बेंगलुरु, 14 अक्टूबर (भाषा) कर्नाटक में बेंगलुरु के सिंगनायकनहल्ली में एक परिवार के चार सदस्य मृत मिले हैं। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि मृतकों की पहचान अविनाश (33), उसकी पत्नी ममता (30) और उनकी पांच और तीन वर्षीय बेटियों के तौर पर हुई है।
अविनाश कैब चालक था और उसका शव अपने घर में फंदे से लटका मिला, जबकि घर में अन्य लोग मृत मिले।
परिवार कलबुर्गी जिले का रहने वाला था और पिछले पांच-छह साल से यहां रह रहा था।
बेंगलुरु (देहात) के पुलिस अधीक्षक (एसपी) सी.के बाबा ने पत्रकारों से कहा, “ सुबह में जब अविनाश का भाई आया, तो किसी ने दरवाज़ा नहीं खोला, तो वह दरवाजा तोड़कर अंदर घुसा और उसने अपने भाई, उनकी पत्नी तथा दो बेटियों को मृत पाया। अविनाश ने खुद को फंदे से लटका लिया था। अन्य की मौत कैसे हुई है, इसकी हम जांच करेंगे।”
भाषा
नोमान दिलीप
दिलीप
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)