-बहराइच मार्ग पर हुई जब नानपारा से बहराइच की ओर आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने एक मोटरसाइकिल को सामने से टक्कर मार दी।

उन्होंने बताया कि मोटरसाइकिल पर गुलाब चौहान (40), उनकी मां लीलावती देवी (62), बेटा आदित्य (10) और आशीष (आठ) सवार थे। उन्होंने बताया कि हादसे में लीलावती देवी और आदित्य की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

एएसपी ने बताया कि गुलाब और आशीष को जिला अस्पताल लाया गया जहां गुलाब की इलाज के दौरान मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि जब आशीष को एंबुलेंस से लखनऊ भेजने की तैयारी की जा रही थी तभी उसकी भी मौत हो गयी।

कुशवाहा ने बताया कि ट्रक चालक वाहन को घटनास्थल पर छोड़कर फरार हो गया है और पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

पुलिस के एक सूत्र ने बताया कि मटेरा थाना क्षेत्र निवासी उक्त परिवार छठ पूजा के लिए बहराइच मुख्यालय आया था और पूजा के बाद वापस अपने घर लौट रहा था।

भाषा सं आनन्द खारी

खारी

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers