Founder of Ideal Ice Cream brand', S Prabhakar Kamath passed away

‘Ideal Ice Cream’ के संस्थापक प्रभाकर कामथ का निधन, सड़क हादसे में हुए थे घायल

'Ideal Ice Cream' के संस्थापक प्रभाकर कामथ का निधन! Founder of 'Ideal Ice Cream brand', S Prabhakar Kamath passed away

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:18 PM IST
,
Published Date: November 6, 2021 5:51 pm IST

मंगलुरु: Prabhakar Kamath passed away आइडियल आइसक्रीम के संस्थापक एस प्रभाकर कामथ S Prabhakar Kamath का शनिवार दोपहर निधन हो गया। बताया जा रहा है कि वे बीते दिनों एक सड़क हादसे में घायल हो गए थे और आज उपचार के दौरान उनका निधन हो गया। प्रभाकम कामथ के निधन पर कई राजनीतिक दलों के नेताओं ने शोक व्यक्त किया है। बता दें कि प्रभाकर कामथ को “पब्बा मैम” के नाम से भी जाना जाता था।

Read More: बिग बॉस विनर ‘रुबीना दिलैक’ की बहन ज्योतिका ने बॉयफ्रेंड से की सगाई, सामने आया ये वीडियो 

Prabhakar Kamath passed away मिली जानकारी के अनुसार प्रभाकर कामथ ने साल 1975 से आइडियल आइसक्रीम का व्यापार शुरू किया था। पहले वे 14 स्वाद में आइसक्रीम बानते थे और आज आइडियल आइसक्रीम के तटीय कर्नाटक, उत्तरी केरल और दक्षिण गोवा में 1,500 से अधिक डीलर मौजूद हैं।

Read More: इस फार्मूला से Team India पहुंच जाएगी सेमीफाइनल, अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच होने वाला मैच होगा अहम

आइडियल पब्बा 1996 में खुला और आइडियल कैफे 2011 में शुरू हुआ, ये समूह के अन्य उद्यम हैं। आइडियल आइसक्रीम की अनूठी रेसिपी अब 40 से अधिक स्वादों और विशिष्ट स्वाद के साथ लगभग 175 संयोजनों तक फैली हुई है। प्रभाकर कामथ के परिवार में एक बेटा मुकुंद कामथ और दो बेटियां हैं।

Read More: यहां संगीत समारोह के दौरान मची भगदड़, 8 लोगों की मौत, कई घायल 

 
Flowers