नयी दिल्ली, 31 दिसंबर (भाषा) उत्तर-पूर्वी दिल्ली के शिव विहार इलाके में हीटर बनाने वाली एक फैक्टरी में एलपीजी सिलेंडर में विस्फोट होने से चार लोग घायल हो गए। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के अधिकारी ने बताया कि छोटे एलपीजी सिलेंडर में विस्फोट की सूचना अपराह्न तीन बजकर 36 मिनट पर मिली, जिसके बाद दमकल की चार गाड़ियों को मौके पर भेजा गया।
उन्होंने बताया कि दो मंजिला इमारत के भूतल पर आग लगी।
अधिकारी ने बताया कि परिसर में फंसे चार लोगों को बचा लिया गया और उन्हें जीटीबी अस्पताल ले जाया गया।
पुलिस ने बताया कि आग पर एक घंटे के भीतर काबू पा लिया गया और मामले की जांच जारी है।
भाषा जितेंद्र संतोष
संतोष
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)