सिरोही। Former MLA Tikamchand Kant’s son Sunish Kant committed suicide राजस्थान के सिरोही जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां पूर्व विधायक टीकमचंद कांत के बेटे सुनीष कांत (50) ने फेसबुक पर लाइव आकर जहर खा लिया। गंभीर हालत में आबू रोड हॉस्पिटल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। जहर खाने से पहले सुनीष कांत ने फेसबुक पर कहा- पूजा बहुत प्यार करता हूं तुझे, क्यों छोड़कर गई मुझे पागल। अब तो बुढ़ापा आ गया था, जिंदगी जिएंगे। बस एक घंटे का टाइम बचा है।
Former MLA Tikamchand Kant’s son Sunish Kant committed suicideजानकारी के अनुसार, भाजपा नेता रहे टीकमचंद कांत के बेटे और एक सोशल वर्कर है। बीती रात सुनीश की अस्पताल में मौत हो गई। सुनीश ने दो दिन पहले एफबी पर लाइव आकर जहर खा लिया था। उसकी मौत के बाद अब परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
जहर खाने के बाद खुद ही कार चलाकर बैंक कॉलोनी स्थित बहन के घर के बाहर पहुंचा। वहां उल्टियां होने लगी। जिस पर पर बहन और उसके परिजनों ने सुनीष कांत को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। गंभीर हालात में ट्रोमा सेंटर रेफर कर किया गया।
सुनीश के पिता टीकमचंद कांत सिरोही जिले से दबंग बीजेपी नेता थे। वे पांच बार भाजपा से एमएलए रह चुके थे। करीब पांच साल पहले उनकी अस्पताल में मौत हो गई। वे लंबी बीमारी के बाद अस्पताल भर्ती कराए गए थे। अब उनके बेटे की भी जान चली गई है। पति और पत्नी के बीच क्या विवाद चल रहा था, इस बारे में पुलिस जानकारी जुटा रही है।
रफी की 100वीं जयंती : तुम मुझे यूं भुला ना…
31 mins ago