Seema haider latest update

सीमा हैदर को लेकर बड़ा खुलासा, किराए के इस घर में रहकर करती थी ये काम, डेढ़ महीने तक एजेंसियों को देती रही चकमा

Seema haider latest update किराए का वो घर, जिसमें छिपकर डेढ़ महीने तक एजेंसियों को गच्चा देती रही सीमा हैदर

Edited By :  
Modified Date: July 16, 2023 / 05:08 PM IST
,
Published Date: July 16, 2023 5:01 pm IST

Seema haider latest update: पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर को लेकर आए दिए बड़े खुलासे हो रहे है। हाल ही में सीमा हैदर के उस ठिकाने का पता चला है जहां वह डेढ़ महीने से छिप कर रह रही है। सीमा 13 मई से 1 जुलाई तक सचिन के घर के पास रहती थी। सीमा यहां किराए के मकान में पहचान छिपाकर रह रही थी। यहां रहने के लिए सचिन ने ही सीमा को फ्लैट दिलाया था। सचिन ने फ्लैट किराए पर लेते वक्त बताया था कि सीमा बुलंदशहर की रहने वाली है। इतना ही नहीं सचिन ने मकान मालिक से कहा था कि उसने सीमा से कोर्ट मैरिज की है।

Seema haider latest update: सीमा हैदर के झूठों का पता इस बात से ही लगाया जा सकता है कि वह लगातार अपनी पहचान भी बदल रही थी। सीमा जिस किराए के मकान में रह रही थी, वह सचिन के घर से महज एक किलोमीटर की दूरी पर था। सीमा इस किराए के मकान में ढ़ेड महीने तक रही। बड़ी बात यह है कि मकान में रहने वाली दूसरी किराएदार को जब सीमा के पहनावे पर हुआ शक तो सीमा ने उसे बताया कि वो दिल्ली की रहने वाली है।

Seema haider latest update: सीमा के पति गुलाम हैदर ने सीमा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। गुलाम हैदर ने कहा है कि सीमा मेरा घर बेचकर भारत भाग आई है। मैंने कभी सीमा को तलाक नहीं दिया। सीमा मेरी पत्नी है और इसके मेरे पास सबूत भी हैं। सीमा किस कानून के तहत सचिन के साथ रह रही है? वहीं सीमा ने गुलाम के सभी आरोपों को नकारते हुए दावा किया है कि गुलाम हैदर ने मुझे तीन बार तलाक दिया।

Seema haider latest update: अब मैंने पूरी तरह से हिंदू धर्म अपना लिया है और जल्द ही मैं सचिन के साथ शादी करूंगी और हमेशा सचिन के साथ ही रहूंगी। बता दें कि सीमा अभी जमानत पर है और सचिन के घर रह रही है। अब उसे पाकिस्तान वापस भेजे जाने का डर सता रहा है, लेकिन सीमा पाकिस्तान नहीं जाना चाहती, यहीं रहना चाहती है।

ये भी पढे़ं- पति को छोड़ मुस्लिम युवक के साथ रह रही थी महिला, मुसलमान बनाने के लिए 8 साल के मासूम बच्चे का करवा दिया खतना

ये भी पढे़ं- शिक्षा के मंदिर में हैवानियत, शिक्षक ने की 8वीं क्लास के छात्र की पिटाई, इलाज के दौरान हुई मौत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers