मंगलुरु: Prabhakar Kamath passed away आइडियल आइसक्रीम के संस्थापक एस प्रभाकर कामथ S Prabhakar Kamath का शनिवार दोपहर निधन हो गया। बताया जा रहा है कि वे बीते दिनों एक सड़क हादसे में घायल हो गए थे और आज उपचार के दौरान उनका निधन हो गया। प्रभाकम कामथ के निधन पर कई राजनीतिक दलों के नेताओं ने शोक व्यक्त किया है। बता दें कि प्रभाकर कामथ को “पब्बा मैम” के नाम से भी जाना जाता था।
Read More: बिग बॉस विनर ‘रुबीना दिलैक’ की बहन ज्योतिका ने बॉयफ्रेंड से की सगाई, सामने आया ये वीडियो
Prabhakar Kamath passed away मिली जानकारी के अनुसार प्रभाकर कामथ ने साल 1975 से आइडियल आइसक्रीम का व्यापार शुरू किया था। पहले वे 14 स्वाद में आइसक्रीम बानते थे और आज आइडियल आइसक्रीम के तटीय कर्नाटक, उत्तरी केरल और दक्षिण गोवा में 1,500 से अधिक डीलर मौजूद हैं।
आइडियल पब्बा 1996 में खुला और आइडियल कैफे 2011 में शुरू हुआ, ये समूह के अन्य उद्यम हैं। आइडियल आइसक्रीम की अनूठी रेसिपी अब 40 से अधिक स्वादों और विशिष्ट स्वाद के साथ लगभग 175 संयोजनों तक फैली हुई है। प्रभाकर कामथ के परिवार में एक बेटा मुकुंद कामथ और दो बेटियां हैं।
Read More: यहां संगीत समारोह के दौरान मची भगदड़, 8 लोगों की मौत, कई घायल
Mangaluru, Karnataka | Founder of the famous 'Ideal Ice Cream brand', Shibaroor Prabhakar Kamath passed away today morning. He was injured in an accident on October 29th and was under treatment at a private hospital in the city.
(Pic source: Ideal Ice Cream website) pic.twitter.com/xfrKS8cbWb
— ANI (@ANI) November 6, 2021
कार ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराई, तीन लोगों की मौत
44 mins ago