अमृतसर, 26 दिसंबर (भाषा) पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के सौतेले भाई सुरजीत सिंह कोहली ने कहा कि वह अपने भाई के निधन की खबर मिलने के बाद दिल्ली जा रहे हैं।
कोहली ने ‘पीटीआई-भाषा’ को फोन पर बताया कि वह दिल्ली जा रहे हैं।
पूर्व प्रधानमंत्री के निधन से कुछ मिनट पहले कोहली ने कहा था, ‘‘उनकी हालत गंभीर है।’’
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) दिल्ली ने सिंह के निधन की घोषणा की। एम्स ने एक बुलेटिन में कहा कि 92 वर्षीय सिंह को आज शाम ‘‘अचानक बेहोश हो जाने’’ के बाद गंभीर हालत में आपातकालीन विभाग में लाया गया था।
भाषा शोभना अविनाश
अविनाश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
मनमोहन एक झलक
36 mins ago