देहरादून में तेज रफ्तार कार ने लोगों को मारी टक्कर, चार की मौत |

देहरादून में तेज रफ्तार कार ने लोगों को मारी टक्कर, चार की मौत

देहरादून में तेज रफ्तार कार ने लोगों को मारी टक्कर, चार की मौत

Edited By :  
Modified Date: March 12, 2025 / 11:00 PM IST
,
Published Date: March 12, 2025 11:00 pm IST

देहरादून, 12 मार्च (भाषा) उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में राजपुर रोड क्षेत्र में बुधवार रात एक तेज रफ्तार कार ने पैदल चल रहे चार लोगों को टक्कर मार दी जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि इस घटना के बाद कार का चालक मौके से फरार हो गया जिसकी तलाश की जा रही है।

सिंह ने बताया कि कार और कार चालक की तलाश में पुलिस की कई टीमें लगायी गयी हैं और अनेक जगहों पर नाकाबंदी कर उन्हें ढूंढा जा रहा है।

उन्होंने बताया कि प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर मारने वाली कार मर्सिडीज बताई जा रही है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस घटना में दो अन्य व्यक्ति घायल भी हुए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

भाषा

दीप्ति, रवि कांत रवि कांत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers