जयपुर, 27 नवंबर (भाषा) राजस्थान पुलिस के विशेष समूह (एसओजी) ने भर्ती परीक्षा में कथित तौर पर ‘डमी’ परिक्षार्थी की मदद से परीक्षा उत्तीर्ण कर नौकरी पाने के मामले में तीन शारीरिक शिक्षक व एक व्याख्याता को गिरफ्तार किया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अतरिक्त महानिदेशक (एसओजी) वीके सिंह ने बताया कि एसओजी को हेल्पलाइन पर शिकायत मिली थी कि आरोपियों ने अपनी जगह पर ‘डमी’ परीक्षार्थी से परीक्षा दिलाई और इनके द्वारा दी गई बीपीएड की डिग्री भी फर्जी हैं। उन्होंने बताया कि शिकायत के आधार पर एसओजी ने तीनों आरोपियों के दस्तावेजों की जांच की और शिकायत सही पाए जाने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर आज अदालत में पेश कर रिमांड (अभिरक्षा) में ले लिया गया।
यह मामला राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की शारीरिक शिक्षक सीधी भर्ती 2022 का है। एसओजी ने जाखड़ों की ढाणी स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में शारीरिक शिक्षक पद पर तैनात स्वरूपा राम (निवासी गुडामालानी जिला बाड़मेर) , कुडा स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शारीरिक शिक्षक पद पर तैनात भारमल राम (निवासी गांव धानता-जिला सांचौर) और वनानी भीलों की ढाणी में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में तैनात लादूराम (निवासी दांतीवास जिला जालौर) को गिरफ्तार किया गया है।
अधिकारी ने बताया कि राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित वरिष्ठ अध्यापक (माध्यमिक शिक्षा) द्वितीय श्रेणी प्रतियोगी परीक्षा वर्ष 2022 की सामान्य ज्ञान एवं शैक्षिक मनोविज्ञान विषय की परीक्षा 29 जनवरी 2023 को हुई।
उन्होंने बताया कि आरोप है कि राजेन्द्र कुमार के स्थान पर कमल विश्नोई ने ‘डमी’ परीक्षार्थी के रूप में दी थी। कमल बिश्नोई वर्तमान में उच्च माध्यमिक विद्यालय, अरणाय (जालोर) में व्याख्याता (जीव विज्ञान) के पद पर तैनात है। एसओजी ने कमल विश्नोई को गिरफ्तार किया हैं। उसे भी अभिरक्षा (रिमांड) पर लिया गया है।
भाषा पृथ्वी कुंज
धीरज
धीरज
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)