पश्चिम बंगाल में अवैध रूप से रह रहे चार बांग्लादेशी आप्रवासी गिरफ्तार

पश्चिम बंगाल में अवैध रूप से रह रहे चार बांग्लादेशी आप्रवासी गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - April 29, 2025 / 08:17 PM IST,
    Updated On - April 29, 2025 / 08:17 PM IST

बारासात (पश्चिम बंगाल), 29 अप्रैल (भाषा) पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में अवैध रूप से रह रहे चार बांग्लादेशी आप्रवासियों को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि उन्हें भारत-बांग्लादेश सीमा के पास बनगांव के मोतीगंज से पकड़ा गया है।

उन्होंने बताया कि बांग्लादेशियों की पहचान सुमी मोल्ला, सबीना मोल्ला, अलीफा मोल्ला और बेफ्लाब मोल्ला के रूप में हुई है। सभी की उम्र 11 से 20 साल के बीच है।

अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान उन्होंने पुलिस को बताया कि वे काम की तलाश में सीमा पार कर आये थे।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किये गये लोगों में से तीन बांग्लादेश के नरैल के निवासी हैं, जबकि चौथा व्यक्ति जेस्सोर का रहने वाला है।

अधिकारी ने बताया कि अदालत ने उन्हें तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है।

भाषा प्रीति दिलीप

दिलीप