आरजी कर अस्पताल के पूर्व प्रधानाचार्य घोष का चिकित्सा पंजीकरण रद्द |

आरजी कर अस्पताल के पूर्व प्रधानाचार्य घोष का चिकित्सा पंजीकरण रद्द

आरजी कर अस्पताल के पूर्व प्रधानाचार्य घोष का चिकित्सा पंजीकरण रद्द

:   Modified Date:  September 19, 2024 / 04:15 PM IST, Published Date : September 19, 2024/4:15 pm IST

कोलकाता, 19 सितंबर (भाषा) पश्चिम बंगाल चिकित्सा परिषद (डब्ल्यूबीएमसी) ने सरकारी आर.जी.कर अस्पताल के पूर्व प्रधानाचार्य संदीप घोष का पंजीकरण बृहस्पतिवार को रद्द कर दिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

घोष आर.जी.कर अस्पताल में महिला प्रशिक्षु चिकित्सक के साथ कथित बलात्कार के बाद हुई हत्या के मामलें में इस समय केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की हिरासत में हैं। डब्ल्यूबीएमसी द्वारा तैयार की जाने वाली पंजीकृत चिकित्सकों की सूची से घोष का नाम 19 सितंबर को हटा दिया गया।

अधिकारी ने बताया कि घोष का लाइसेंस बंगाल चिकित्सा अधिनियम 1914 के विभिन्न प्रावधानों के तहत रद्द किया गया।

भाषा धीरज पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers