Manas Sinha resigned from Congress

Manas Sinha Resigned From Congress: विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, पूर्व प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष ने पार्टी से दिया इस्तीफा, त्याग पत्र में बताई वजह

Manas Sinha resigned from Congress: विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, पूर्व प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष ने पार्टी से दिया इस्तीफा

Edited By :  
Modified Date: October 28, 2024 / 11:23 AM IST
,
Published Date: October 28, 2024 11:23 am IST

नई दिल्ली: Manas Sinha resigned from Congress अगामी दिनों झारखंड में विधानसभा चुनाव होने का है। जिसके लिए सभी राजनीतिक पार्टियां ने तैयारियों में जुट गई है। वहीं दूसरी ओर दिग्गज नेताओं का दल बदलने का सिलसिला जारी है। इसी बीच खबर आ रही है कि कांग्रेस को बड़ा झटका का सामना करना पड़ा है। झारंखड कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष मानस सिन्हा ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। जिसके बाद आज वे बीजेपी का दामन थाम लिया है।

Read More: Today weather update: आज से दो दिनों तक फिर होगी बारिश, मौसम विभाग ने कई स्थानों के लिए जारी किया अलर्ट 

इस्तीफा पत्र में छलका दर्द

Manas Sinha resigned from Congress पार्टी से इस्तीफा देने के बाद मानस सिन्हा ने अपने त्याग पत्र में लिखा है कि पिछले 27 सालों से वह कांग्रेस के साथ जुड़े रहे। पार्टी ने उन्हें जो काम दिया, उसे उन्होंने पूरी इमानदारी के साथ पूरा किया और हमेशा यह कोशिश रही कि उसे किसी भी तरह से पूरा किया जाए, लेकिन उनकी मेहनत को पार्टी ने कोई महत्व नहीं दी।

Read More: PAK Connection in Ordnance Factory Blast Case : जबलपुर ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में हुए ब्लास्ट मामले में पाकिस्तान कनेक्शन..! सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर पोस्ट वायरल, बड़ी साजिश की आशंका 

चौथी बार पार्टी ने मेरा अपमान किया है। मेरी सहनशक्ति इसे लेकर अब खत्म हो चुकी है। अब तक मैं कांग्रेस पार्टी के बारे में सोचता था लेकिन इस बार मैंने अपने बारे में सोचा। इसलिए मैं पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे रहा हूं।

Read More: Benefits of Almonds: रोम-रोम में जान डाल देता है ये ड्राई फ्रूट्स, किनको खाना चाहिए? जानें 

भवनाथपुर सीट को लेकर नाराजगी

दरअसल, मानस सिन्हा कांग्रेस के दिग्गज नेता में से एक थे। उन्होंने 27 साल से कांग्रेस में रहकर इमानदारी के साथ अपनी जिम्मेदारी निभाई है और इस चुनाव में वो गढ़वा जिले के भवनाथपुर सीट से चुनाव लड़ना चाहते थे। लेकिन ‘इंडिया’ गठबंधन के तहत यह सीट झामुमो के हिस्से आई। हालांकि इस सीट का प्रतिनिधित्व तीन बार के विधायक भानु प्रताप शाही कर रहे हैं जो 2019 से भाजपा के साथ हैं। शाही का भवनाथपुर में पूर्व कांग्रेस विधायक अनंत प्रताप देव से सीधा मुकाबला है, जो अब झामुमो के साथ हैं।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

 
Flowers