विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी की बल्ले बल्ले, भाजपा में शामिल होंगे ये दिग्गज नेता और पूर्व मंत्री |

विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी की बल्ले बल्ले, भाजपा में शामिल होंगे ये दिग्गज नेता और पूर्व मंत्री

मिजोरम के पूर्व मंत्री बेइचुआ भाजपा में होंगे शामिल Former Mizoram minister Beikhua joins BJP

Edited By :  
Modified Date: July 8, 2023 / 04:00 PM IST
,
Published Date: July 8, 2023 2:58 pm IST

Former Mizoram minister Beikhua joins BJP आइजोल,8 जुलाई । मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) के पूर्व नेता के बेइचुआ इस साल के अंत में होने वाले मिजोरम विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होंगे। भाजपा के एक नेता ने यह जानकारी दी।

भाजपा के मीडिया संयोजक जॉनी लालथनपुइया ने शुक्रवार को ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि मिजोरम के दिग्गज नेता (बेइचुआ) ने कहा है कि वह चुनाव की तारीखों की घोषणा होने के बाद आधिकारिक रूप से भाजपा में शामिल होंगे।

बेइचुआ ने कहा कि वह भाजपा के टिकट पर दक्षिण मिजोरम की सिआहा सीट से चुनाव लड़ेंगे। बेइचुआ ने पिछले साल 13 दिसंबर को जोरामथंगा मंत्रिमंडल से इस्तीफा दिया था। बेइचुआ जोरामथंगा सरकार में समाज कल्याण, आबकारी और पशुपालन सहित कई प्रभार संभाल रहे थे। बेइचुआ ने मुख्यमंत्री द्वारा कथित तौर पर इस्तीफे के लिए कहे जाने के एक दिन बाद 13 दिसंबर को इस्तीफा दिया था।

read more: लोगों को पसंद आ रही Hyundai की ये शानदार कार, मिलते हैं दमदार फीचर्स, कीमत है मात्र 7.72 लाख

सत्तारूढ़ एमएनएफ ने बेइचुआ को ‘पार्टी विरोधी गतिविधियों’ के लिए पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से 25 जनवरी को निष्कासित कर दिया था। बेइचुआ के साथ मारा स्वायत्त जिला परिषद (एमएडीसी) के अध्यक्ष एन वैखु को भी पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया गया था।

भारत निर्वाचन आयोग सितंबर या फिर अक्टूबर के शुरू में चुनाव की तारीखों की घोषणा कर सकता है।

read more: मतपेटी लूटकर भागा युवक, हिंसा में अब तक 8 की मौत, पश्चिम बंगाल में 1 लाख से ज्यादा जवान भी नहीं संभाल पा रहे सुरक्षा व्यवस्था 

मिजोरम की 40 सदस्यीय विधानसभा में एमएनएफ के 28 निर्वाचित प्रतिनिधि हैं जबकि मुख्य विपक्षी दल जोरम पीपुल्स मूवमेंट (जेपीएम) के छह, कांग्रेस के पांच और भाजपा का एक सदस्य है।