मंदिर की बावड़ी खुदाई के दौरान निकला हैंड ग्रेनेड | found bomb in old temple

मंदिर की बावड़ी खुदाई के दौरान निकला हैंड ग्रेनेड

मंदिर की बावड़ी खुदाई के दौरान निकला हैंड ग्रेनेड

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:40 PM IST
,
Published Date: December 22, 2018 10:54 am IST

पठानकोट। पंजाब के पठानकोट में 200 साल पुरानी बावड़ी की खुदाई चल रही है जिसमें मजदूरों को बड़ी अजीब -अजीब सी चीज हाथ लग रही है।इस खुदाई के दौरान हैंड ग्रेनेड जैसी चीजें भी मिली है।

बताया जा रहा है कि पठानकोट में काजीपुर के राधा कृष्ण मंदिर काफी है और इसका इतिहास लगभग 200 साल पुराना है। इसलिए खुदाई के दौरान निकली चीजों को भी इससे जोड़ा जा रहा है। कारण इन चीजों पर पूरी तरह जंग लग चुकी है।

पंजाब के पठानकोट में मोहल्ला काजीपुर के राधा-कृष्ण मंदिर की बावड़ी की खुदाई में यह चीजें मिलीं। इस मंदिर का इतिहास 200 साल से भी पुराना है और कुदरती बाऊलियां भी काफी पुरानी हैं।इस बाउली में इन दिनों खुदाई का कार्य चल रहा है जिसके तहत शुक्रवार को कामगारों को एक बमनुमा चीज दिखी जिसे आस-पास के लोग पहले तो उसे किसी लोहे का टुकड़ा मान रहे थे लेकिन लगातार 22 लोहे के टुकड़े निकलने से आस-पास हलचल बढ गई। उसके बाद लोग इसे 84 के दंगो के दौरान फेके गए बम के गोले मान रहे हैं। और फिल्हाल सभी बमनुमा वस्तुएं पुलिस ने कब्जे में ले ली हैं।

 
Flowers