पूर्व सांसद अगाथा संगमा ने संभाला मेघालय राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष का कार्यभार |

पूर्व सांसद अगाथा संगमा ने संभाला मेघालय राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष का कार्यभार

पूर्व सांसद अगाथा संगमा ने संभाला मेघालय राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष का कार्यभार

Edited By :  
Modified Date: November 6, 2024 / 02:22 PM IST
,
Published Date: November 6, 2024 2:22 pm IST

शिलांग, छह नवंबर (भाषा) तुरा की पूर्व सांसद अगाथा संगमा ने मेघालय राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एमएससीपीसीआर) के अध्यक्ष का पदभार संभाल लिया है। वह मुख्यमंत्री कोनराड संगमा की बहन हैं।

अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

नेशनल पीपुल्स पार्टी के नेतृत्व वाली मेघालय लोकतांत्रिक गठबंधन सरकार ने छह सितंबर को उनकी नियुक्ति की घोषणा की थी।

एक अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि मंगलवार को कार्यभार संभालने के तुरंत बाद अगाथा ने समाज कल्याण मंत्री पॉल लिंगदोह से उनके कार्यालय में मुलाकात की। उन्होंने आयोग की पूरी टीम से भी मुलाकात की।

कार्यभार संभालने में हुई देरी का कारण अगाथा का खराब स्वास्थ्य बताया गया।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं बच्चों के कल्याण और सुरक्षा के लिए काम करने के इस अवसर के लिए उत्साहित हूं। मैं आयोग द्वारा अतीत में किए गए कार्यों को आगे बढ़ाने और उसे मजबूती देने के लिए तत्पर हूं।’’

उन्होंने बच्चों को फलने-फूलने के लिए सुरक्षित स्थान प्रदान करने में सक्षम होने के लिए समुदाय के साथ मिलकर काम करने की आवश्यकता पर भी जोर दिया।

भाषा ब्रजेन्द्र ब्रजेन्द्र नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers