बूस्टर डोज लेने के बाद भी पूर्व मुख्यमंत्री वी. नारायणसामी हुए कोरोना संक्रमित |

बूस्टर डोज लेने के बाद भी पूर्व मुख्यमंत्री वी. नारायणसामी हुए कोरोना संक्रमित

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण से 11 लोगों की मौत, संक्रमण के 10,661 मामले सामने आए

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:12 PM IST
,
Published Date: January 15, 2022 9:26 pm IST

पुडुचेरी, 15 जनवरी (भाषा) पुडुचेरी के पूर्व मुख्यमंत्री तथा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वी. नारायणसामी शनिवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए। नारायणसामी ने कोविड-19 रोधी टीके की दोनों खुराकें ले ली हैं। कुछ दिन पहले उन्होंने बूस्टर खुराक भी ले ली थी।

read more: उम्मीदवारों की पहली सूची से साफ है, भाजपा महिलाओं की हितैषी नहीं: आराधना मिश्रा

पूर्व मुख्यमंत्री ने फेसबुक पोस्ट में कहा कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं और उन्हें हल्के लक्षण महसूस हुए हैं। नारायणसामी ने यह भी कहा कि उन्होंने खुद को घर पर अलग कर लिया है। उन्होंने उनके संपर्क में आए सभी लोगों से जांच कराने और घर पर खुद को अलग करने की अपील की।

read more: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण से 11 लोगों की मौत, संक्रमण के 10,661 मामले सामने आए

स्वास्थ्य विभाग के एक प्रवक्ता ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि नारायणसामी रैपिड एंटीजेन जांच में संक्रमित नहीं पाए गए, लेकिन फिर आरटी-पीसीआर जांच में उनके संक्रमित होने की पुष्टि हुई।

 

 
Flowers