इस अस्पताल में शुरू हुआ रूसी वैक्सीन Sputnik V टीके का वैक्सीनेशन, सिर्फ इतना है चार्ज | Fortis Hospital in Mohali launches Sputnik V vaccine for common people

इस अस्पताल में शुरू हुआ रूसी वैक्सीन Sputnik V टीके का वैक्सीनेशन, सिर्फ इतना है चार्ज

इस अस्पताल में शुरू हुआ रूसी वैक्सीन Sputnik V टीके का वैक्सीनेशन, सिर्फ इतना है चार्ज

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:57 PM IST
,
Published Date: June 25, 2021 3:56 pm IST

चंडीगढ़: निजी अस्पताल श्रृंखला फोर्टिस हेल्थकेयर ने शुक्रवार को कहा कि अस्पताल में आम लोगों के लिये स्पूतनिक वी टीके की शुरूआत कर दी जो कोविड निरोधक तीसरा टीका है जिसे देश में इस्तेमाल के लिये मंजूरी मिली है।

Read More: इंडिया स्मार्ट सिटी कांटेस्ट 2020 : रायपुर दो कैटेगिरी में टॉप 10 में हुआ शामिल, सॉलिड वेस्ट मैनजेमेंट में मिली 5 स्टार रैंकिंग

अस्पताल ने कहा कि उन्होंने इसकी शुरूआत मोहाली स्थित फोर्टिस अस्पताल से की है। अस्पताल के अनुसार शुक्रवार को 200 लोगों को दो खुराक वाला यह टीका लगाया गया ।

Read More: छत्तीसगढ़ : शादी के लिए नहीं मानी युवती तो की बड़े कांड की कोशिश ! एक अपचारी बालक सहित 5 आरोपी गिरफ्तार

फोर्टिस की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि कोविन एवं आरोग्य सेतु एप के माध्यम से टीकाकरण के लिये पंजीकरण किया जा सकता है। इसमें कहा गया है कि टीके की यह खेप फोर्टिस अस्पताल ने सीधे डॉ रेड्डीज लेबोरेट्रीज से खरीदी है। यह खरीदारी सरकार के दिशा निर्देशों के अनुसार हुयी है और इसके एक खुराक की कीमत 1,145 रुपये है ।

Read More: प्रेमी की बातों में आकर 50 हजार रुपए में किया पति की जान का सौदा, कर्ज माफी के लिए रची पूरी साजिश

 
Flowers