नई दिल्ली: Manas Sinha resigned from Congress अगामी दिनों झारखंड में विधानसभा चुनाव होने का है। जिसके लिए सभी राजनीतिक पार्टियां ने तैयारियों में जुट गई है। वहीं दूसरी ओर दिग्गज नेताओं का दल बदलने का सिलसिला जारी है। इसी बीच खबर आ रही है कि कांग्रेस को बड़ा झटका का सामना करना पड़ा है। झारंखड कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष मानस सिन्हा ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। जिसके बाद आज वे बीजेपी का दामन थाम लिया है।
Manas Sinha resigned from Congress पार्टी से इस्तीफा देने के बाद मानस सिन्हा ने अपने त्याग पत्र में लिखा है कि पिछले 27 सालों से वह कांग्रेस के साथ जुड़े रहे। पार्टी ने उन्हें जो काम दिया, उसे उन्होंने पूरी इमानदारी के साथ पूरा किया और हमेशा यह कोशिश रही कि उसे किसी भी तरह से पूरा किया जाए, लेकिन उनकी मेहनत को पार्टी ने कोई महत्व नहीं दी।
चौथी बार पार्टी ने मेरा अपमान किया है। मेरी सहनशक्ति इसे लेकर अब खत्म हो चुकी है। अब तक मैं कांग्रेस पार्टी के बारे में सोचता था लेकिन इस बार मैंने अपने बारे में सोचा। इसलिए मैं पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे रहा हूं।
दरअसल, मानस सिन्हा कांग्रेस के दिग्गज नेता में से एक थे। उन्होंने 27 साल से कांग्रेस में रहकर इमानदारी के साथ अपनी जिम्मेदारी निभाई है और इस चुनाव में वो गढ़वा जिले के भवनाथपुर सीट से चुनाव लड़ना चाहते थे। लेकिन ‘इंडिया’ गठबंधन के तहत यह सीट झामुमो के हिस्से आई। हालांकि इस सीट का प्रतिनिधित्व तीन बार के विधायक भानु प्रताप शाही कर रहे हैं जो 2019 से भाजपा के साथ हैं। शाही का भवनाथपुर में पूर्व कांग्रेस विधायक अनंत प्रताप देव से सीधा मुकाबला है, जो अब झामुमो के साथ हैं।
Follow us on your favorite platform: